शहीद स्मारक पर हिन्दू महासभा ने किया विरोध प्रदशZन
अखिल भारत हिन्दू महासभा, लखनऊ ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करने वाली रंगनाथ एवं सच्चर समिति की सिफारिशों को खारिज करने की मांग को लेकर आज यहां शहीद स्मारक पर धरना देकर प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापित ज्ञापन दिया। इस मौके पर लखनऊ के ग्राम गुडौरा के हिन्दू किसानों की एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिये जाने की भी उठायी गई। इस मौके प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष तिवारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत विश्व का पहला ऐसा देश है जहां पर अल्पसंख्यकवाद के नाम पर बहुसंख्यक को दबाया जाता है। रंगनाथ कमेटी में मुस्लिमों को 15 प्रतिशत आरक्षण पिछड़े वर्ग के हिन्दुओं के कोटे से देने की व्यवस्था केन्द्र सरकार करने जा रही है साथ ही सच्चर आयोग के द्वारा देष में सौ से ज्यादा जिले मुस्लिम जिला घोशित करने एवं वहां के डीएम एवं एसएसपी मुस्लिम बनाने की भी कवायद कांग्रेसनीत सरकार कर रही है। जातिवाद व धर्मवादी आरक्षण के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने एवं जन-जन तक रंगनाथ कमेटी व सच्चर आयोग की घृणित योजना का खुलासा करने का आहवान करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि मुस्लिम तुिश्टकरण की राजनीति देष में इस तरह हावी हो गई है कि सरकार किसानों की यदि भूमि अधिगृहीत करती है तो मुस्लिम किसानों को मुआवजा तुरन्त दे दिया जाता है और हिन्दू किसानों की अनदेखी जाती है ऐसा ही उदाहरण लखनऊ षहर के ग्राम गुडौरा के हिन्दू किसानों के साथ देखने को मिला है। एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा अधिगृहीत भूमि का मुआवजा मुस्लिम किसानों को तो दे दिया गया लेकिन हिन्दू किसान मुआवजे की आस लगाये बैठे है। धरने को सम्बोधित करने वालों में प्रदेष महासचिव आर0पी0 त्यागी, राज किशोर शास्त्री प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत, जिला प्रभारी राम नरेष श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, षिव पूजन आदि थे। इस धरने में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं में रोहित द्विवेदी, डा0एम0डी0 शर्मा, महादेव सिंह, रोहित भदौरिया, अनुज त्रिपाठी, कुलदीप पाण्डेय, रामदेव पाण्डे, विनय शुक्ला, राघवेन्द्र द्विवेदी, सुषील सिंह यादव, दिया वर्मा, अतुल चौहान, ललित षर्मा, अभिशेक तिवारी, रिंकू मिश्रा, चन्दर सिंह, रमेष चन्द्र आदि लोग मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com