Archive | March, 2018

भाजपा सरकार ने प्रदेश में बनाया सकारात्मक वातावरण- डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 08 March 2018 by admin

लखनऊ 08 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी ‘भाजपा सरकार’ के जन हितैषी कार्यों ने प्रदेश में एक सकारात्मक वातावरण का सृजन किया है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार इस दिशा में आगे काम रही है। 7 मार्च को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया कि वे जनता के सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर किसी प्रकार की छूट नहीं देंगे। जिलों में जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए लगने वाले समाधान दिवस में स्वयं उपस्थित होने की घोषणा करके मुख्यमंत्री जी ने अपनी सरकार की जनहितैषी कार्यों से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की छवि ही प्रस्तुत की है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने प्रभार वाले जिलों में कैंप करने के आदेश भी दिए है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सुशासन से प्रदेश लगातार उन्नति के रास्ते पर अग्रसर है। इसीलिए प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने यहां पर निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। प्रदेश में रोजगार का महौल बना है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होने से कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब यूपी देश के सभी प्रदेशों को काफी पीछे छोड़ देश के सबसे विकसित प्रदेश के रूप में सामने होगा।

Comments (0)

मुख्य सचिव ने सी0एम0 हेल्पलाइन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को काॅल सेन्टर के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज कराने वाले आम नागरिकों से बेहतर व्यवहार करने के दिये निर्देश

Posted on 08 March 2018 by admin

कार्यरत कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन मात्र शासकीय कर्मी के रूप में
न कर और अधिक मेहनत से करें दायित्वों का निर्वहन: राजीव कुमार

विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु
स्टैन्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर्स तैयार कराया जाये: मुख्य सचिव

लखनऊ: 08 मार्च, 2018img_4355

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने काॅल सेन्टर पर कार्यरत काॅल सेन्टर एक्ज़ीक्यूटिव्ज़ के प्रशिक्षण पर विशेष बल देते हुए विभागों से उपस्थित अधिकारियों को उनके विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु स्टेन्डर्ड आॅपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) तैयार कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय द्वारा काॅल सेन्टर स्थल का भ्रमण करते हुए यहाॅ पर कार्य कर रहे काॅल सेन्टर एक्ज़ीक्यूटिव्ज़ से फीडबैक प्राप्त किया गया तथा उन्हें इस महत्वपूर्ण योजना के लिए एक उच्च कोटि का स्तर बनाये रखने का भी सुझाव दिया। उन्होंने काॅल सेन्टर में कार्यरत कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उन्हें अपने दायित्वों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के समाधान कराने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसको वे अपने दायित्वों के बेहतर निर्वहन से सम्पादित कराकर प्रदेश सरकार की छवि बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यरत कर्मी अपनी ड्यूटी को मात्र शासकीय ड्यूटी न समझकर कार्य न कर और अधिक मेहनत से जन समस्याओं के समाधान में और अधिक सक्रियता एवं आम नागरिकों से काॅल रिसीव करने के समय बेहतर व्यवहार प्रदर्शित कर वार्ता करें।
मुख्य सचिव आज यहां साइबर टाॅवर, छठा तल, विभूति खण्ड, गोमती नगर में सी.एम. हेल्पलाइन का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से सम्बन्धित शिकायतें अधिक संख्या में प्राप्त हो रही हैं उनका पृथक-पृथक प्रस्तुतीकरण तैयार कराकर विभागवार बैठक की जायें जिससे आ रही कठिनाइयों के निस्तारण हेतु उन विभागों के स्तर से कार्यवाही कराने में शीघ्रता लायी जा सके। इसके अतिरिक्त काॅल सेन्टर एक्ज़ीक्यूटिव्ज़ की काॅल सेन्टर के संचालन में उपयुक्तता के आंकलन हेतु थर्ड पार्टी रेटिंग का एक सिस्टम तैयार कराने के भी निर्देश दिये गये।f426b714-a204-4a70-83fb-4285e708018d
अपर मुख्य सचिव, आई.टी. द्वारा योजना की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए बताया गया कि वर्तमान सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में निर्धारित संकल्प के अनुसार मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन के लिए 500 सीटों का काॅल सेन्टर निजी क्षेत्र के सहयोग से यूपीडेस्को के पर्यवेक्षण में स्थापित कराया गया है जिसकी 1000 सीटों तक बढ़ाये जाने की क्षमता है। राज्य में पूर्व से संचालित इन्टीग्रेटेड ग्रीवेन्स रिड्रेसल सिस्टम (आईजीआरएस) इस हेल्पलाइन के लिए बैकबोन के रूप में कार्य कर रहा है।img_4350
यह भी अवगत कराया गया कि मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन के उदघाट्न से पूर्व स्थापित सिस्टम की टेस्टिंग हेतु काॅल सेन्टर के आवंटित टोल-फ्री नम्बर 1076 पर आमजन द्वारा काॅल कर अपनी शिकायतें आदि दर्ज़ कराया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है। इस सिस्टम में प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस में दर्ज़/फीड कर सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्धारित किये गयेे प्रथम स्तरीय (एल-1) अधिकारियों को निस्तारण हेतु अग्रसारित किया जा रहा है।img_1939

