बी0 एस0 एन0 एल0 की सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों का पांचवे दिन सत्याग्रह समाप्त हुआ, केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बी0 एस0 एन0 एल0 के सभी एग्जिक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर 30 जनवरी 2018 से निगम मुख्यालय परिमंडल कार्यालय हजरतगंज व सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक सत्याग्रह कर रहे थे ,ज्ञात हो कि बी एस एन एल कर्मचारी इन मांगों को लेकर विगत एक वर्ष से संघर्षरत है इन मांगों को लेकर 12 व 13 दिसंबर 2017 को दो दिन की हड़ताल भी पर कर चुके हैं सरकार व प्रबंधन द्वारा इन मांगो के समाधान करने के बजाय अपनी निजीकरण की नीति को बढ़ाते हुए बी0 एस0 एन0 एल0 से अलग कर सहायक टावर कंपनी बनाकर उसका सीएमडी (आईएएस)को बना दिया है सरकार के इस तरह की मनमाने निर्णय के खिलाफ सभी यूनियन व एसोसिएशन ट्रेड यूनियन कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो गई है जिसके तहत अब 23 फरवरी 2018 को संचार भवन मार्च करने की करने की घोषणा की है प्रमुख मांगे –
1- (अ) 15 प्रतिशत फिटमेंट लाभ के साथ तीसरा वेतन संशोधन 1-1- 2017 से शीघ्र किया जाए
(ब) 01-01- 2017 से पेंशन संशोधन किया जाए
(स) दूसरे वेतन संशोधन के समय के छूटे हुए मामलों का समाधान किया जाए
2- सहायक टावर कंपनी निर्माण के निर्णय को वापस लिया जाए
3- कर्मचारियों की सेवा निवृत आयु 60 से 58 वर्ष ना किया जाए तथा बी आर एस ना लागू किया जाए।