Categorized | लखनऊ.

दस कांग्रेस यात्राएं आज तक लगभग 3900 किमी. का भ्रमण

Posted on 21 April 2010 by admin

कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलायी जाने वाली दस कांग्रेस यात्राएं आज तक लगभग 3900 किमी. का भ्रमण करते हुए लगभग 66विधानसभाओं में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाए और नरेगा की चौपालें करते हुए आम जन द्वारा मिल रहे व्यापक जनसमर्थन एवं उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली दस कंाग्रेस सन्देश यात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा वाराणसी की पांच एवं जौनपुर की पांच विधानसभा सहित लगभग 450किमी की यात्रा तय कर चुकी है। यात्रा कल आजमगढ़ पहुंचेगी। यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह`मुन्ना´, पूर्व राज्यपाल श्री माता प्रसाद, श्री अजय राय विधायक, श्री विजय शंकर पाण्डेय, श्री प्रजानाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। सन्तकबीर नगर से चलने वाली यात्रा विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में आज सिद्धार्थनगर से शुरू हुई, उसकाबाजार, लोटनबाजार, बढ़पुर में जनसभा हुई। यात्रा लगभग 6विधानसभाओं सहित लगभग 300किमी. की यात्रा तय कर चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से श्री राम जियावन पूर्व विधायक, श्री धनंजय दूबे पूर्व छात्रनेता, श्री अशोक दुबे छात्रनेता, जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी, श्री राधेश्याम यादव मौजूद रहे। झांसी से पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज ललितपुर जिले का भ्रमण कर 5 विधानसभाओं सहित 500किमी की यात्रा तय कर चुकी है। मुख्य रूप से श्री मुकुट सिंह के द्वारा आयोजित नरेगा की एक महापंचायत हुई। मुख्य रूप से श्री भानुसहाय, श्री राजीव शर्मा, श्रीमती जमुना झा, श्री राजीव अग्रवाल शामिल रहे। इसी प्रकार सोनभद्र से श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज तक अपने पहले जिले की पांचों विधानसभाओं में लगभग 250किमी की दूरी तय कर मिर्जापुर पहुंच चुकी है। बुलन्दशहर से विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कारगिल शहीद कंशी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए खुर्जा, नंगलासेखू, रोहिन्दा, दसेहरा में भ्रमण कर रही है। लगभग तीन विधानसभाओं का भ्रमण कर लगभग 500किमी चल चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री श्योपाल सिंह, पूर्व एमएलसी श्री राजेन्द्र सोलंकी, श्री देवीदयाल तथा पहले ही दिन से यात्रा में चलने वाले डा. अनिता राजपूत एवं ए.एस.राजपूत प्रमुख हैं। गोरखपुर से श्री भोला पाण्डेय के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज लगभग दो जिला गोरखपुर और महराजगंज की 14विधानसभाओं में भ्रमण करते हुए लगभग 850किमी. की यात्रा तय कर कल कुशीनगर पहुंचेंगी। सुलतानपुर से चली यात्रा आज विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान के नेतृत्व में सुलतानपुर जनपद पारकर बछरावां(रायबरेली) पहुंची। यह यात्रा 13विधानसभाओं का भ्रमण कर लगभग 450किमी की दूर तय कर चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से विधायक श्री शिवगणेश लोधी एवं श्री अशोक सिंह, श्री राजा राम त्यागी, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री रमेश शुक्ला निदेशक ग्रामीण बैंक मौजूद रहे।  सहारनपुर से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज तक लगभग तीन विधानसभाओं में लगभग 250किमी की दूरी तय कर चुकी है। यह यात्रा आज शेखपुरकदीन से शुरू होकर कपासी में पूर्व सांसद ईशम सिंह द्वारा आयोजित बड़ी जनसभा के पश्चात आगे बढ़ रही है। यात्रा में पूर्व विधायक श्री चमनलाल, पूर्व एमएलसी श्री गजे सिंह, डा0 सुशील चौधरी, श्री धर्मसिंह मौर्य, जिलाध्यक्ष श्री मेहरबान आलम, श्री शशि वालिया, श्री आलोक तनेजा, अभय चौधरी, सुलतानराना प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बिजनौर से चलने वाली यात्रा आज विधायक श्री संजय कपूर के नेतृत्व में अपने पहले जिले बिजनौर में लगभग 300किमी चलकर पांच विधानसभाओं में भ्रमण कर रही है। शुरू हुई, यात्रा का जगह-जगह कई स्थानों पर जबर्दस्त स्वागत किया गया। इसी प्रकार जनपद सीतापुर से कल शुरू हुई यात्रा राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में आज तरैंया से शुरू होकर महमूदाबाद विधानसभा पहुंच चुकी है। लगभग 125किमी चल एक विधानसभा पूर्ण व दूसरे विधानसभा का भ्रमण कर रही है। कल सिधौली विधानसभा का भ्रमण एवं एक जनसभा बिसवां में यह यात्रा कर चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मन्त्री डा. अम्मार रिजवी, पूर्व मन्त्री श्री रामकिशन, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, जिलाध्यक्ष महेश मेहरेात्रा, शहर अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा एवं सुश्री अनुसुइया शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन श्री अजय भार्गव एवं महिला कांग्रेस की नेता श्रीमती शमीना शफीक शामिल रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in