Comments (0)

राज्य सरकार प्रदेश के त्वरित विकास के लिए निर्णय लेते हुए तेजी से कार्य कर रही है: मुख्यमंत्री

Posted on 07 March 2018 by admin

प्रदेश सरकार ने जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों
को लागू किया है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है
press-23
राज्य सरकार के अथक प्रयासों के चलते पिछले
लगभग 01 वर्ष में प्रदेश में सकारात्मक माहौल बना है

विभिन्न जनपदों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,
सचिव गण अपने-अपने जनपदों का विस्तृत दौरा करें

जनता से सीधा संवाद भी स्थापित किया जाए

प्रभारी अधिकारी तहसील और ब्लाॅक मुख्यालय का भी दौरा करें

विकास कार्यों का अवलोकन और भौतिक सत्यापन भी करें

जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक/पुलिस निरीक्षक समय से
अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं
का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें

आग लगने से प्रभावित लोगों को 12 घण्टे
के अंदर राहत और मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाए

जिला स्तर पर उद्योग बन्धु की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने विभागीय तथ्यों/प्रगति की समीक्षा की

लखनऊ: 07 मार्च, 2018

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के त्वरित विकास के लिए निर्णय लेते हुए तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को लागू किया है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। पिछले 11 महीनों के दौरान वर्तमान सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां शास्त्री भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में विभागीय लक्ष्यों/प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जो अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव गण विभिन्न जनपदों के प्रभारी हैं, वे अपने-अपने जनपदों का विस्तृत दौरा करें। साथ ही, वे सम्पूर्ण समाधान दिवस/थाना समाधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर पहुंच कर उनमें भाग लेते हुए जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा, वे जनता से सीधा संवाद भी स्थापित करें। उनकी समस्याओं को सुन कर, उनका समाधान करवाएं। उन्होंने 108 एवं 102 एम्बुलेन्स सेवाओं की गुणवत्ता परखने के साथ-साथ उनकी लोकेशन जांचने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन वरिष्ठ अधिकारियों को तहसील और ब्लाॅक मुख्यालय का भी दौरा करना चाहिए। जनपदों के प्रभारी अधिकारीगण किसी क्षेत्र विशेष में कराए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन और भौतिक सत्यापन भी स्वयं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेंगे। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक/पुलिस निरीक्षक समय से अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर अपने दायित्वों और कार्यों का निर्वाह करें। फाइलों का निस्तारण कार्यालय में ही समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
योगी जी ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान गांवों में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं, जिसमें किसानों की फसलें और झोपड़ियां इत्यादि प्रभावित होती हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पहले से ही आवश्यक कदम उठाए जाएं और यदि ऐसी कोई घटना घटित हो तो उससे प्रभावित लोगों को 12 घण्टे के अंदर राहत और मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने फायर टेण्डर्स को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। press-32
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रांसफार्मर खराब होने की दशा में उन्हें समयबद्ध ढंग से बदलने की नीति बनायी है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को 24 घण्टे में, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घण्टे में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने की रणनीति बना ली जाए ताकि लोगों को कोई तकलीफ न हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन योजनाओं के तहत केन्द्र से सहायता प्राप्त की जानी है, उनके विभागों के उच्चाधिकारी केन्द्रीय मंत्रालयों से लगातार सम्पर्क कर केन्द्रांश की राशि शीघ्र प्राप्त करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले का ‘फाॅलोअप’ बहुत आवश्यक है। अतः वरिष्ठ अधिकारीगण केन्द्रीय मंत्रालयों से लगातार सम्पर्क बनाए रखें ताकि कार्य शीघ्र सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को लागू करने के लिए टेक्निकल और फाइनेन्शियल बिड एक साथ ली जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विभिन्न प्रकार की पेंशनों और छात्रवृत्तियों के चयन/वितरण में और पारदर्शिता लायी जाए। लाभार्थियों को इनका लाभ समय से व धनराशि का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में पहुंचाया जाए। उन्होंने जिला स्तर पर उद्योग बन्धु की नियमित बैठक आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह के कार्य में और तेजी लायी जाए।
योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के चलते प्रदेश में सकारात्मक माहौल बना है। राज्य सरकार गांव, गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, महिला, नौजवान आदि सभी वर्गों और समुदायों के प्रति समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वाह कर रही है। राज्य सरकार प्रदेशवासियों का जीवन स्तर सुधारने के प्रति कटिबद्ध है। साथ ही, सभी प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देने के लिए भी राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।

Comments (0)

मायावती दलितों को भूलकर माया के चक्कर में पडी़ रही-डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 07 March 2018 by admin

सपा के पापों का जबाव इलाहाबाद व फूलपुर के चुनावों में युवा देगा।

फूलपुर/लखनऊ 07 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा0 महेंद्र नाथ पांडेय ने इलाहाबाद भाजपा मीडिया संेटर पर इलाहाबाद के छात्रों एवं छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संवाद किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि जिन दलितों ने मायावती जी को कई बार मुख्यमंत्री बनाया, वह उन्हें ही भूल कर माया के चक्कर में पड़ी रही। माया के फेर ने ही मायावती के दिन फेर दिए। त्रिपुरा का वांमपथी किला दो-तिहाई बहुमत से ढहा दिया गया।
डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है और देश के राजनीति की दिशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले लोग आज किसी न किसी पद पर गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन पदों को सुशोभित कर रहे हैं। छात्र जीवन के संघर्ष से आगे का मार्ग और वैचारिक दर्शन से राजनीति की दिशा तय होती है। आप विचारों से अपने को सशक्त बनाए, जिससे राजनीति करने वालों को दिशा प्रदान कर सकें।
इलाहाबाद को स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख स्थान, क्रांतिकारियों की जननी राष्ट्रीय राजनीति को अनेक प्रतिभाएं देने वाला शहर बताया। उन्होंने आगे कहा कि आप इलाहाबाद में शिक्षा ग्रहण करने आए हैं, अपने को गौरवान्वित महसूस कीजिए, शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति भी अपना चिंतन करिए। पूर्वोत्तर में सरकार बनने पर बेचैन कांग्रेस और विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकने का सुझाव दिया और कहा कि हमें जनादेश प्राप्त हुआ है। कांग्रेस तो संवैधानिक अधिकार का दुरुपयोग कर धारा 356 लगाकर ज्यादातर प्रदेशों में अपनी चैधराहट करती थी। त्रिपुरा का वामपंथी किला दो तिहाई बहुमत से ढहा दिया गया।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि मायावती जिन दलितों के दम पर उत्तर प्रदेश की कई बार मुख्यमंत्री बनी, वह उन्हें भूल कर माया के चक्कर में ही पड़ी रही। उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें माया से प्रेम होता है वह विकास नहीं कर सकते। देश का विकास मोदी और प्रदेश का विकास योगी जी जैसे लोग करते हैं, उनके पास कोई संपत्ति नहीं होती। लूट-खसोट वाले लोग जिनके पास आलीशान बंगले होते हैं वह देश के उन्नयन के विषय में कदापि नहीं सोचा करते, मोदी जी और योगी जी देश के विकास और प्रगति का चिंतन करते हैं।
डा0 पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी सरकारों को लोक कल्याण एवं गरीबों की सरकार बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के बीच रहकर कार्य करने वालों को ही चुनाव में प्रत्याशी बनाती है। उन्होंने मोदी जी और योगी जी के विकास रथ की भी चर्चा की। उन्होंने कहा हम लोग भारतीय संस्कृति के पोषक हैं और योगी आदित्यनाथ जी स्वयं जीती जागती भारतीय संस्कृति के संवाहक हैं। सपा के पाप का जवाब इलाहाबाद और गोरखपुर के उपचुनाव में युवा देगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश को संभावनाओं का प्रदेश बताते हुए कहा कि रोजगारों के लिए प्रदेश के युवा को अन्य किसी प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा, उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को राष्ट्रवादी संगठन बताया।
मंच पर उपस्थित विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक भूपेश चैबे, विधायक डॉक्टर अजय भारती, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला एवं इलाहाबाद महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम

