Posted on 03 February 2018 by admin
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज लखनऊ मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद मौजूद रहे। सम्मेलन में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, सांसद श्री प्रमोद तिवारी, श्री पी0एल0 पुनिया एवं डॉ0 संजय सिंह आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज लखनऊ मंडल के नगर निगम,नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चुनाव में चुने हुए एवं हारे हुए प्रत्याशियों के साथ मिलकर बैठक किया गया है तथा संगठन को मजबूत बनाने हेतु उनके सुझाव लिये गये हैं।
उन्होने कहा कि पहले तो कैम्पेन कमेटी बनाकर चुनाव लड़े जाते थे लेकिन अब भाजपा ने नया माध्यम ईजाद किया है जिसमें सीबीआई, ई.डी. और इन्कमटैक्स को माध्यम बनाकर विपक्षी दलों के लोगों को परेशान किया जाता है जिससे वह पांच साल उसी में उलझे रहें। भारतीय जनता पार्टी चाहे कितना भी ई0डी0 और इन्कम टैक्स का सहारा लेकर विपक्षी दलों को डराये, धमकाये लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।
उन्होने कासगंज की घटना पर कहा कि यह सिर्फ उ0प्र0 के कासगंज की बात नहीं है भाजपा पूरे देश मंे जिन-जिन राज्यों में इनकी सरकारें हैं वहां धर्म और जाति के नाम पर समाज के एक दूसरे को लड़ाने का काम करते हैं, साम्प्रदायिक वातावरण का माहौल बनाकर धु्रवीकरण करने का प्रयास करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर चुनाव लड़कर सत्ता में आयी हैं। वह अपने कार्यक्रमों एवं नीतियों से सत्ता में आयें वह ठीक है लेकिन समाज को बांटकर नहीं। विकास से भाजपा काफी दूर रहती है प्रधानमंत्री जी और भारतीय जनता पार्टी के दर्शन, दूर - दर्शन होते हैं जैसे टेलीविजन वाला दूरदर्शन हैं।
उन्होने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी नई टीम बनायेंगे तो उसमें नई पीढ़ी के लोग शामिल होंगे, एक नई टीम बनेगी जो सक्षम होगी और नया संगठन बनेगा।
उन्होने कहा कि बोफोर्स के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी का नाम जोड़कर उस समय सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री बने नेता हमेशा जेब से एक कागज निकालकर डराते-धमकाते थे कि इसमें बोफोर्स के नाम हैं लेकिन सत्ता में रहने पर भी कभी दिखा नहीं पाये अब जो लोग दुबारा बोफोर्स की बात करते हैं उसमें कहीं कुछ नहीं है सिवाय सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के यह सिर्फ तरीके हैं।
एक सवाल के जवाब में श्री आजाद ने कहा कि अभी सोनिया जी के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी और उसमें लगभग सभी दलों ने शिरकत की थी। हम यह चाहते हैं कि सभी समान विचारधारा वाले दल आपस में मिलकर कार्य करें।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री डॉ0 अम्मार रिजवी, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, एमएलसी श्री दीपक सिंह, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा, श्री राकेश सिंह, श्री मसूद अख्तर एवं श्री नरेश सैनी पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी सहित कई वरिष्ठ नेतागण एवं लखनऊ मण्डल के सभी जनपदों से आये हुए प्रतिनिधि शामिल रहे।
Posted on 03 February 2018 by admin
लखनऊ-03फरवरी 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रश् ाान्त श् ार्मा की अध्यक्षता में ’’ बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के रोकथाम की तैयारी, नियन्त्रण एवं शमन‘‘ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के नियन्त्रण हेतु भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न कार्य योजनाओं से अवगत कराया एवं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स को सतर्क रहने के साथ ही जिले में स्थित वाॅटर बाॅडीज़ पर निगरानी हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) एक घातक बीमारी है जो पक्षियों के द्वारा मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी है, बचाव ही इसका एक मात्र उपाय है। एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) की सर्विलांस हेतु सीरम सैम्पल प्रतिमाह आइ्र्र0वी0आर0आई0 प्रयोगशाला, इज्जतनगर, बरेली भेजा जाता है, यदि सीरम के पाॅजिटिव होने तथा पक्षियों में रोग के लक्षण आने पर प्रभावित क्षेत्र के तीन किमी0 की परिधि के समस्त पक्षियों/मानवों का आवागमन प्रतिबन्धित कर दिया जाता हैं। उन्होने बताया कि तीन किमी0 की परिधि के समस्त पक्षियों को वैज्ञानिक तरीके से मार कर गहरे गड्ढों में चूना डालकर दफना दिया जाता है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जनपद स्तर पर 05 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों का गठन किया जा चुका है। जनपद की जागरूक जनता, प्रतिनिधियों एवं टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से पक्षियों में असामयिक मृत्यु होने की स्थिति में हैल्पलाइन नं0 18001804151, 0522-2742880 एवं 2740102 फैक्स नं0 0522-2740832 ई-मेल कपतमबजवत/लंीववण्बवउ पर तत्काल सूचना उपलब्ध करायी जा सकती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला स्तरीय सिंचाई विभाग के अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला स्तरीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted on 03 February 2018 by admin
वृक्षारोपण हेतु प्लान तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करें- सी0डी0ओ0
लखनऊ-03 फरवरी 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक डा0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में आगामी माह फरवरी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। जिसमें 101 जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया जायेगा। योजना का शुभारम्भ मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। मा0मुख्यमंत्री जी से समय मिलने के पश्चात् आयोजन की तारीख निश्चित की जायेगी। उन्होने बताया कि आयोजन में जनपद के आठ विकास खण्डों से 10-10 जोडो तथा शेष अन्य को नगर निगम क्षेत्र से सम्मिलित किया जायेगा जिसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले जोडो मे से प्रत्येक कन्या के खाते में बीस-बीस हजार रूपये की धनराशि आवंटित की जायेगी, प्रत्येक जोडों को दस-दस हजार रूपये का वैवाहिक समान क्रय करके दिया जायेगा तथा 5 हजार रूपये प्रति जोडे के कार्यक्रम आयोजन के लिए व्यय किया जायेगा। उन्होने बताया कि आयोजन नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ द्वारा कराया जायेगा, उसमे जिला प्रशासन नगर निगम का सहयोग करेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आगगामी वर्षा ऋतु में जनपद लखनऊ में होने वाले वृक्षारोपण के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने बताया कि गत वर्ष लखनऊ जनपद का वृक्षारोपण का लक्ष्य 13 लाख 85 हजार था। गत वर्ष के लक्ष्य में बढोत्तरी करते हुए इस वर्ष का लक्ष्य लगभग 20 लाख निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उनके लक्ष्यों की जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है, तथा किस भूमि में कितने वृक्ष लगाये जाने है इसका प्लान तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निदेश दिये है।
Posted on 03 February 2018 by admin
लखनऊ-03 फरवरी 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने रीाजकीय महिला शरणालय, 3-प्राग नारायण रोड लखनऊ की एक संवासिनी आशा देवी वीरागंना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ से 29 जनवरी 2018 को हुए पलायन की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु अपर नगर मजिस्टेªेट (प्रथम) श्री गौरव रंजन श्रीवास्तव को जाचं अधिकारी नामित किया है।
