Categorized | लखनऊ.

बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के रोकथाम की तैयारी नियन्त्रण एवं शमन की बैठक सम्पन्न

Posted on 03 February 2018 by admin

लखनऊ-03फरवरी 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रश् ाान्त श् ार्मा की अध्यक्षता में ’’ बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के रोकथाम की तैयारी, नियन्त्रण एवं शमन‘‘ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के नियन्त्रण हेतु भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न कार्य योजनाओं से अवगत कराया एवं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स को सतर्क रहने के साथ ही जिले में स्थित वाॅटर बाॅडीज़ पर निगरानी हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) एक घातक बीमारी है जो पक्षियों के द्वारा मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी है, बचाव ही इसका एक मात्र उपाय है। एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) की सर्विलांस हेतु सीरम सैम्पल प्रतिमाह आइ्र्र0वी0आर0आई0 प्रयोगशाला, इज्जतनगर, बरेली भेजा जाता है, यदि सीरम के पाॅजिटिव होने तथा पक्षियों में रोग के लक्षण आने पर प्रभावित क्षेत्र के तीन किमी0 की परिधि के समस्त पक्षियों/मानवों का आवागमन प्रतिबन्धित कर दिया जाता हैं। उन्होने बताया कि तीन किमी0 की परिधि के समस्त पक्षियों को वैज्ञानिक तरीके से मार कर गहरे गड्ढों में चूना डालकर दफना दिया जाता है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जनपद स्तर पर 05 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों का गठन किया जा चुका है। जनपद की जागरूक जनता, प्रतिनिधियों एवं टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से पक्षियों में असामयिक मृत्यु होने की स्थिति में हैल्पलाइन नं0 18001804151, 0522-2742880 एवं 2740102 फैक्स नं0 0522-2740832 ई-मेल कपतमबजवत/लंीववण्बवउ पर तत्काल सूचना उपलब्ध करायी जा सकती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला स्तरीय सिंचाई विभाग के अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला स्तरीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in