Archive | March, 2013

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अराजक हो रहे अपने समर्थकों को रोके - भारतीय जनता पार्टी

Posted on 21 March 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि अराजक हो रहे अपने समर्थकों को रोके। उनकी कारस्तानीयों से उनके गृह जनपद इटावा के गांव संतोषपुर इटगांव में सामाजिक विद्वेष की शर्मनाक घटना के बाद लोग पलायन कर रहे है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग कानून के साथ खिलवाड करेंगे तो क्या होगा ? सम्पूर्ण घटना की जानकारी के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल 22 मार्च को इटावा जायेंगा।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर संवादाताओं से चर्चा में श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था की समीझा बैठक करते है, अपराध रोकने का दावा करते है, परिस्थितियां यह हो रही है की उनके गृह जनपद इटावा में अराजकता का आलम है। सत्तारूढ़ दल के वरध्हस्त प्राप्त लोग 3 से 4 घण्टे तक जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाने से पांच किलोमीटर दूरी पर अपनी मनमानी करते है, मारपीट करते है, महिलाओं और बच्चों को नंगा घुमाते है, बार-बार पुलिस को सूचना दी जाती है पर पुलिस घण्टों चुप्पी साधे रहती है। इन तत्वों का यह तांडव लगातार जारी रहता है। हद तो तब हो जाती है जब सत्ता के नशे में मदहोश लोग पुलिस के सामने भी मारपीट करते है, पुलिस की भूमिका मूक दर्शक होकर रह जाती है। वहां जिस तरह से सामूहिक रूप से मारपीट का खेल हुआ, हमलावर घण्टों तांडव मचाते रहे। उसको जानकर दुख और आक्रोश दोनो हो रहा है।
श्री पाठक ने कहा बार-बार पुलिस को सूचना देने के बावजूद आला अधिकारियों की चुप्पी संदेह के घेरे में है। हद तो तब हो गयी जब किसी तरह हमलावारों के चंगुल से छूट कर एक व्यक्ति सिविल लाइन थाने पहुंचता है तो वहां भी हमलावर उसकी पिटाई करते है। पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवाल खडा करते हुए उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि समीझा बैठक के बाद उनके दावे के विपरीत पुलिस मथुरा में बसूली न देने पर युवक को गोली से उड़ा देती है और उनके गृह जनपद में लोग चीखते चिल्लाते रहते है किन्तु अराजक हो रहे तत्वों पर पुलिस कार्यवाही करने से बचती है। आखिर क्यों ?
सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध न होने के कारण पूरे संतोषपुर इटगांव में दहशत है। दहशत के कारण गांव से लोग पलायन कर रहे है। उस गांव में पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए श्री पाठक ने बताया कि (संतोषपुर इटगांव) की घटना की जानकारी के लिए तथा पीडि़त पक्षो से मिलने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया है। इस प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्षा सरिता भदौरिया व पूर्व विधायक अशोक दूबे होगे। यह प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार(22 मार्च) को इटावा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मनोहर सिंह ने नगर कार्यालय के कम्प्यूटर असिंटेन्ट पुरूषोत्तम कुमार के नाना 70 वर्षीय जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Posted on 21 March 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा नगर कार्यालय कैसरबाग पर सम्पन्न हुयी। जिसमें नगर कार्यालय के कम्प्यूटर असिंटेन्ट पुरूषोत्तम कुमार के नाना 70 वर्षीय जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया। ज्ञात हो स्व. जगन्नाथ का निधन दिनांक 18 मार्च, 2013 को धर्मपुर कटरा, बघौर बाराबंकी पर हो गया था। जिसमें महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुये ईश्वर से पितृात्मा को मोक्ष एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। नगर कार्यालय के कम्प्यूटर असिंटेन्ट पुरूषोत्तम कुमार के नाना 70 वर्षीय जगन्नाथ के निधन पर पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता,  अनुराग मिश्रा अन्नू, राकेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, हरिशंकर बाजपेयी, अंजनी श्रीवास्तव, श्यामजीत सिंह, पुरूषोत्तम पुरी, अमर सहाय, गज्जी निगम, मंजू सिंह, सुमन शुक्ला, सुनीता बसंल, पुष्पा सिंह चैहान लक्ष्मी सिंह, जया शुक्ला, प्रवीण श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 8 के मेधावी छात्र लक्ष्य शर्मा का नाम टाॅप-10 मेरिट लिस्ट में दर्ज ।

