Posted on 27 February 2018 by admin
प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध
लखनऊ 27 फरवरी, 2018
प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, किसानों के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उ0प्र0 कोपरेटिव बैंक लि0 के सभी अधिकारी/कर्मचारी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते हुए किसानों की हर सम्भव मदद करना सुनिश्चित करे। किसानों से अच्छा व्यवहार भी किया जाये इसका भी ध्यान रखा जाये।
यह बातें सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने आज यहां उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 मुख्यालय में उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाये देने हेतु मोबाइल ऐप ‘‘एम-पासबुक’’ का शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि. की समस्त शाखायें पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत हैं तथा कोर बैंकिंग के अन्तर्गत संचालित हैं। बैंक के ग्राहकों को आरटीजीएस, एनईएफटी, एटीएम, डी.बी.टी.एल., एस.एम.एस. एलर्ट व च्वे.म.बवउ आदि की सुविधायें पूर्व से ही उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा मोबाइल ऐप ‘‘एम-पासबुक’’ के माध्यम से अपने खातों का विवरण मोबाइल पर भी देखा जा सकता है तथा उसका प्रिन्ट भी प्राप्त किया जा सकता है। इस मोबाइल ऐप में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए ग्राहक अपने बैंक के सभी खातों के लेन-देन का विवरण तत्काल एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है।
श्री वर्मा ने यह भी कहा कि बैंक अपने सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति भी प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में वन्यजीवों को अंगीकृत करना तथा बाढ़ पीढ़ितों को सहायता दिये जाने हेतु भी इस वर्ष अंशदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान हेतु प्रदेश की चीनी मिलों के वित्तपोषण का कार्य भी बैंक द्वारा किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बैंक द्वारा जनमानस को सस्ती दरों पर ऋण की सुविधा उपलब्ध हो, उसके लिए ऋण विविधीकरण योजनान्तर्गत व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण एवं आवासीय ऋणों की दरों में काफी कमी भी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजनान्तर्गत वर्षों पुराने निष्प्रयोज्य लगभग 82 टन अभिलेखों का निस्तारण बैंक द्वारा कराया जा चुका है तथा शाखाओं में निस्तारण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त बैंक की 11 शाखाओं में निष्प्रयोज्य मृत स्कन्ध का भी निस्तारण कराया जा चुका है।
सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी फसली ऋण मोचन योजना 2017 के अन्तर्गत सहकारी बैंकों के 106516 किसानों के नाॅन एनपीए के अन्तर्गत 277.89 करोड़ का ऋण राज्य सरकार द्वारा माफ कर दिया गया है तथा एनपीए ऋणों के अन्तर्गत 328288 लाभार्थियों को 285.42 लाख के ऋण माफ करने का कार्य अन्तिम चरण में है। सहकारिता मंत्री ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे पूरी लगन, निष्ठा एवं मेहनत के साथ कार्य करें तथा सहकारिता को प्रदेश के कोने-कोने में सफल बनायें।
इस अवसर पर आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, उ0प्र0 श्री एन.के. सिंह ने कहा कि प्रदेश के सहकारी आन्दोलन में उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि. की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है, लगभग 2.25 लाख खातों में 6000 करोड़ की जमा राशियाँ बैंक के पास हैं। प्रदेश में कृषकों हेतु वर्ष 2017-18 में 8350 करोड़ के फसली ऋण वितरित किये जाने के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। प्रदेश में जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से 7479 प्रारम्भिक कृषि ऋण समितियों के सदस्यों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री रविकान्त सिंह, अपर आयुक्त निबन्धक सहकारिता श्री ए.के. सिंह, व श्री राम प्रकाश, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम लि0 श्री अलोक सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
Posted on 27 February 2018 by admin
