लखनऊ 27 फरवरी , 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने खजनी, जनपद गोरखपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की अवशेष धनराशि 72.82 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत 163.92 लाख रुपये के सापेक्ष अब तक 91.10 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को इस केन्द्र के भवन निर्माण हेतु कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों की जिम्मेदारी दी गयी है। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भवन निर्माण का कार्य तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद शुरू किया जाय। प्रायोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पहले मानचित्रों को आवश्यकतानुसार प्रशासकीय विभाग द्वारा स्थानीय विकास प्राधिकरण अथवा सक्षम स्थानीय अथाॅरिटी से स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये हैं।