Archive | December, 2011

9 जनपदों में जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्षों की नियुक्ति

Posted on 02 December 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत 9 जनपदों में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के लिए पूर्णकालिक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु, इनमें जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिए होगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप श्री बी0एस0 भुल्लर ने दी है। उन्होंने बताया कि ललितपुर जिला फोरम के लिए सेवानिवृत्त जिला जज श्री राधेश्याम कालरा, रायबरेली के लिए जिला जज श्री लालता प्रसाद पाण्डेय, सोनभद्र के लिए एच0जे0एस0 श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, फिरोजाबाद के लिए सेवानिवृत्त अपर जिला जज श्री शैलेन्द्र दत्त पालीवाल, पीलीभीत के लिए अपर जिला जज श्री रघुवर दयाल, बस्ती के लिए एच0जे0एस0 श्री नरेन्द्र सिंह रावल, बांदा के लिए सेवानिवृत्त अपर जिला जज श्री जनार्दन कुमार गोयल, देवरिया के लिए सेवानिवृत्त अपर जिला जज श्री नारायण उपाध्याय तथा इटावा जिला फोरम के लिए अपर जिला जज श्री संजीव शिरोमणि की पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार के साढ़े चार सालों में सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार का ही बोलबाला

Posted on 02 December 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा सरकार के साढ़े चार सालों में सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार का ही बोलबाला रहा है, यह बात अब स्वयंसिद्ध है। मंत्रिमण्डल के आधे से ज्यादा मंत्री तमाम आरोपों के घेरे में हैं और उनके खिलाफ जांचे चल रही है। जबरन चंदा वसूली, अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोपो में सजा पाए आधा दर्जन से ऊपर मंत्री/विधायक जेल में हैं।  विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर फायर सर्विस के डीआईजी डी0डी0 मिश्रा को पागल बताकर अस्पताल में जबरन भर्ती करा दिया गया। आईपीएस अफसर श्री अमिताभ ठाकुर ने पंचमतल के अफसरों पर अपने उत्पीड़न का आरोप  लगाया। वे हाईकोर्ट तक गए। अभी उन्हें न्याय नहीं मिला है। सीबीआई,एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही है जिसमें फंसे अफसरों की लिस्ट बहुत लम्बी है।  मुख्यमंत्री के नजदीकी रहे बाबू सिंह कुशवाहा ने बगावती तेवर में मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कैबिनेट सचिव और प्रमुख सचिव, गृह पर आरोप लगाए हैं कि उनसे उन्हें जान का खतरा है।
लोकायुक्त की जांच के बाद चार मंत्री अवधपाल सिंह, राजेश त्रिपाठी, रंगनाथ मिश्र और बादशाह सिंह मंत्रिमण्डल से हटाए जा चुके हैं।  अम्बेडकर ग्राम्य विकास मंत्री रतनलाल अहिरवार भी लोकायुक्त की जांच और संस्तुति के बाद मंत्री पद से हटाए गए हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान के खिलाफ जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। खेलमंत्री अयोध्या प्रसाद पाल और लघु उद्योगमंत्री चन्द्रदेव राम, वनमंत्री फतेहबहादुर सिंह, पर्यटनमंत्री विनोद सिंह, राजस्वमंत्री फागू चैहान, प्राविधिक शिक्षामंत्री की सदल प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। परिवहन मंत्री राम अचल राजभर, ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, उच्च शिक्षामंत्री राकेशधर त्रिपाठी, सिंचाई (यांत्रिक)राज्यमंत्री जयवीर सिंह के खिलाफ लोकायुक्त जांच कर रहे है। मंत्री दद्दू प्रसाद और पूर्व मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा भी अभी लोकायुक्त की जंाच के घेरे में है। प्रमुख सचिव गृह कुॅवर फतेह बहादुर भी जांच से उबर नहीं पाए है।
सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश की विकास की गाड़ी पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है। मुख्यमंत्री को आम जनता की तकलीफों, किसानों की बर्बादी आदि से कोई मतलब नहीं है। गांव-गरीब उनका एजेन्डा नहीं है। पूरे प्रदेश को उन्होने चन्द अफसरों और चन्द पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है। इनका काम मुख्यमंत्री को मोटा कमीशन पहुॅचाना और हर तरह से माल बटोरना रह गया है। लोकायुक्त की जांच में फंसे मंत्रियों को बचाने में कुछ जिलाधिकारी भी लगे हुए है। समाजवादी पार्टी उन सभी को आगाह करती है कि वह दागी मंत्रियों को बचाने में अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें। उन्हें इसकी जवाबदेही देनी होगी।
उत्तर प्रदेश को इस दुःखद स्थिति से उबारने के दो ही विकल्प हैं। एक तो यह कि मुख्यमंत्री तत्काल अपना इस्तीफा राज्यपाल  को सौंप दे या राज्यपाल महोदय स्वयं संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर दें या दूसरा यह कि निर्वाचन आयोग राज्य में फरवरी,2012 में ही विधान सभा के आम चुनाव कराने की घोषणा करने में देर न करें। चुनाव की आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो और मुख्यमंत्री को प्रशासन का दुरूपयोग करने से सख्ती से रोका जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बुंदलखंड की गरीबी भुखमरी, बेरोजगारी और पिछड़ापन बसपा, सपा व कांग्रेस की देन है