Posted on 07 March 2018 by admin

लखनऊ 07 मार्च 2018, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सोरांव, फूलपुर एवं शहर उत्तरी विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 08 मार्च को सुबह 11 बजे पं0 जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज, जलालपुर के पास ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री योगी दोपहर 01 बजे छत्रपति शिवाजी डिग्री काॅलेज ग्राउण्ड सहसों तथा दोपहर 03 बजे तुलसीमंच लेबर चैराहा अल्लापुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सायं 07 बजे जुबली इण्टर कालेज, गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

————————————————————————-

लखनऊ 07 मार्च 2018, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा0 कलराज मिश्र, कैबिनेट मंत्री मा0 सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री मा0 दारा सिंह चैहान, कैबिनेट मंत्री मा0 रमापति शास्त्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल आदि 08 मार्च को गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

————————————————————————-

लखनऊ 07 मार्च 2018, उपमुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री मा0 नंद गोपाल नंदी, मा0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा0 स्वतंत्र देव सिंह, मा0 नीलकंठ तिवारी, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ‘नंदी’, प्रदेश उपाध्यक्ष मा0 लक्ष्मण आचार्य, प्रदेश महामंत्री मा0 गोविन्द नारायण शुक्ला 8 मार्च को फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Comments (0)