अपर नगर मजिस्टेªेट (प्रथम) श्री गौरव रंजन श्रीवास्तव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उक्त् मजिस्टीीियल जांच के सम्बन्ध में जिस किसी को किसी भी तरह की कोई जानकारी देनी हो अथवा किसी भी तरह का मौखिक/लिखित साक्ष्य/बयान देना हो तो वह विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के अन्दर अपर नगर मजिस्टेªेट (प्रथम) के न्यायालय कक्ष संख्या- 6 कलेक्टेªेट लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
Posted on 03 February 2018 by admin
लखनऊ-03 फरवरी 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय विकास कार्यक्रमों समीक्षा बैठक कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम चिकित्सा विभाग की समीक्षा की। इन्द्रधनुष योजना में केवल 76 प्रतिशत आच्छादन हुआ है। इस पर निर्देश दिये गये कि राज्य औसत से कम प्रगति है। अतः स्लम बस्तियांे में जाकर पुनः परीक्षण कर लिया जाए तथा छूटे हुए बच्चों का आच्छादन किया जाए। निर्माण कार्यों के अन्तर्गत विस्तृत विवरण न होने के कारण समीक्षा नही की जा सकी।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पेंशन योजनाओं के सम्बन्ध मंे समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि आधार सीडिंग की प्रगति बहुत खराब है, इसको विकास खण्डों से समन्वय करते हुए प्रत्येक साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर शत्-प्रतिशत किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0 ने अवगत कराया कि मानक के अनुसार 500 तक की आबादी वाले सभी ग्राम मुख्य मार्ग से जुडे़ हैं। मुख्य विकास अधिकारी निर्देश दिये कि सभी 15 मार्ग समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करा लिए जाएं।
जल निगम की समीक्षा में पाया गया कि पाइप्ड पेयजल योजनाओं में कोई प्रगति नही है तथा विगत कई माह से कोई प्रगति नही हुई है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की। इसके अतिरिक्त रूर्बन मिशन की 7 परियोजनाओं के स्टीमेट भी अभी तक तैयार नही किये जाने, 03 माह व्यतीत हो जाने के कारण आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को पत्र पे्रषित कर अधिशासी अभियन्ता, जल निगम की कार्य प्रणाली से अवगत करापे के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो रैण्डम चेकिंग में जो अधिकारी नही मिलते हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें, कृषि विभाग के अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट में 800 लाभार्थियों लक्ष्य के सापेक्ष 29 की पूर्ति हुयी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस पर असन्तोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिये गये कि माह फरवरी 400 की पूर्ति सुनिश्चित कर ली जाये।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति अत्यधिक खराब होने के कारण पी0ओ0, डूडा को निर्देशित किया गया कि लेखपालों से सत्यापन प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित उपजिलधिकारी से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करें। समीक्षा में पाया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र अभी अपूर्ण हैं। जिसके सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिये
Posted on 03 February 2018 by admin
पत्र सूचना कार्यालय द्वारा ग्रामीण मीडिया कार्याशाला का आयोजन
गोण्डा 03, फरवरी। केन्द्र सरकार समाज के अन्तिम आदमी तक विकास के लाभ पहुँचाने को लेकर संकल्पबद्ध है। सरकार के कार्यक्रमो का लाभ सब तक पहुँचे इसके लिए जागरूकता आवश्यक हैं। मीडिया इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए देवी पाटन मण्डल के आयुक्त एस0बी0एस0 रंगाराव ने कहा कि प्रधानमन्त्री की अगुवाई में देश ने तेजी से विकास किया है। उन्होने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है। श्री रंगाराव ने कहा कि सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए योजनाएं चला रही है। विकास को लेकर प्रधानमन्त्री के विजन की चर्चा करते हुए आयुक्त ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मन्त्र के साथ काम रही है। उन्होने कहा