दूबेपुर व्लाक के कानूपुर ग्राम में आज दोपहर विजली के तार की चिनगारी से दो एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
गांव के पास विजली का तार ढीला होकर लटका है। तेज हवाओं, तार स्पािर्कग से गिरी चिनगारी से खेत में खडी गेहूं की फसल जल कर नश्ट हो गई। गावं के धनपती ( विधवा ) बद्री प्रसाद व अबरार की करीब दो एकड़ जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग को बढ़ने से रोक लिया। क्षेत्र के पूर्व विधायक सफ्दर रजा खां ने इस अग्नि काण्ड का जिम्मेदार विद्युत विभाग को ठहराया है। उन्होने बताया कि तार ढीले एंव जर्जर होने से हर साल यहां की फसल आग की भेंट चढ़ जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com