बी.एस.पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 07.03.2018

Posted on 07 March 2018 by admin

(1) देश के पूर्वोत्तर के राज्यों खासकर त्रिपुरा में नई सरकार बनने के बाद राजनीतिक हिंसा, नफरत व विघटन का जो नया ताण्डव शुरू किया गया है उसकी जबर्दस्त निन्दा व तीखी आलोचना।
(2) त्रिपुरा राज्य में सरकार के बनते ही माक्र्सवादी नेताओं पर हमले, उनके कार्यालयों में तोड़फोड़ तथा सार्वजनिक स्थलों में स्थापित लेनिन की मूर्तियों का सुनियोजित तौर पर विध्वंस करने के प्रतिशोध में बंगाल में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षति पहुँचाने के साथ-साथ तामिलनाडू राज्य में आत्म-सम्मान मूवमेन्ट के नेता श्री रामास्वामी नायकर पेरियार की भी मूर्ति के खण्डित किये जाने के मामले में बीजेपी व केन्द्र सरकार की खोखली बयानबाजी की कड़ी निन्दा।
(3) प. बंगाल की तृणमूल सरकार श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मामले मेे तत्काल कानूनी कार्रवाई कर सकती है तो अन्य राज्यों की सरकारें भी त्वरित कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं सुनिश्चित कर सकती है?
(3) बीजेपी एण्ड कम्पनी को अपने लोगों पर नियंत्रण स्थापित करने के साथ -साथ इनकी केन्द्र सरकार को भी सभी राज्य सरकारों को सख्त निर्देंश देना चाहिये कि वे इस प्रकार की नफरत व हिंसा की आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिये कानून का सख्ती से अनुपालन कराये ंना कि उन उपद्रवियों को खुला छोड़ दे।
(4) केन्द्र व बीजेपी की राज्य सरकारों से लोगों के जान-माल व मज़हब आदि के सुरक्षा की संवैधानिक गारण्टी को शत-प्रतिशत सुरक्षित रखने की माँग। देश चाहता है कि कम से कम अब सत्ता में आ जाने के बाद बीजेपी व आर.एस.एस. को राजनीतिक हिंसा व विध्वंस को अपना हथियार बनाने से बाज आना चाहिये: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी।

लखनऊ, 07 मार्च, 2018: पूर्वोत्तर के राज्यों में नई सरकार बनाने के बाद राजनीतिक हिंसा, नफरत व विघटन का जो नया ताण्डव शुरू किया गया है उसकी जबर्दस्त निन्दा व तीखी आलोचना करते हुये बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने कहा कि इस प्रकार की घृणित हिंसावादी राजनीति का ही परिणाम है कि देश में आज हर तरफ तनाव व अशांन्ति व्याप्त है और अव्यवस्था छायी हुई है। लोग अश्संकित व अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
त्रिपुरा राज्य में नई बीजेपी सरकार के बनते ही वहाँ माक्र्सवादी नेताओं पर हमले, उनके कार्यालयों में तोड़फोड़ तथा सार्वजनिक स्थलों में स्थापित लेनिन की मूर्तियों का सुनियोजित तौर पर विध्वंस करने के साथ-साथ तामिलनाडू राज्य में आत्म-सम्मान मूवमेन्ट के नेता श्री रामास्वामी नायकर पेरियार की मूर्ति को खण्डित करना आदि यह साबित करता है कि देश में नफरत, हिंसा व विघटन की राजनीति अब हर तरफ सर चढ़कर बोलने लगी है, क्योंकि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को अब कानून का खौफ बिल्कुल भी नहीं रहा है।
केन्द्र व बीजेपी की राज्य सरकारों से लोगों के जान-माल व मजहब के सुरक्षा की संवैधानिक गारण्टी को शत-प्रतिशत सुरक्षित रखना सुनिश्चित करने की माँग करते हुये उन्होंने कहा कि कम से कम अब सत्ता में आ जाने के बाद राजनीतिक हिंसा व विध्वंस को अपना हथियार बनाने से उन्हें बाज आना चाहिये क्योंकि इसका काफी ज्यादा दुष्परिणाम बीजेपी व आर.एस.एस. एण्ड कम्पनी को भी आगे भुगतना पड़ सकता है जिसको सहने की शक्ति उनमें नहीं है।
हालाँकि पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को अपमानित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये छह लोगों को फौरन ही गिरफ्तार कर लिया है, परन्तु इस सम्बंध में बीजेपी के नेतागण हमेशा की तरह अनर्गल बयानबाजी करने में ही लगे हैं जबकि इनकी सरकार व इनके मंत्री आदि केवल खोखली बयानबाजी की नौटंकी ही कर रहे हंै जबकि असामाजिक तत्वों ने पूरे संगठित व सुनियोजित तौर पर हिंसा व मूर्तियों को खण्डित करने का अपराध किया है।
साथ ही आज हर तरफ से यह मांग उठ रही है कि बीजेपी को अपने लोगों पर हर प्रकार से नियंत्रण स्थापित करने के साथ-साथ इनकी केन्द्र सरकार को भी चाहिये कि वह सभी राज्य सरकारों को सख़्त निर्देंश दे कि इस प्रकार की नफरत व हिंसा की आग को रोकने में कानून का सख्ती से अनुपालन कराये ंना कि उन उपद्रवियों को ख्ुाला छोड़ दे। साथ ही हर स्तर पर कानून को अपना काम करने की आजादी होनी चाहिये, यह बी.एस.पी. की माँग है।