कि मीडिया लोकतन्त्र का चैथा खम्भा होता है। जो योजनाएं संसद में पास की जा रही है उनके जमीनी क्रियान्वयन में मीडिया से जुड़े लोग महव्तपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मेहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप देश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा हैं। गौरा के विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि सरकार पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय के विचारो पर चलकर सबके विकास के लिए काम कर रही है। उन्होने कहा कि विकास का फायदा सब तक पहुँचे इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओ के आयोजन से लोगो को एक नई सोच मिलती है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में चुनौती भरे माहौल में काम करने वाले पत्रकारो के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओ का निरन्तर आयोजन होते रहना चाहिए।
कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किये। देवी पाटन मण्डल के एस0एस0टी0 के संयुक्त आयुक्त डी0पी0 साहू ने जी0 एस0टी0, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके0 श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य योजनाओ, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर ने स्वच्छ भारत मिशन, बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा से जुड़ी योजनाओ, प्रदीप मिश्रा ने कौशल विकास औैर लीड बैंक मैनेजर दशरथ सी0 बेहरा ने बैंको के जरिये किसानो और छोटे कारोबारियो को मिलने वाली सहायता की विस्तृत रूप से चर्चा की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, सूचना, कृषि, पंचायती राज, समाज कल्याण, लीड बैंक, सहित विभन्न विभागो की ओर से विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेशक श्रीकान्त श्रीवास्तव ने किया जबकि पत्र सूचना कार्यालय के ही उपनिदेशक विनय राज तिवारी ने अतिथियों के प्र्रति आभार ज्ञापित किया।
Posted on 03 February 2018 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि बिना खेती की जमीन और बीज-खाद-पानी के लहलहाती फसल का भरपूर आनंद लेना हो तो केन्द्रीय बजट पर ध्यान देना चाहिए। लगभग एक खरब की योजनाएं लम्बित पड़ी हुई है। जीएसटी के बाद सरकारी राजस्व में बराबर घाटा हो रहा है। सरकार चार साल में विŸाीय घाटा नियंत्रित नहीं कर पाई। फिर भी निरर्थक कवायद जारी है।
बड़े जोरशोर से गरीब स्वास्थ्य बीमा की शुरूआत 2 अक्टूबर 2018 से करने का एलान हैं। इस योजना का लाभ तीन जिलों के बीच एक अस्पताल से मिलेगा। अस्पताल की बिल्डिंग बनना ही सब कुछ नहीं होता है। उसमें आवश्यक उपकरण, उनके लिए प्रशिक्षित स्टाफ तथा डाक्टरों और नर्सों की भर्ती भी जरूरी होती है। जो चिकित्सा संस्थान पहले से बने हुए हैं वही कई जगह उपकरण धूल खा रहे हैं। विशेशज्ञ डाक्टरों की भारी कमी है।
श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार के समय असाध्य गंभीर रोगों के इलाज के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी थी। लखनऊ में कैंसर संस्थान की स्थापना की गई जो आज भाजपा सरकार की उपेक्षा का शिकार है। सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क दवा, एक्सरे, पैथालाॅजी जांच एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी गई थी। पूर्व स्वीकृत कन्नौज, जालौन, तथा आजमगढ़ के मेडिकल कालेजों को पूर्ण कराकर शिक्षण सत्र प्रारम्भ कराया गया। जौनपुर, चंदौली तथा बदायूं में नए मेडिकल कालेज स्वीकृत किए गए। प्रदेश के मेडिकल कालेजों में 500 एमबीबीएस सीटों की बढ़ोŸारी की गई।
भाजपा जिस बात का बड़ा ढिंढोरा पीट रही है वह है 2000 करोड़ के फंड के तहत 50 करोड़ लोगों का बीमा लाभ देने का। इतनी राशि से गांव के गरीब का कोई भला होने वाला नहीं हैं। भाजपा सरकार मन मोहक घोषणाएं और लोकलुभावन योजनाएं तो ले आने में माहिर है पर जमींनी स्तर पर उसका लाभ किसी को मिलने वाला नहीं है। अब तक उसकी सभी योजनाएं धोखा ही साबित हुई हैं। उसकी नीयत भी कभी अपनी योजना को जमीन पर उतारने की नहीं दिखाई दी है भाजपाई तो जनता को ‘हर्र लगे न फिटकरी और रंग चोखा‘ का चमत्कार दिखाकर वोट की फसल लूट लेने की तिकड़म के ही महारथी बने हुए हैं।