लखनऊ 27 फरवरी , 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 17 जनपदों में नवनिर्मित ट्राॅमा सेन्टरों की स्थापना एवं उनके संचालन हेतु 5,33,60,262 रूपये की धनराशि जारी करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से ट्राॅमा सेन्टरों में विभिन्न प्रकार के उपकरणों के साथ-साथ वेन्टीलेटर विथ हाई एण्ड विथ कम्प्रेशर, 3डी अल्ट्रा सोनोग्राफी ट्राली बेस्ड, आर्थो पावर ड्रिल एण्ड पावर सा एवं न्यूमेटिक टूनीकिट का क्रय किया जायेगा। इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों में नवनिर्मित ट्राॅमा सेन्टरों के संचालन हेतु वेन्टीलेटर विथ हाई एण्ड विथ कम्प्रेशर के 120 नग, 3डी अल्ट्रा सोनोग्राफी ट्राली बेस्ड के 28 नग, आर्थो पावर ड्रिल एण्ड पावर सा के 23 नग एवं न्यूमेटिक टूनीकिट के 46 नग का क्रय किया जाना है।
महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक उपकरणों की खरीद उद्योग विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत की जाय। यदि मानक से इतर उपकरणों/मशीनों/साज-सज्जा सामग्री क्रय की जाती है, तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष/क्रय अधिकारी का होगा। उपकरणों का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कुशल मानव श्रमशक्ति की उपलब्धता तत्परता से सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। स्वीकृत धनराशि पी0एल0ए0, बैंक अथवा डाकघर में नहीं रखी जायेगी तथा जिस प्रयोजन हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है, उसमें ही उसका उपयोग किया जायेगा।
Posted on 27 February 2018 by admin
लखनऊ 27 फरवरी , 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने खजनी, जनपद गोरखपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की अवशेष धनराशि 72.82 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत 163.92 लाख रुपये के सापेक्ष अब तक 91.10 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को इस केन्द्र के भवन निर्माण हेतु कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों की जिम्मेदारी दी गयी है। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भवन निर्माण का कार्य तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद शुरू किया जाय। प्रायोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पहले मानचित्रों को आवश्यकतानुसार प्रशासकीय विभाग द्वारा स्थानीय विकास प्राधिकरण अथवा सक्षम स्थानीय अथाॅरिटी से स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये हैं।
Posted on 27 February 2018 by admin
लखनऊ 27 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सम्पत्ति विभाग के अधीन विभिन्न आवासीय कालोनियों में मरम्मत एवं सुधारीकरण कार्य हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 10.93 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार अलीगंज कालोनी सेक्टर-एम.आई.जी. स्थित आवास पत्रांक-09/म0-32/आर.डब्ल्यू./17-18 में विभिन्न सुधारीकरण कार्य हेतु 1.15 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
इसी प्रकार डालीबाग स्थित आवास सं0-7/4 टाइप-4 में विभिन्न सिविल मरम्मत कार्य हेतु 34 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
इसी प्रकार विधायक निवास-1 स्थित आवास सं0-111बी, 62-बी, 107-बी, 15, 22, 31, 6, 1, 53, 45, 40, 39, 38, 8 व 13-ए में एवं 2-ए में मार्वल की कटिंग, सीलन एवं दीमक उपचार के कार्य हेतु क्रमशः 42 हजार, 31 हजार, 1.05 लाख, 1.07 लाख, 1.47 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
इसी प्रकार विधायक निवास-4 रायल होटल स्थित आवास सं0-35 एवं 8 में विभिन्न मरम्मत कार्यों हेतु क्रमशः 1.86, 1.27 लाख रुपये तथा विधायक निवास-1 के आ0 सं0 बी-77 में सिविल मरम्मती कार्य हेतु 1.57 लाख रुपये एवं दारूलशफा कम्पाउण्ड लखनऊ के आ0सं0-204 में बालकनी कलोनिंग व शौचालय/स्नानगृह के दरवाजे बदलने हेतु 42 हजार रु0 मंजूर किए हैं।
Posted on 27 February 2018 by admin
लखनऊ 27 फरवरी, 2018