Posted on 02 December 2011 by admin

खुदरा व्यापार में विदेषी निवेष के जरिए भारत की ग्रामीण आबादी का रोजगार छीनने की साजिष करने वाली कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार देष में मंहगाई बढ़ाने के बाद अब आम आदमी की जिंदगी तबाह करने में लगी है। बुंदलखंड की गरीबी भुखमरी, बेरोजगारी और पिछड़ापन बसपा, सपा व कांग्रेस की देन है, जिनके राश्ट्रविरोधी-जन विरोधी नितियों का पुरजोर विरोध भाजयुमो अनवरत करता रहेगा और विदेषी मानसिकता वाली कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध आम युवाओं का संघर्श जारी रहेगा। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राश्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अनुराग ठाकुर ने नवमतदाता अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बांदा व महोबा में युवाओं के विषाल जनसभा को संबोधित करतें हुए कही।
श्री ठाकुर ने कहा कि एफ डी आई के जरिये देष के कृशि और खुदरा व्यापार में लगे करोड़ो युवाओं व आम आबादी के हाथ से काम छीनने की साजिष करने वाली कांग्रेस भ्रश्टाचार की पोशक है और कांग्रेस देष में व्याप्त भ्रश्टतम कार्याे को संरक्षण देती है तभी उ0प्र0 में मायावती सरकार भ्रश्टाचार व अपराध को खुल्लमखुल्ला बढ़ावा देती है और कांग्रेस सरकार को बसपा का समर्थन है जिससे पता चलता है कि दोनों दलों की विचारधारा और कार्य पूरी तौर पर जनविरोधी है।
भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष मा0 हरीष द्विवेदी ने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में मायावती और उसके मंत्री विधायक प्रदेष को लूटने में लिप्त है जबकि युवाओं को देने के लिए सरकार के पास रोजगार नहीं है उद्योगो के नाम पर नगण्य स्थिति में रहने वाले उ0प्र0 की बंद चीनी मिलों को चलाने की कोषिष के बजाय, मायावती ने उन्हें अपने चहेतो को कौडि़यो के दाम बेच डाला। ग्राम रोजगार सेवकों से लेकर, वितविहिन षिक्षक हो या बीएड, बीपीएड बेरोजगार, अपनी माॅगो को लेकर आवाज उठाने पर मायावती इन पर पुलिसिया जुर्म कराती है। केन्द्र व प्रदेष की भ्रश्ट सरकारों को प्रदेष के युवाओं के सहयोग से भाजयुमो लगातार विरोध करता रहा है और आगे भी इनकी जनविरोधी नीतियों को किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
भाजयुमो, उ0प्र0 के प्रदेष सह मीडिया प्रभारी आनन्द षाही ने बताया कि भाजयुमो के राश्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अनुराग ठाकुर नवमतदाता अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कल दिनांक 3 दिसम्बर को वाराणसी व गाजीपुर में मौजूद रहेंगे।
बंादा व महोबा में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राश्ट्रीय कार्य समिति सदस्य गुरविन्दर सिंह छाबड़ा  ‘‘विक्की’’, कामरान रिजवी प्रदेष उपाध्यक्ष अविनाष सिंह चैहान, क्षेत्रीय प्रभारी वियज सोनी, सह-प्रभारी सुजित चंदेल, विपिन द्विवेदी, ओमनारायण, धीरेन्द्र, पंकज तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस आषय की जानकारी प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी आनन्द षाही ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मान्यवर श्री कांशीराम जी हथकरघा पुरस्कार वितरित राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार से वाराणसी के श्री शमीम अहमद सम्मानित