Posted on 03 February 2018 by admin
एन0सी0सी0 भी छात्रधर्म का एक पक्ष है - राज्यपाल
—–
राज्यपाल की ओर से कैडेटों को रूपये एक लाख का नकद पुरस्कार
—–
लखनऊ: 3 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक समारोह में गणतंत्र दिवस परेड-2018 नई दिल्ली में सम्मिलित उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री संजय अग्रवाल, एन0सी0सी0 के महानिदेशक मेजर जनरल आर0जी0आर0 तिवारी व एन0सी0सी0 के पदाधिकारीगण सहित सेना के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने एन0सी0सी0 ग्रुप मुख्यालय लखनऊ को ‘गवर्नर बैनर‘ देकर सम्मानित किया। एन0सी0सी0 कैडेटों ने सर्वधर्म समभाव पर आधारित नृत्य नाटिका ‘मोहल्ला मोहब्बत वाला’ तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के विशेष उत्पादों पर गीत एवं उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक कला की भी झलकी दिखाई। राज्यपाल ने प्रसन्न होकर अपनी ओर से एन0सी0सी0 कैडेटों को रूपये एक लाख का नकद पुरस्कार घोषित किया।
राज्यपाल ने एन0सी0सी0 कैडेटों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एन0सी0सी0 से जुड़े विद्यार्थी अपना छात्रधर्म निभायें। उनका कर्तव्य विद्यार्जन करना है। किताबों के साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। जीवन में आगे कड़ी स्पर्धा है। कड़ी मेहनल, प्रमाणिकता और पारदर्शिता से सफलता प्राप्त होती है। यदि जीवन में असफलता मिले तो निराश न होए बल्कि आत्मनिरीक्षण करके प्रयास करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि एन0सी0सी0 भी छात्रधर्म का एक पक्ष है। राज्यपाल ने कैडेटों को व्यक्तित्व विकास के मंत्र के साथ ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ का मर्म भी समझाया।
श्री नाईक ने कहा कि अपनी छात्र अवस्था में उन्हें भी एन0सी0सी0 का ‘सी’ सर्टिफिकेट मिला था। उनके कालेज ने उस समय दिल्ली परेड में सम्मिलित होने के लिये बहुत तैयारी की थी पर एक ही छात्र का चयन हुआ था। उत्तर प्रदेश के बच्चे इस दृष्टि से भाग्यशाली हैं कि उन्हें दिल्ली की परेड में सम्मिलित होने का अवसर मिला। उन्होंने एन0सी0सी0 के अधिकारियों को सुझाव दिया कि एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं को देश की आजादी से जुड़े अन्य स्थानों के साथ-साथ मध्य कमान स्थित स्मृतिका का भी भ्रमण करायें जिससे उनमें देशप्रेम की भावना जागृत हो।
राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की विशेषता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आबादी की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का महत्व केवल भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। केवल तीन देश चीन, अमेरिका एवं इण्डोनेशिया की आबादी उत्तर प्रदेश से अधिक है। 68 वर्षों के बाद इस वर्ष पहली बार राज्य सरकार द्वारा ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’ का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश बड़े मानव संसाधन का स्रोत है। उन्होंने कहा कि इस महत्व को सबके सामने लाने की जरूरत है।
आज के कार्यक्रम में कुल 12 कैडेटों को स्वर्ण एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया गया जिनमें 5 लड़कियों एवं 7 लड़कों ने पदक प्राप्त किये। राज्यपाल ने कैडेट अग्रेय श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार, सुमित कुमार राय, चैतन्या राठौर तथा शिखा कुमारी को स्वर्ण पदक तथा कैडेट मनोज गुप्ता, विक्रम सिंह, मोहित कुमार, हरदीप कौर, श्रेष्ठा सक्सेना तथा खुशबू कामकेर को रजत पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल को पुस्तक ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर - अतीत और संभावनाएं’ की प्रति भी भेंट की गयी।