भारत निर्वाचन आयोग ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 का सबसे अच्छा चुनाव कराने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी. वेंकटेश को आज सम्मानित किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल. वेंकेटेश्वर लू ने आज जनपथ (हजरतगंज) लखनऊ स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये स्मृति चिन्ह को भेट किया। भारत निर्वाचन आयोग ने श्री टी. वेंकटेश को एक लाख रुपये का व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया।
भारत निर्वाचन आयोग ने यह पुरस्कार श्री टी. वेंकटेश को सिक्योरिटी अरेंजमेंट तथा बिना री-पोल के प्रदेश के विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के चुनाव को सात चरणों में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर दिया। श्री टी.वेंकटेश ने इस पुरस्कार का श्रेय निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि यह सभी के सहयोग से ही सम्भव हुआ है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसको सभी के सहयोग से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। श्री टी. वेंकटेश ने कहा कि चुनाव कराने के बाद हम सभी लोगों को बहुत संतुष्टि मिली।
कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस गोविन्द राजू, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश चन्द्र राय, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नेश सिंह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह, श्री अरविन्द पाण्डेय तथा निर्वाचन विभाग के समस्त, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted on 27 February 2018 by admin
लखनऊ 27 फरवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में पुलिस का मनोबल बढा हुआ है। प्रदेश में खूंखार और पेशेवर अपराधियों के मारे जाने से आम लोगों ने जहां राहत की सांस ली है वहीं अपराधियों में दहशत है और इसके चलते उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में भी शानदार सुधार हुआ है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यही नहीं पुलिस का रवैया भी पहले से बेहद संवेदनशील हुआ है। डायल 100 के पुलिसकर्मी ने खुद विपदा में फंसे होने के बावजूद एक घायल की जान बचाकर संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। एक तरफ अपराधियों का साहस से मुकाबला और दूसरी तरफ आम लोगों के लिए संवेदनशीलता दिखाने के लिए यूपी पुलिस तारीफ के काबिल है। लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि प्रदेश में आम लोगों, बेगुनाहों और पुलिस पर जो अपराधी गोली चलाएंगे, वो पुलिस की गोली भी खाएंगे।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि महज 11 महीनों के भीतर 40 से ज्यादा खूंखार अपराधी मारे जा चुके हैं जबकि 13 सौ के करीब मुठभेड़ों में बदमाश जख्मी भी हुए हैं। इन साहसिक मुठभेडों में कई बहादुर पुलिस वाले भी जख्मी हुए हैं। मेरठ में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या करने वाले बदमाशों को भी पुलिस ने महज पांच दिनों के भीतर ही मार गिराया। पुलिस के बढे हुए मनोबल का ही परिणाम है कि कुख्यात माफिया गिरोह अदालतों में न सिर्फ समर्पण कर रहे हैं बल्कि खुद को हथकड़ी में बांध कर लाने की गुहार लगा रहे हैं। ये वही माफिया है जो एक वक्त में आम नागरिकों से लेकर पुलिसकर्मियों तक पर गोली चलाने में आगे रहते थे और उनके मन में कानून का कोई खौफ नहीं था। लेकिन योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने ऐसे माफियाओं और अपराधियों का मनोबल पूरी तरफ तोड़ दिया है। ये अपराधी अब खौफ में हैं और जनता चैन की सांस ले रही है।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि एक तरफ जहां यूपी पुलिस बहादुरी का उदाहरण पेश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन के चलते पुलिसकर्मियों में बढी संवेदनशीलता के तमाम वाकए देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सहारनपुर में डायल 100 के पुलिसकर्मी भूपेंद्र सिंह तोमर ने बेटी के निधन की दुखद सूचना मिलने के बाद भी जिस तरह घर वापस जाने की बजाए एक घायल नौजवान की जान बचाने का काम किया वह मानवता की मिसाल है। अपराधियों का मुकाबला करने के साथ ही साथ आमजन से संवेदनशीलता दिखा रहे पुलिसकर्मी शाबाशी के काबिल हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों की सराहना होनी चाहिए।
