लखनऊ 04 फरवरी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज कांग्रेस के सभी फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकेाष्ठों (सेवादल, उ0प्र0 युवा कांग्रेस के सभी चारों जोनों एवं एनएसयूआई के सभी चारों जोनों के अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंण्टक) उ0प्र0, अल्पसंख्यक विभाग, अनु0जाति विभाग, विचार विभाग, विधि विभाग, मानवाधिकार विभाग, प्रचार एवं प्रकाशन विभाग, पूर्व सैनिक विभाग, उ0प्र0 प्रोफेशनल कांग्रेस, उ0प्र0 फिशरमैन कांग्रेस, उ0प्र0 संगठित श्रमिक कांग्रेस, चिकित्सा प्रकोष्ठ, सूचना का अधिकार टास्कफोर्स, खेलकूद प्रकेाष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया, जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ) के प्रान्तीय चेयरमैन/अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी, सांसद मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले ही अपने संगठनात्मक प्रक्रिया को पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त कर लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि राजबब्बर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी फ्रन्टल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों केा आपस में सहयोग करके जहां भी सम्भव हो एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। साथ ही उन्होने उपस्थित नेताओं से आवाहन किया कि वह जिन भी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं उसमें व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए वृहद स्तर पर उस समाज के साथ जुड़कर समस्याओं के निदान में अपनी अग्रणी भूमिका निभायें। उन्होने कहा कि इन सभी संगठनों को अब लगातार आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने हेतु कार्यकर्ता तैयार करना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से हाजी सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, डा0 ओम प्रकाश, श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्री श्रोत गुप्ता, श्री अनीस अंसारी, डा0 जियाराम वर्मा, श्री सम्पूर्णानन्द, डा0 विनोद चन्द्रा, श्री रमेश मिश्रा, श्री अरशी रजा, नवाब कम्बर कैसर, श्री अंकित परिहार, श्री राहुल राय, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री वी0एन0 त्रिपाठी, श्री मंयक तिवारी, कर्नल रामदेव सिंह सेंगर, डा0 नीरज त्रिपाठी, श्री यासिर अब्बासी, श्री तिलकधारी निषाद, श्री राजेन्द्र जायसवाल एडवोकेट, श्री संजय राय आदि मौजूद रहे।