जारीकर्ता:
बी.एस.पी. राज्य कार्यालय उ.प्र.
12 माल ऐवेन्यू, लखनऊ

Comments (0)

मैं हिंदू हूं, इसका मुझे गर्व-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Posted on 06 March 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर मंगलवार (06 मार्च) को सदन में कहा, राज्यपाल के अभिभाषण पर जिस तरह का बर्ताव किया गया, वह लोकतंत्र को मजबूती प्रदान नहीं करता। इस तरह का बर्ताव उन दलों के चरित्र को साबित करता है।उन्होंने साफ-साफ लफ्जों में कह दिया कि देश को तोडऩे वालों को हम तोड़ के रख देंगे।5a9e6d85-4b54-4b7c-8da2-2dad0af72573

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर एक परिवार के विकास और समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा यह लोग प्रदेश में अपनी ‘तोड़क नीति’अपने तक ही सिमित रखें।
रामगोविंद चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जब बोल रहे थे तो मुझे लगा कि ऐसा व्यवहार कर रहे कि कहीं फिर बेहोश ना हो जाए एक झूठ सौ बार बोलने से सत्य नहीं हो जाता। जबरन लोकतंत्र चलाने की कोशिश नहीं की जा सकती।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘बीते एक साल से हमारी सरकार प्रदेश में है। इस दरमियान उत्तर प्रदेश को लेकर लोगों धारणा बदली है। पर नेता प्रतिपक्ष की प्रवृति अच्छे को अच्छा नहीं कहने की है। विपक्ष का यह रवैया नहीं बदल रहा है।’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, अगर सपा-बसपा ने प्रदेश में कोई काम किया होता तो आज उधर नहीं बैठे होते। इन्होंने प्रदेश को दंगों, जाति, धर्म में बांटने का काम किया विकास का नहीं। उन्होंने कहा, अगर सद्बुद्धि नहीं आई तो आज जिस हाल में हैं आगे भी उसी हाल में रहेंगे। हमारी सरकार की नीति के केंद्र में जाति-व्यक्ति-धर्म और परिवार नहीं है, बल्कि गांव-मजदूर-किसान और 22 करोड़ जनता है। योगी बोले, आपकी नीतियों की वजह से ही आज आपके पीछे की बेंच खाली है।

हमने प्रदेश में पहली बार ‘यूपी दिवस’ मनाया
उन्होंने कहा, हमने प्रदेश के इतिहास में पहली बार ‘यूपी दिवस’ मनाया गया। हमारी सरकार ने इस दौरान ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की योजना लायी। सीएम योगी ने कहा, विपक्ष को एक परिवार के विकास से मतलब था। भ्रष्टाचार से फुर्सत ही नहीं थी, तो विकास के बारे में सोचते क्या।

सीएम ने लोकसभा उपचुनाव में बसपा-सपा के समर्थन पर भी चुटकी लेते हुए कहा, यह संभावना तो पहले से ही थी।उन्होंने कहा, अब दोनों मिलकर बहुजन समाजवादी पार्टी हो गए।