Posted on 01 December 2011 by admin

आज यहाॅ उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के नवीन प्रेक्षागृह में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मान्यवर श्री कांशीराम जी राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण किया। इसके तहत प्रथम पुरस्कार वाराणसी के श्री शमीम अहमद को उनके उत्कृष्ट उत्पाद ’पर्दा’ हेतु दिया गया, और उन्हें 25000 रूपये, शील्ड, शाल तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार बागपत के श्री इनाम को उत्कृष्ट बेडशीट के लिए 21000 रूपये, शील्ड, शाल तथा प्रमाण पत्र दिया गया। इसी श्रंखला में तृतीय पुरस्कार बागपत के ही श्री मो0 इरशाद अंसारी को बेहतर पर्दा बनाने हेतु 18,000 रूपये, शील्ड, शाल तथा प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया।
इस अवसर पर योजना के तहत परिक्षेत्रीय हथकरघा पुरस्कारों हेतु 13 परिक्षेत्रों से आये हुये बुनकरों को उनके उत्कृष्ट उत्पाद हेतु प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अब्दुल मन्नान ने प्रदान किये। प्रथम पुरस्कार के रूप मे उन्हें 10,000 रूपये, शील्ड, शाल तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय तथा तृतीय को क्रमशः 8,000 रूपये, 6,000 रूपये, शील्ड, शाल तथा प्रमाण पत्र दिये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के वस्त्रोद्योग एवं रेशम मंत्री श्री जगदीश नारायण राय ने की।
पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने के कारण यहाॅ अधिकांश उद्योग ग्रामोद्योग के श्रेणी में आते हैं, जिनका दायरा सीमित होता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी विचारधारा को पुष्पित-पल्लवित करने वाले ये ग्रामोद्योग न केवल कारोबार का सहारा हैं बल्कि आजादी के बाद से इन उद्योगों पर देश का स्वावलम्बन भी बड़ी हद तक निर्भर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लाखों लोगो को कारोबार उपलब्ध कराने वाले एवं उन्हें रोजी-रोटी प्रदान करने वाले इन खादी ग्रामोद्योगों, हथकरघा या कुटीर उद्योगों के अस्तित्व को देश में लाये जाने वाली मल्टीनेशनल कम्पनियों से बहुत बड़ा खतरा है। इनके आने से बड़ी संख्या में लोगों की आय के साधन समाप्त हो जायेंगे। यही वजह है कि मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा एफ0डी0आई0 रिटेल व्यापार की अनुमति देने वाले निर्णय का पुरजोर विरोध किया है और केन्द्र सरकार से इस निर्णय को तुरन्त वापस लेने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम को अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बुनकरों, लघु उद्यमियों एवं इनसे जुड़े अन्य कार्यों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने के लिये अनेक हितकारी योजनाएं चलायी हैं ताकि ये लोग आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकें और एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वस्त्रोद्योग एवं रेशन मंत्री श्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि हथकरघा एवं ग्रामोद्योग मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद इस क्षेत्र के विकास हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों ने इस क्षेत्र की पूरी उपेक्षा की थी, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं हो सकी। उन्होंने बुनकरों को आश्वस्त किया कि उनके समग्र विकास की ओर प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों का उपयोग करते हुए हर संभव प्रयास करेगी। मान्यवर श्री कांशीराम जी राज्य हथकरघा पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष वितरित किया जाता है। यह पुरस्कार बुनकरों को उनके बेहतर उत्पाद के प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। पुरस्कारों की इस श्रंृखला में दो तरह के पुरस्कार दिये जाते हैं। प्रथम राज्य स्तरीय एवं द्वितीय परिक्षेत्रीय स्तरीय।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वस्त्रोद्योग श्री मुकुल सिंघल, निदेशक वस्त्रोद्योग श्री विजयकान्त दुबे के अतिरिक्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बुनकर मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारियों को वार्षिक विवरणी दाखिल करने का मौका 31 दिसम्बर तक

Posted on 01 December 2011 by admin

वाणिज्य कर आयुक्त श्री चन्द्रभानु ने बताया है कि व्यापारियों एवं अधिकारियों के अनुरोध पर वित्तीय वर्ष 2010-11 से संबंधित वार्षिक विवरणी दाखिल करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2011 निर्धारित कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जोनल अपर आयुक्तों तथा संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विदेशी पूंजी निवेश के खिलाफ आज “उत्तर प्रदेश बंद“ पूर्णतया सफल रहा

