लखनऊ 27 फरवरी, 2018
भारत निर्वाचन आयोग ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 का सबसे अच्छा चुनाव कराने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी. वेंकटेश को आज सम्मानित किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल. वेंकेटेश्वर लू ने आज जनपथ (हजरतगंज) लखनऊ स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये स्मृति चिन्ह को भेट किया। भारत निर्वाचन आयोग ने श्री टी. वेंकटेश को एक लाख रुपये का व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया।
भारत निर्वाचन आयोग ने यह पुरस्कार श्री टी. वेंकटेश को सिक्योरिटी अरेंजमेंट तथा बिना री-पोल के प्रदेश के विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के चुनाव को सात चरणों में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर दिया। श्री टी.वेंकटेश ने इस पुरस्कार का श्रेय निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि यह सभी के सहयोग से ही सम्भव हुआ है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसको सभी के सहयोग से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। श्री टी. वेंकटेश ने कहा कि चुनाव कराने के बाद हम सभी लोगों को बहुत संतुष्टि मिली।
कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस गोविन्द राजू, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश चन्द्र राय, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नेश सिंह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह, श्री अरविन्द पाण्डेय तथा निर्वाचन विभाग के समस्त, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।