Posted on 21 March 2013 by admin

edited-lakshya2

20 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 8 के मेधावी छात्र लक्ष्य शर्मा ने नेशनल स्टैण्डर्ड जूनियर साइन्स एक्जामिनेशन-2013 के अन्तर्गत सेन्टर-वाइज टाॅप-10 मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन इण्डियन एसोसिऐशन आॅफ फिजिक्स टीचर्स के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ जिसमें पूरे देश से कक्षा-10 तक के लगभग 25,000 छात्रों प्रतिभाग किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी.एम.एस. गोमती नगर के छात्र लक्ष्य शर्मा ने अपने ज्ञान, मेधात्व व प्रतिभा के दम पर उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर संकेत दिया है कि निकट भविष्य में सीएमएस की उभरती हुई यह प्रतिभा विज्ञान के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने के लिए संकल्पित हंै।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनाॅमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व-स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 32 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानून व्यवस्था के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा 21मार्च को पदयात्रा ।

Posted on 21 March 2013 by admin

20 मार्च।
प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के विरोध में युवा कांग्रेस पूर्वी जोन द्वारा इलाहाबाद से आरंभ होकर पदयात्रा कल दिनांक 21मार्च को प्रातः 11बजे प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय 7 माल एवेन्यू पहुंचेगी। जहां से एक जुलूस की शक्ल में पदयात्रा विधानसभा पहुंचकर प्रदर्शन कर राज्य सरकार को प्रदेश की बिगड़ रही कानून व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त करने की मांग करेगी।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के अध्यक्ष मकसूद खान ने बताया कि उपरोक्त प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में युवा कंाग्रेसजन शामिल होंगे। तदुपरान्त महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किये जा रहे जनविरोधी कार्यों से आम जनता त्रस्त ।

Posted on 21 March 2013 by admin

20 मार्च।
प्रदेश की वर्तमान समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे जनविरोधी कार्यों से प्रदेश की आम जनता त्रस्त हो गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो गया है। सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सत्तारूढ़ दल के नेताओं एवं मंत्रियों, विधायकों के आपसी विवाद के चलते, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल गिरा है एवं हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। ज्यादातर जघन्य घटनाओं में सत्तारूढ़ दल के विधायकों एवं कार्यकर्ताओं की संलिप्तता भी परिलक्षित हुई है। राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह न सिर्फ अराजकता की भेंट चढ़ गया बल्कि विभिन्न जिलों में 27 साम्प्रदायिक दंगे हुए और प्रदेश की निर्दोष जनता का जान-माल का भारी नुकसान हुआ। कुल मिलाकर एक वर्ष के अपने शासनकाल में सपा सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मारूफ खान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने प्रदेश सरकार की विफलताओं और प्रदेश में ध्वस्त होती जा रही कानून व्यवस्था एवं व्याप्त अराजकता केा आम जनता के बीच पर्दाफाश करने हेतु आगामी 23मार्च,2013 को पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले धरने की सफलता एवं मानीटरिंग हेतु पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर प्रदेश के सभी जिलों में भेजा जा रहा है।
श्री खान ने बताया कि लखनऊ जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने का नेतृत्व स्वयं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री करेंगे व धरने को प्रमुख रूप से केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, नेता कंाग्रेस विधानमंडल दल श्री प्रदीप माथुर, नेता कांग्रेस विधान परिषद दल श्री नसीब पठान, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व नेता कांग्रेस विधानमंडल दल एवं विधायक श्री प्रमोद तिवारी, सांसद श्री जगदम्बिका पाल, सांसद श्री पी.एल. पुनिया, सांसद श्रीमती अनु टण्डन, पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी, आदि तमाम वरिष्ठ नेतागण भी सम्बोधित करेंगे।
श्री खान ने बताया कि लखनऊ में आयोजित धरने की सफलता हेतु कल दिनांक 21मार्च को मध्यान्ह 12बजे लखनऊ के प्रमुख कांग्रेसजनों की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आहूत की गयी है, जिसमें धरना-प्रदर्शन को जोरदार तरीके से आयोजित किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र की 12 सड़कों व नालियों के मरम्मत एवं इण्टरलाकिंग टाइल्स के कार्यों का शिलान्यास/उद्घाटन किया।

