भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि अराजक हो रहे अपने समर्थकों को रोके। उनकी कारस्तानीयों से उनके गृह जनपद इटावा के गांव संतोषपुर इटगांव में सामाजिक विद्वेष की शर्मनाक घटना के बाद लोग पलायन कर रहे है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग कानून के साथ खिलवाड करेंगे तो क्या होगा ? सम्पूर्ण घटना की जानकारी के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल 22 मार्च को इटावा जायेंगा।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर संवादाताओं से चर्चा में श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था की समीझा बैठक करते है, अपराध रोकने का दावा करते है, परिस्थितियां यह हो रही है की उनके गृह जनपद इटावा में अराजकता का आलम है। सत्तारूढ़ दल के वरध्हस्त प्राप्त लोग 3 से 4 घण्टे तक जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाने से पांच किलोमीटर दूरी पर अपनी मनमानी करते है, मारपीट करते है, महिलाओं और बच्चों को नंगा घुमाते है, बार-बार पुलिस को सूचना दी जाती है पर पुलिस घण्टों चुप्पी साधे रहती है। इन तत्वों का यह तांडव लगातार जारी रहता है। हद तो तब हो जाती है जब सत्ता के नशे में मदहोश लोग पुलिस के सामने भी मारपीट करते है, पुलिस की भूमिका मूक दर्शक होकर रह जाती है। वहां जिस तरह से सामूहिक रूप से मारपीट का खेल हुआ, हमलावर घण्टों तांडव मचाते रहे। उसको जानकर दुख और आक्रोश दोनो हो रहा है।
श्री पाठक ने कहा बार-बार पुलिस को सूचना देने के बावजूद आला अधिकारियों की चुप्पी संदेह के घेरे में है। हद तो तब हो गयी जब किसी तरह हमलावारों के चंगुल से छूट कर एक व्यक्ति सिविल लाइन थाने पहुंचता है तो वहां भी हमलावर उसकी पिटाई करते है। पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवाल खडा करते हुए उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि समीझा बैठक के बाद उनके दावे के विपरीत पुलिस मथुरा में बसूली न देने पर युवक को गोली से उड़ा देती है और उनके गृह जनपद में लोग चीखते चिल्लाते रहते है किन्तु अराजक हो रहे तत्वों पर पुलिस कार्यवाही करने से बचती है। आखिर क्यों ?
सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध न होने के कारण पूरे संतोषपुर इटगांव में दहशत है। दहशत के कारण गांव से लोग पलायन कर रहे है। उस गांव में पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए श्री पाठक ने बताया कि (संतोषपुर इटगांव) की घटना की जानकारी के लिए तथा पीडि़त पक्षो से मिलने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया है। इस प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्षा सरिता भदौरिया व पूर्व विधायक अशोक दूबे होगे। यह प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार(22 मार्च) को इटावा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com