हम बोलते हैं तो सुनना पड़ेगा
उन्होंने कहा, सपा अगर अपनी विध्वंसक सोच नहीं बदली तो हम बदल देंगे। उनके इतना कहते ही रामगोविंद चौधरी सीएम से भिड गए। इस पर सीएम ने कहा, ‘हम बोलते हैं तो सुनना पड़ेगा।’

एक साल में उतना किया जितना..
सीएम ने वर्ष 2016-17 का उल्लेख करते हुए कहा, तब सपा की सरकार थी और इन्होने एक को भी मकान नहीं दिया था और आज गरीबों के हितैषी होने की बात करते हैं। हमने एक साल में उतना किया जितना 5 सालों में नहीं हुआ था।आज इस गठबंधन से सबसे ज्यादा दुखी लोहिया जी होंगे।

सीएम ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट पर भी अपनी बात रखी। कहा, इस समिट के जरिए 4.67 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

यूपी को क्या बनना चाहिए था आपने क्या बना दिया
आदित्यनाथ ने कहा, मैं ईद नहीं मनाता हूं, लेकिन शांतिपूर्वक ईद मनाने पर सरकार सहयोग देगी। उन्होंने कहा मुझे हिन्दू होने पर गर्व है। हम जो अंदर हैं वही बाहर हैं। हमने हिन्दू परंपरा को टूरिज्म से जोड़ा। उन्होंने कहा, आप ताजमहल को अपना पेटेंट मानते थे। बीते 15 सालों में आपलोगों ने कुछ नहीं किया। विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, बीते 15 सालों में आपने यूपी की सभी संभावनाओं को ख़त्म कर दिया। यूपी को क्या बनना चाहिए था आपने क्या बना दिया। देखिए 11 महीने में हमने क्या किया।

योगी ने कहा, जब हम आए थे तो गन्ना किसानों का 25 हजार करोड़ रुपए बकाया था। चीनी मीलें बंद हो रही थी। लेकिन अब प्रदेश में मीलें खुल रही हैं। अब मीलों की संख्या 116 से 119 तक पहुंची है।

Comments (0)

प्रदेश में वृहद स्तर पर उद्यमों की स्थापना हो और भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिले इसके लिए सरकार गम्भीर

Posted on 06 March 2018 by admin

एम.एस.एम.ई. सेक्टर में उद्यम स्थापना हेतु 23324 करोड़ रुपये के
695 एमओयू हस्ताक्षरित
-श्री सत्यदेव पचैरी, मंत्री एम.एस.एम.ई.

लखनऊ 06 मार्च , 2018

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर उद्यमों की स्थापना हो और भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए राज्य सरकार पूरी तहर गम्भीर है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2017 को लागू करके सरकार ने इस क्षेत्र के समुचित विकास हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके परिणाम भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित होने लगे हैं। राज्य में उद्यम स्थापना हेतु उद्यमी एवं निवेशक काफी उत्साहित है। एम.एस.एम.ई. सेक्टर में उद्यम स्थापना हेतु 23324 करोड़ रुपये के 695 एमओयू भी हस्ताक्षरित किये जा चुके हैं।
श्री पचैरी ने कहा कि अभी तक एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में सरकार एवं उद्यमियों के मध्य जितने भी एम.ओ.यू हस्ताक्षरित हुए हैं, उनको धरातल पर उतारने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना के तहत कार्य किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी लगातार निवेशकों से सम्पर्क में हैं और उन्हें जल्द से जल्द उद्यम स्थापना हेतु प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण का सृजन हुआ है। उद्यमियों की सुविधा के लिए आनलाइन एकल मेज व्यवस्था की गई है। उद्यमी अब घर बैठे निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
एम.एस.एम.ई. मंत्री ने कहा कि जनपदों में पारम्परिक शिल्पों एवं लघु उद्यमों के संरक्षण प्रदान करने तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद’’ योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद के विशिष्ट उत्पादों के लिए मार्केटिंग, तकनीकी उन्नयन, कौशल एवं उद्यमिता प्रशिक्षण तथा आसान ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अवश्य ही, इस योजना से छोटे कारीगरों, शिल्पियों एवं उद्यमियों के आय में वृद्धि होगी और उनके उत्पाद देश-दुनियां में विख्यात होंगे।