Posted on 21 March 2013 by admin

दिनांक 20 मार्च, 2013
प्रो0 मिश्र ने हरिसगुन गेस्ट हाउस व शुभ मूहूर्त लाॅन के पीछे डा0 बी0एम0अग्रवाल एवं डा0 पुनीत मेहरोत्रा के घर के सामने सड़क का पेवर द्वारा सुधार कार्य, अलीगंज वार्ड के अन्तर्गत कोहली पैथालाॅजी से अलीगंज थाना मार्ग पर सड़क का पेवर द्वारा सुधार कार्य, अलीगंज वार्ड में सेक्टर-न्यू ई में म0स0 वी-19 के आस-पास सड़क के किनारे साइड पटरी पर इंटरलाकिंग टाइल्स व नाली का कार्य, अलीगंज वार्ड के अन्तर्गत रवीन्द्र गार्डेन सेक्टर-ई में म0सं0-8 से म0स0-17 तक पेवर द्वारा सड़क सुधार, अलीगंज सेक्टर-डी में म0स0-134 से हैप्पी वल्र्ड स्कूल तक सड़क पटरी पर इंटरलाकिंग एवं नाली का कार्य का शिलान्यास किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने अलीगंज सेक्टर-डी में एमएम-251 से एम एस-160 होते हुए एमएस-179 तक सड़क एवं सड़क पटरी पर इंटरलाकिंग का कार्य, बजरंगबली वार्ड के अन्तर्गत अलीगंज सेक्टर -जे में भवन सख्या-ए-29 के सामने पेवर द्वारा सड़क सुधार कार्य, इंजीनियरिंग कालेज चैराहे से डिवाइडर रोड तक शेष भाग का पेवर द्वारा सुधार कार्य, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड के अन्तर्गत महाराजा अग्रसेन नगर/ भरत नगर में बिहारी लाल के मकान से न्यू ऐरा इंटर कालेज तक सड़क एवं नाली का कार्य फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अन्तर्गत महाराजा/भरत नगर मंे मुख्य मार्ग से ट्यूबवेल पार्क एवं पार्क के चारों ओर सड़क नाली निर्माण कार्य, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अन्तर्गत भरत नगर में टिन्टी स्कूल के आगे चैहान के दुकान के बगल वाली सड़क का सुधार कार्य, फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड अन्तर्गत प्रीतीनगर मंे डुडौली मुख्य मार्ग के पास सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
प्रो0 मिश्र ने निर्माण कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन सभी कार्यों को त्वरित गति से किया जायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित समयसीमा के अन्दर कार्यों को पूरा करके आम जनता को समर्पित करें।
प्रो0 मिश्र के साथ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षद एवं विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या मंे गणमान्य नागरिक थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो दिवसीय पं0 बिन्दादीन महाराज स्मृति उत्सव ‘रसरंग’ समारोह का दीपक महाराज के एकल कथक नृत्य के साथ सम्पन्न

Posted on 21 March 2013 by admin

दिनांक 20 मार्च, 2013
पंडित बिन्दादीन महाराज तथा कथक एक दूसरे के पूरक है तथा एक दूसरे के बिना इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यह विचार प्रदेश की संस्कृति एवं महिला कल्याण मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने उ0प्र0 संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय कथक संस्थान द्वारा पं0 बिन्दादीन महाराज स्मृति उत्सव ‘रसरंग’ समारोह का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कथक शब्द कथिक से बना है, पहले मन्दिरों में, फिर महलों में तथा वर्तमान समय में मंचों पर इसका प्रस्तुतीकरण किया जाता है।
संस्कृति मंत्री ने राष्ट्रीय कथक संस्थान, लखनऊ के कलाकारों की सराहना की तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कथक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया तथा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति ‘माण्ड’ जिसमें कथक के जयपुर घराने की भांति पारंपरिक एवं गूढ़ तकनीकी पक्ष का बड़े ही सुन्दर एवं मौलिक ढंग से समावेश किया गया।
‘कथक के रंग माटी के संग’ की अन्तिम प्रस्तुति में ‘घूमर’ लोक नृत्य को कथक में बड़ी समरसता के साथ समाहित किया गया। इसकी परिकल्पना, अवधारणा, वेशभूषा एवं नृत्य निर्देशन में सरिता श्रीवास्तव, रेखा ठाकर एवं कोलकाता के असीम बन्धु भट्टाचार्य ने विशेष भूमिका निभाई।
दो द्विवसीय पं0 बिन्दादीन महाराज स्मृति उत्सव समारोह का समापन दीपक महाराज (दिल्ली) के एकल कथक नृत्य तथा मधुमिता राय (कलकत्ता) के नृत्य निर्देशन में ‘अर्पण’ कार्यक्रम से हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के 22 जनपदों में डेंगू मरीजों की जांच हेतु सेन्टीनल लैब की स्थापना

