दिनांक 20 मार्च, 2013
नगर विकास विभाग के तहत होने वाले परिव्ययों को चुकाने के लिये 48,75,04,14000 (48 अरब 75 करोड़ 4 लाख 14 हजार) रुपये की व्यवस्था।
जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड गवर्नेन्स (यूआईजी) एवं अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम फार स्माल एण्ड मीडियम टाउनस् (यूआईडीएसएसएमटी) कार्यान्श के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप क्रमशः 650.00 करोड़ रुपये तथा 250.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
पिलखुवा नगर को सेटेलाइट टाउन के रूप में विकसित किये जाने के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रांश तथा राज्यांश के लिये वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के सापेक्ष 10.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
वित्तीय वर्ष 2013-14 में द्वितीय चरण में 39 नगरीय निकायों में पीपीपी मोड पर नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजना के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत परिव्यय के अनुरूप 195.00 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
वित्तीय वर्ष 2013-14 में आगरा जल सम्पूर्ति (पलरा) योजना हेतु उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 300.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय पेयजल कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में 130.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय पेयजल कार्यक्रम जिला योजना/सामान्य के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 50.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय पेयजल कार्यक्रम जिला योजना/एससीएसपी के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में 25.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय सीवरेज कार्यक्रम की चालू अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने तथा आवश्यक सीवरेज कार्यों हेतु नगरीय सीवरेज कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में 120.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नगरीय जल निकासी कार्यक्रम के तहत 110.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की स्वीकृत परियोजनाओं के लिये वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारत सरकार से प्राप्त होने वाली सहायता के सापेक्ष राजयांश के रूप में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 70.00 करोड़ रुपये आय-व्ययक प्रस्तावित।
नदी प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्यांश मद में उपलब्ध परिव्यय के अनुरूप 15.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
झील संरक्षण योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के अनुसार 15.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
आदर्श नगर योजना के तहत 156.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
प्रदेश के नागर स्थानीय निकायों में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए वर्ष 2013-14 से नगरीय सड़क सुधार योजना प्रस्तावित है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में इस मद में 150.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
नया सवेरा नगर विकास योजना (रिवाल्ंिवग फण्ड) के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध परिव्यय के सापेक्ष 900.00 करोड़ रुपये का आय-व्ययक प्रस्तावित।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com