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छ शक्ति सम्मेलन का आयोजन- आकाश दीप

Posted on 06 March 2018 by admin

लखनऊ: 06 मार्च, 2018

आगामी 08 मार्च, 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत स्वच्छ शक्ति सम्मेलन का आयोजन मा0 काशीराम स्मृति उपवन, आशियाना बंगला बाजार, लखनऊ में किया जाना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ होंगे। इसमें सुश्री उमा भारती, मंत्री पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार, पंचायतीराज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चैधरी व अन्य गणमान्य अतिथियों के सम्मिलित होने की सम्भावना है। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज उ0प्र0 शासन चंचल कुमार तिवारी द्वारा 07 मार्च, 2018 को पंचायतीराज निदेशालय, लोहिया भवन, अलीगंज लखनऊ में अपराह्न 01ः00 बजे प्रेसवार्ता की जायेगी।
यह जानकारी मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आकाश दीप ने आज यहां दी। श्री दीप ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियाँ समयानुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

Comments (0)

विलुप्त नदियों को पुनर्जीवी करने के लिए चलाया जायेगा जन अभियान

Posted on 06 March 2018 by admin

विलुप्त नदियों को निर्मल एवं अविरल बनाया जायेगा
10 मार्च को जनपद पीलीभीत शुरू किया जायेगा जन जागरण अभियान
-धर्मपाल सिंह
लखनऊ 06 मार्च, 2018

योगी सरकार विलुप्त नदियों को पुनर्जीवित करने हेतु क्या प्रयास कर रही है। योगी सरकार ने प्रदेष में विलुप्त हो रही पवित्र नदियों के संरक्षण, संर्वधन एवं अनुरक्षण कार्यक्रम को विषाल जन सहभागिता के आधार पर प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत अपनी पहचान खो चुुकी नदियों को जन सहभागिता से पुनर्जीवित किया जायेगा।
ये विचार श्री धर्मपाल सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि पुरातन नदियों को सदानीरा बनाने के लिए चरणबद्व कार्य योजना तैयार की गई है। इसके अन्र्तगत प्रथम चरण में पीलीभीत/लखनऊ की गोमती, अयोध्या की पौराणिक तमसा नदी, प्रतापगढ़ की सई, वाराणसी की वरूणा, बरेली की अरिल तथा बदायूं की सोत नदियों को अविरल और निर्मल बनाने के लिए जन-जन के सहयोग से विषाल जन आन्दोलन मा0 मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्षन में चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के जन जागरण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। आदिगंगा के नाम से विख्यात पावन गोमती नदी की उद्गम स्थल जनपद पीलीभीत में 10 मार्च, 2018 षनिवार को एक विषाल जन जागरण कार्यक्रम पीलीभीत के गांधी प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूज्यनीय साधू संतो के अलावा सांसद, विधायक गण सहित सभी अन्य जन प्रतिनिधियों (अध्यक्ष जिलापंचायत, ब्लाकप्रमुख, उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु, सदस्य बी0डी0सी0, ग्रामप्रधान आदि) स्वैच्छिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, सुप्रसिद्व उद्यमियों, सहित्यकारों, प्रबुद्व पत्रकारों की सहभागिता आमंत्रित की गई है। इसी समारोह में जल पुरूश की उपाधि से विभूशित श्री राजेन्द्र सिंह जी को भी सादर आमंत्रित किया गया है। सिचाई मंत्री ने बताया कि 10 मार्च को ही अरिल नदी के पुनर्जीवीकरण के संबंध में एक विषाल बैठक बरेली कालेज आडोटोरियम में आयोजित की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि जन जागरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य मंत्री जी की प्रषंसनीय पहल से ही किया गया है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in