Posted on 21 March 2013 by admin

दिनांक 20 मार्च, 2013
विधान सभा में आज श्री सतीश महाना के प्रश्न का जवाब देते हुये चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंख लाल मांझी ने बताया कि मार्च 2012 से दिसम्बर 2012 तथा प्रदेश में डेंगू से पीडि़त 368 मरीज प्रकाश में आये हैं तथा उनमें से तीन मरीजों की मृत्यु हुई हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। इस कार्य योजना को अन्तर्गत डेंगू तथा चिकन गुनिया के रोग से बचाव हेतु निरोधात्मक/उपचारात्मक कार्यवाही की जाती है। श्री मांझी ने बताया कि पिछले वर्ष डेंगू के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों में सेन्टीनल लैब की स्थापना की गयी है जहां जांच करके डेंगू के मरीजों की पहचान की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मोहम्मद आज़म खाँ ने कतिपय विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्ट आचरण की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया।

Posted on 21 March 2013 by admin

दिनांक 20 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने कतिपय विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्ट आचरण की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुये निर्णय लिया है कि नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण विभागों एवं इनसे जुड़ी अन्य संस्थाओं के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को अपनी स्वयं की तथा उन पर आश्रित पुत्र, पुत्रियों एवं पत्नी की चल-अचल सम्पत्ति व बैंक में जमा धनराशि तथा अन्य बेनामी सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा एक घोषणा-पत्र के साथ अनिवार्य रूप से 15 दिनों के अन्दर उन्हें (नगर विकास मंत्री को) प्रस्तुत करना होगा।
इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, नगर विकास एवं सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण को एक पत्र के माध्यम से निर्देश देते हुये श्री खाँ ने लिखा है कि जो अधिकारी/कर्मचारी अपनी चल-अचल सम्पत्तियों की घोषणा नहीं करना चाहेंगे, उन पर कोई दबाव नहीं होगा, लेकिन उनके सम्बन्ध में जाँच हेतु आर्थिक अपराध शाखा को लिखा जायेगा। इस पत्र की प्रति उन्होंने मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भी भेजी है।
नगर विकास मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि समाज व सामाजिक व्यवस्था में बढ़ते हुये भ्रष्टाचार का कोई संज्ञान ले या न लें, किन्तु उनका यह दायित्व है कि वह अपने विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के आचरण का संज्ञान लें। उन्होंने लिखा है कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशियों के लिए अपनी चल-अचल सम्पत्ति का पूरा विवरण देना अनिवार्य है और उन्होंने स्वयं भी अपनी चल-अचल सम्पत्ति घोषित की है। उन्होंने लिखा है भ्रष्ट आचरण के चलते विभागांे की छवि खराब हो रही है, इस लिये जरूरी है कि सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी सभी चल-अचल सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा घोषित किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर विकास विभाग: वित्तीय वर्ष 2013-14 बजट की प्रमुख विशेषतायें

Posted on 21 March 2013 by admin

दिनांक 20 मार्च, 2013
नगर विकास विभाग के तहत होने वाले परिव्ययों को चुकाने के लिये 48,75,04,14000 (48 अरब 75 करोड़ 4 लाख 14 हजार) रुपये की व्यवस्था।
जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड गवर्नेन्स (यूआईजी) एवं अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम फार स्माल एण्ड मीडियम टाउनस् (यूआईडीएसएसएमटी) कार्यान्श के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप क्रमशः 650.00 करोड़ रुपये तथा 250.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
पिलखुवा नगर को सेटेलाइट टाउन के रूप में विकसित किये जाने के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रांश तथा राज्यांश के लिये वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के सापेक्ष 10.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
वित्तीय वर्ष 2013-14 में द्वितीय चरण में 39 नगरीय निकायों में पीपीपी मोड पर नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजना के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत परिव्यय के अनुरूप 195.00 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
वित्तीय वर्ष 2013-14 में आगरा जल सम्पूर्ति (पलरा) योजना हेतु उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 300.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय पेयजल कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में 130.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय पेयजल कार्यक्रम जिला योजना/सामान्य के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 50.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय पेयजल कार्यक्रम जिला योजना/एससीएसपी के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में 25.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय सीवरेज कार्यक्रम की चालू अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने तथा आवश्यक सीवरेज कार्यों हेतु नगरीय सीवरेज कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में 120.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय जल निकासी कार्यक्रम के तहत 110.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की स्वीकृत परियोजनाओं के लिये वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारत सरकार से प्राप्त होने वाली सहायता के सापेक्ष राजयांश के रूप में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 70.00 करोड़ रुपये आय-व्ययक प्रस्तावित।
नदी प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्यांश मद में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 15.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
झील संरक्षण योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के अनुसार 15.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
आदर्श नगर योजना के तहत 156.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
प्रदेश के नागर स्थानीय निकायों में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए वर्ष 2013-14 से नगरीय सड़क सुधार योजना प्रस्तावित है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में इस मद में 150.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नया सवेरा नगर विकास योजना (रिवाल्ंिवग फण्ड) के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के सापेक्ष 900.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in