इस अवसर पर मेजर जनरल आर0जी0आर0 तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा एन0सी0सी0 द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त विवरण भी दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एन0सी0सी0 के कैडेटों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, अयोध्या की दीपावली तथा अन्य आयोजनों में भी सहयोग किया।
Posted on 03 February 2018 by admin
लखनऊ 03 फरवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कासगंज हिंसा पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव का राज्यसभा में यह कहना कि कासगंज में हिंदू ने हिंदू को मारा और उसका आरोप मुस्लिमों पर लगा दिया, उनकी विकृत मानसिकता ही जाहिर करता है। सपा ने हमेशा से समाज को बांटने की राजनीति ही की है और रामगोपाल यादव का बयान उसी दिशा में किया गया प्रयास है।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा की समाज को बांटने की राजनीति अब जनता समझ चुकी है, यही वजह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद यूपी में भाजपा की सरकार ने लगातार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे के साथ समाज के सभी तबकों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इससे समाज के सभी वर्गों में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि महापौर के चुनाव में भाजपा की भारी जीत इसी ओर इशारा करती है। वहीं दूसरी ओर इस चुनाव में खाता भी न खोल पाने वाली सपा अब बौखला गई है और इसके नेताओं ने एक बार फिर समाज को बांटने की राजनीति शुरू की है। सपा खुद को समाज के जिस वर्ग की हिमायती दिखने की कोशिश कर रही है उसे उसने केवल सब्जबाग ही दिखाए हैं। अपनी सरकार के दौरान सपा ने इस समुदाय की तरक्की के लिए कोई भी गंभीर प्रयास नहीं किया था। सपा ने समाज के इस वर्ग को केवल वोटबैंक मानकर केवल अपना काम निकाला।
डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि नतीजा यह हुआ कि समाज के इस वर्ग की स्थिति लगातार बिगड़ती ही गई। केंद्र में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और यूपी में मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। केंद्र और प्रदेश् सरकार को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। इससे सपा समेत सभी विपक्षी दल घबराये हुए हैं।
Posted on 03 February 2018 by admin
बी0 एस0 एन0 एल0 की सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों का पांचवे दिन सत्याग्रह समाप्त हुआ, केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बी0 एस0 एन0 एल0 के सभी एग्जिक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर 30 जनवरी 2018 से निगम मुख्यालय परिमंडल कार्यालय हजरतगंज व सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक सत्याग्रह कर रहे थे ,ज्ञात हो कि बी एस एन एल कर्मचारी इन मांगों को लेकर विगत एक वर्ष से संघर्षरत है इन मांगों को लेकर 12 व 13 दिसंबर 2017 को दो दिन की हड़ताल भी पर कर चुके हैं सरकार व प्रबंधन द्वारा इन मांगो के समाधान करने के बजाय अपनी निजीकरण की नीति को बढ़ाते हुए बी0 एस0 एन0 एल0 से अलग कर सहायक टावर कंपनी बनाकर उसका सीएमडी (आईएएस)को बना दिया है सरकार के इस तरह की मनमाने निर्णय के खिलाफ सभी यूनियन व एसोसिएशन ट्रेड यूनियन कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो गई है जिसके तहत अब 23 फरवरी 2018 को संचार भवन मार्च करने की करने की घोषणा की है प्रमुख मांगे –
1- (अ) 15 प्रतिशत फिटमेंट लाभ के साथ तीसरा वेतन संशोधन 1-1- 2017 से शीघ्र किया जाए
(ब) 01-01- 2017 से पेंशन संशोधन किया जाए
(स) दूसरे वेतन संशोधन के समय के छूटे हुए मामलों का समाधान किया जाए
2- सहायक टावर कंपनी निर्माण के निर्णय को वापस लिया जाए
3- कर्मचारियों की सेवा निवृत आयु 60 से 58 वर्ष ना किया जाए तथा बी आर एस ना लागू किया जाए।