Categorized | लखनऊ

डी 3 कमाण्डो फोर्स के ऑडीशन देश के युवाओं तक पंहुचने में सफल रहे

Posted on 10 April 2010 by admin

untitled-11आतंकवाद से सीधे सामना करने के लिए, यूटीवी बिन्दास ने युवाओं की भाषा बोलने के अपने उत्साह को पुन: विर्णत किया है - यूटीवी प्रस्तुत करता है बिन्दास डी3 कमाण्डो फोर्स: दादागिरी अगेंस्ट टैरोरिस्ट, भारत के टेलीविजन पर पहला रिएलटी शो जिसमें असली हथियार, रणकौशल और फौजी इकाइयों के अनुशासन को दिखाया जाएगा। प्रतियोगियों को अर्मी की असली शैली में ट्रेनिंग दी जाएगी, उनकी परीक्षा वास्तविक जीवन के हीरों - भूतपूर्व कमाण्डों द्वारा ली जाएगी जिसमें कैप्टन अल्र्बट लुईस, भूतपूर्व 9 पैरा कंमाडों व स्पेशल फोर्स, भारतीय सेना व कैप्टन धर्मवीर सिंह, भारतीय सेना के ऑफिसर शामिल हैं। स्टेट ऑफ दि ऑर्ट ट्रेनिंग सेंटर में उनके रहने के दौरान प्रतियोगियों को जंगल में बचे रहने की ट्रेनिंग, वॉटर लेण्डिंग, बूटकैंप िड्रल, फिटनेस तथा हथियारों की ट्रेनिंग दी जाएगी, इन सब को इस तरह से बनाया गया है कि उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

commandos-making-contestants-do-push-upsऑडीशन के लिए कई बहुत कठिन टास्कों की तैयारी के साथ, प्रतियोगियों को दिल्ली, लखनऊ व मुम्बई के ऑडीशन में अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया गया जैसे मंकी क्रॉल, रस्सी पर सीधी चढ़ाई आदि। आतंकवाद के खिलाफ इस क्रंातिकारी प्रयास की पुन: व्याख्या करते हुए, कैप्टन लुईस, कैप्टन क्षितिज शर्मा, कैप्टन धर्मवीर सिंह, शो के होस्ट विवान भटेना व जज दादा विशाल के साथ, ऑडिशन को नए स्तर पर ले जाया गया था। युवाओं के ब्राण्ड द्वारा यह अपनी तरह की पहली अपील है जो राष्ट्रा को कुछ महत्वपूर्ण करने के लिए प्ररित करता है। कठिन परीक्षा से गुजरने के बाद, 14 विजयी प्रतियोगियों को फलस्वरूप अपने जीवन में - एक नागरिक से कमाण्डो होने का बदलाव मिलेगा।

3 शहरों में हुए इन ऑडीशनों की कुल प्रतिक्रिया लगभग 6,500 रही। यह दिल्ली से लगभग 3,500 प्रतियोगियों, लखनऊ से  1,500 और मुम्बई से 1,500 प्रतियोगियों का साक्षी रहा।

contestants-made-to-carry-other-contestants-at-lucknow-auditionsऑडीशन के प्रचार के लिए एक बेहद मजबूत मार्केटिंग प्लान तथा बाहरी व प्रिंट एडर्वटािइंजिंग की मिली जुली योजना ने लोगों को ऑडीशन में बड़ी संख्या में आने में मदद की। इसमें बीटीएल गतिविधि जैसे बाइक टैगिंग, कॉलेज के बाहर बैनर, ब्राण्डेड नोट बुक के साथ डी3 ऑडीशन के पैम्फलेट का कॉलेज के बाहर वितरण, मॉल में दादागिरी के वार जोन का निमार्ण शमिल हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2025
M T W T F S S
« Sep    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in