दिनांक 20 मार्च, 2013
प्रो0 मिश्र ने हरिसगुन गेस्ट हाउस व शुभ मूहूर्त लाॅन के पीछे डा0 बी0एम0अग्रवाल एवं डा0 पुनीत मेहरोत्रा के घर के सामने सड़क का पेवर द्वारा सुधार कार्य, अलीगंज वार्ड के अन्तर्गत कोहली पैथालाॅजी से अलीगंज थाना मार्ग पर सड़क का पेवर द्वारा सुधार कार्य, अलीगंज वार्ड में सेक्टर-न्यू ई में म0स0 वी-19 के आस-पास सड़क के किनारे साइड पटरी पर इंटरलाकिंग टाइल्स व नाली का कार्य, अलीगंज वार्ड के अन्तर्गत रवीन्द्र गार्डेन सेक्टर-ई में म0सं0-8 से म0स0-17 तक पेवर द्वारा सड़क सुधार, अलीगंज सेक्टर-डी में म0स0-134 से हैप्पी वल्र्ड स्कूल तक सड़क पटरी पर इंटरलाकिंग एवं नाली का कार्य का शिलान्यास किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने अलीगंज सेक्टर-डी में एमएम-251 से एम एस-160 होते हुए एमएस-179 तक सड़क एवं सड़क पटरी पर इंटरलाकिंग का कार्य, बजरंगबली वार्ड के अन्तर्गत अलीगंज सेक्टर -जे में भवन सख्या-ए-29 के सामने पेवर द्वारा सड़क सुधार कार्य, इंजीनियरिंग कालेज चैराहे से डिवाइडर रोड तक शेष भाग का पेवर द्वारा सुधार कार्य, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड के अन्तर्गत महाराजा अग्रसेन नगर/ भरत नगर में बिहारी लाल के मकान से न्यू ऐरा इंटर कालेज तक सड़क एवं नाली का कार्य फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अन्तर्गत महाराजा/भरत नगर मंे मुख्य मार्ग से ट्यूबवेल पार्क एवं पार्क के चारों ओर सड़क नाली निर्माण कार्य, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अन्तर्गत भरत नगर में टिन्टी स्कूल के आगे चैहान के दुकान के बगल वाली सड़क का सुधार कार्य, फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड अन्तर्गत प्रीतीनगर मंे डुडौली मुख्य मार्ग के पास सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
प्रो0 मिश्र ने निर्माण कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन सभी कार्यों को त्वरित गति से किया जायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित समयसीमा के अन्दर कार्यों को पूरा करके आम जनता को समर्पित करें।
प्रो0 मिश्र के साथ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षद एवं विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या मंे गणमान्य नागरिक थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com