लखनऊ 04 फरवरी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश की विधानसभाओं के सोशल मीडिया काआर्डिनेटर्स की एक कार्यशाला प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुईं। कार्यशाला मेें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर , सांसद मौजूद रहे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी, सांसद ने सोशल मीडिया की कार्यशाला में आये प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग सोशल मीडिया के स्तम्भ हैं। आज किसी भी राजनीतिक दल के लिए या सामाजिक कामों को करने के लिए सोशल मीडिया का महत्व बढ़ गया है। कहीं से भी कांग्रेस पार्टी का सोशल मीडिया कमजोर नहीं है आप सब लोग इस माध्यम से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाते हैं और वर्तमान सत्तापक्ष द्वारा पार्टी पर किये जा रहे अनर्गल राजनैतिक पोस्टों का माकूल जवाब देते हैं। अब हमको उस माकूल जवाबों के साथ ही साथ उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों पर भी हमला कर उसको जनता के बीच ले जाना है। अभी यह बैठक विधानसभा स्तर के सोशल मीडिया के साथियों की बुलाई गयी है आने वाले समय में आप सबके माध्यम से इस संचार के माध्यम को ब्लाक/वार्ड/बूथ स्तर तक ले जायेंगे। जिससे पार्टी को बल मिलेगा।
सोशल मीडिया की कार्यशाला में प्रमुख रूप से आल इण्डिया सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर रूचिरा चतुर्वेदी, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, उ0प्र0 कोआर्डिनेटर श्री अयाज खान अच्छू एवं श्री प्रशान्त प्रताप सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री हनुमान त्रिपाठी एवं श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री शिव पाण्डेय, श्री श्रोत गुप्ता आदि वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेश के सोशल मीडिया के लगभग 250 विधानसभा कोआर्डिनेटर मौजूद रहे।