Posted on 26 February 2018 by admin
श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान अपने क्षेत्र के विकास तथा
जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे: मुख्यमंत्री
लखनऊ: 26 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी ने विधान सभा सदस्य श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह एक अति प्रतिष्ठित होनहार सामाजिक कार्यकर्ता थे। सदन के सभी सदस्यों के साथ उनकी आत्मीयता थी। एक विधायक के रूप में उनका कौशल हमेशा याद किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ जी ने श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चैहान एक समर्पित जनप्रतिनिधि थे। वे अपने क्षेत्र के विकास तथा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। समाजसेवा में उनकी गहरी रुचि थी। उनके निधन से जहां पार्टी ने एक प्रतिबद्ध नेता खोया है, वहीं सदन ने एक योग्य जनप्रतिनिधि भी खोया है। मैं सदन के माध्यम से उनके प्रति अपनी श्रद्धासमुन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा की शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को सम्बल प्रदान करें।
नेता विरोधी दल श्री राम गोविन्द चैधरी, बहुजन समाज पार्टी के श्री लालजी वर्मा, कांग्रेस के श्री अजय कुमार ‘लल्लू’, अपना दल के श्री नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता व मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर ने भी श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अपने-अपने दलों की भावनाओं से स्व0 लोकेन्द्र सिंह के परिजनों को अवगत कराने का अनुरोध किया।
Posted on 26 February 2018 by admin
गोरखपुर/लखनऊ 26 फरवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ला के समर्थन में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता एवं कार्यकर्ताओं के बीच पहुंेचे।
गोरखपुर क्लब में बूथ कार्यकत्र्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ता था, तो मैं नहीं जानता स्वयं ही चुनाव लड़ती थी, ठीक उसी प्रकार प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को उपेन्द्र शुक्ला समझ कर चुनाव लड़े। भाजपा ने एक कार्यकर्ता को प्रत्याशी बना कर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। केंद्र की साढ़े चार वर्ष की जिस प्रगतिशील सरकार को आपने देखा है, ठीक उसी का अनुसरण करते हुए प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। आप पुरानी सरकारों में मिलने वाली बिजली से ही तुलना कर कार्य का आंकलन कर सकते हैं। आज पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जो एक औद्योगिक गलियारे के तौर पर विकसित किया जाएगा। हमारी सरकार ने ऐम्स की बाधाओं को दूर कर 200 करोड़ का टैक्स माफ किया। पिपराईच और मुंडेरवा में नई चीनी मिल लगायी। पहली बार किसानों को उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है। आज प्रदेश से गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार दूर भाग रहा है हमारी सरकार किसी को भी कानून हाथ मे नही लेने देगी। प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ला को जिस स्तर पर जिन परिस्थितियों पर लगाया गया, उन पर शत प्रतिशत खरे उतरे हैं।
केन्द्रीय वित्तराज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यह जान कर आश्चर्य होगा कि सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे प्रधानमंत्री भी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर भोजन करते है। आज यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी भी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। यह भाजपा में कार्यकर्ताओं के महत्व को बताता है साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता नेता बनने के पथ पर होता है। उपेन्द्र शुक्ला को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर चुन कर योगी जी द्वारा कार्यकर्ताओं को बढ़ाया गया है।
राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश जी ने कहा कि वैश्विक स्तर आज भारत का नाम विकास के तौर पर लिया जा रहा है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं की तपस्या जिम्मेदार है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी अपने आप को कार्यकर्ता के रूप में ही देखते है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में मिली पहली जिम्मेदारी को मैं प्रचंड जीत के रूप में दिला कर पूज्य महाराज जी को समर्पित करूँगा।
महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, कामेश्वर सिंह, महापौर सीताराम जैसवाल सहित हजारों की संख्या में बूथ एवं मंडल कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Posted on 25 February 2018 by admin
लखनऊ 25 फरवरी 2018, फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने 227 सेक्टरों की व्यूह रचना का खाका खींचा। कार्यकर्ताओं को होली पर घर-घर जाकर टीका लगाकर मतदान की अपील करने के लिए निर्देश दिये। शहर उत्तरी एवं शहर पश्चिमी विधानसभाओं के सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर प्रवासियों की बैठक में विगत कार्यो की समीक्षा एवं आगामी कार्यों के निर्देश दिये।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने चुनावी व्यस्थाओं की समीक्षा के क्रम में आई.टी. सोशल मीडिया, भोजन, आवास, प्रचार, बूथ सेक्टर सहित 20 व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं आगामी कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। श्री बंसल ने कहा कि होली पर घर-घर जाकर लोगों को टीका, अबीर, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाओं के साथ कमल के फूल के लिए मतदान की अपील भी करनी है। हर बूथ के हर घर तक पहुॅचना है।
श्री बंसल ने कहा कि भाजपा चुनाव प्रबंधन की खूबी माइक्रो मैनेजमेंट है। हर एक व्यवस्था और हर एक जिम्मेदारी का सूक्ष्म स्तर तक विश्लेषण, क्रियान्वयन एवं समीक्षा करना है। मोदी सरकार एवं योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां जनता के दरबार में भाजपा का आधार है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला भी उपस्थित रहे।
Posted on 25 February 2018 by admin
लखनऊ 25 फरवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में जनजन तक दी दस्तक। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनसभाओं एंव नुक्कड़ सभाओं में मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के दरबार में पहुॅचे और जनता से की भाजपा को जिताने की अपील। श्री केशव मौर्य ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी जीत आपने मुझे दी थी, मुझसे भी ज्यादा मतों से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को विजयी बनाएं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसंवाद स्थापित करते हुए सीताराम पटेल इण्टर कालेज गोहरी में कहा कि फूलपुर की देवतुल्य जनता ने इतिहास की सबसे बडी जीत मुझे दी थी, इतने बडे अंतर से नेहरू जी भी नहीं जीतते थे। आप सभी से अपील करता हूॅ कि मुझसे भी ज्यादा मतों से आप कौशलेन्द्र सिंह पटेल को विजयी बनाएं। श्री मौर्य ने कहा कि एक वर्ष से भी कम समय में भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक समृद्धि के पथ पर बढ़ा दिया है। किसानों का कर्ज माफ, गेहूॅ खरीद, धान खरीद का रिकार्ड, अवैध कत्लखाने बंद कराए गए। खुले में घूम रहे मावेशियों के लिए व्यवस्था करने पर विचार चल रहा है, जल्द ही प्रभावी योजना आएगी। गौशालाओं और गायों के आश्रय स्थलों के निर्माण से भी समस्याओं का समाधान होगा। गुण्डागर्दी को रोक दिया गया है, अपराधी डर के साए में है। किसानों की आय बढाने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए है।
श्री मौर्य ने कहा कि सांसद के तौर पर मैंने कई विकास कार्यो के प्रस्ताव भेंजे जिनमें अखिलेश यादव सरकार ने अंडगा लगाया, आज सरकार बदली है तो योजनाएं धरातल पर उतरने लगी है। संगम मेगा फूडपार्क की आधार शिला रखी गई है जो किसानों की आमदनी बढ़ाएगी। लक्ष्मी जी फूल पर बैठकर ही आती है फूलपुर की समृद्धि भी कमल के फूल के साथ ही जुडी है।
श्री मौर्य ने यादवपुर, ददौली चैराहा, हरिसेनगंज, ब्लाक चैराहा, मऊआइमा, जमुई, कलन्दापुर, कमलानगर, सिकन्दरा, सरायचन्दी आदि में जनसभाओं को सम्बोधित किया। विधायक आर.के. वर्मा व प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।