Posted on 01 December 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आव्हान पर खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश के खिलाफ आज “उत्तर प्रदेश बंद“ पूर्णतया सफल रहा। व्यापारिक संस्थान प्रदेशभर में बंद रहे। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों में धरना-प्रदर्शन किया और एफडीआई का पुतला फंूका। श्री यादव ने कहा कि गरीब छोटे दूकानदारों और किसानों को मिटाने की इस साजिश को हम सफल नहीं होने देगें। खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजीनिवेश से बेकारी बढ़ेगी और उपभोक्ताओं का शोषण होगा।
प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि राजधानी लखनऊ में आज विधान भवन पर महानगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू और पूर्व विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा, रेहान नईम तथा हनीफ खाॅ, रामशंकर यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के बड़े जत्थे ने जलूस निकाला और एफडीआई के विरोध में नारेबाजी की। विधान सभा के सामने एफडीआई का पुतला फंूक रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। श्री अशोक देव, ताराचन्द्र यादव काफी घायल हुए है। इसमें कई कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए है। लखनऊ के देहाती क्षेत्र से पूर्व विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ला एवं श्री गोमती यादव के साथ जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव ने दूकाने बंद कराई है। पुराना किला सदरबाजार, उदयगंज में श्री रजनीश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाजार बंद कराया। स्कूल कालेजों में भी अवकाश रहा। लखनऊ के बाजारों में सन्नाट छाया रहा।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद और इलाहाबाद सहित कई जगहों पर रेल सड़क जाम सफल रहा। हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए। बांराबंकी में श्री अरविन्द सिंह गोप, विधायक ने पार्टी दफ्तर से जूलुस निकाला। आजमगढ़ में एफडीआई के विरोध में पूर्वमंत्री श्री बलराम यादव ने धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व किया। टांडा में पूर्व मंत्री डा0मसूद ने एफडीआई विरोध का नेतृत्व किया।
अन्य जिलो में एफडीआई के विरोध में धरना-प्रदर्शन एवं खुदरा बाजार में विदेशी पूंजीनिवेश के पुतले फूंके गए। अन्य जिलो से प्राप्त सूचनाएं निम्नलिखित हैः-
सहारनपुर में साहब सिंह सैनी, मो0 उमर खाॅ, मजाहिर मुखिया, फिरोज आफताब, फैजल सलमानी, गाजियाबाद में राशिद मलिक, धर्मवीर डबास एवं वीरेन्द्र यादव तथा राहुल चैधरी के नेतृत्व में, प्रदर्शन में शामिल हुये, मेरठ में श्री शाहिद मंजूर, विधायक, जयवीर सिंह,राजपाल सिंह, हाजी इकराम कुरैशी महानगर अध्यक्ष, प्रदर्शन में शामिल हुये, बिजनौर श्री मूलचन्द्र चैहान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में,अलीगढ़ कचेहरी पर धरना जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव के नेतृत्व में, झाॅसी में श्री चन्द्रपाल सिंह यादव पूर्व साॅसद, दीपक यादव, विधायक, जिलाध्यक्ष, श्री संत सिंह सेरसा, श्री असलम खाॅ  महानगर अध्यक्ष, आगरा में प्रदेश  सचिव  श्री राम  सकल गुर्जर, जितेन्द्र वर्मा, वाजिद  निसार के,नेतृत्व में  इलाहाबाद में  श्री रामवृक्ष  सिंह यादव सदस्य राष्ट्रीय कमेटी, पंधारी यादव,जिलाध्यक्ष, मो0 सलमान महानगर अध्यक्ष, देवरिया में श्री राम इकबाल यादव, जिलाध्यक्ष के श्री हरिकेवल प्रसाद पूर्व साॅसद, श्री फसीहा मुराद लारी गजाला विधायक, श्री दीनानाथ कुशवाहा, विधायक कुशीनगर मे ंश्री रामअवध यादव, जिलाध्यक्ष, श्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी, विधायक,श्री बालेश्वर यादव,पूर्व साॅसद, श्री पी0के0 राय विधायक वाराणसी  में श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, विधायक, श्री अब्दुल समद, विधायक, श्री राजनाथ यादव, जिलाध्यक्ष, श्री ओ0पी0सिंह, महानगर अध्यक्ष, के नेतृत्व में, मैनपुरी में श्री खुमान सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष हरदोई में श्री शराफत अली, जिलाध्यक्ष, एवं राजेश यादव, जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव, कैलाश चैरसिया, विधायक एटा में श्री रमेश यादव, एमएलसी, श्री अमित टीटू, विधायक काशीरामनगर में श्री विक्रम यादव, जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मानपाल सिंह,श्री वीरेन्द्र सोलंकी, फैजाबाद में श्री जयशंकर पाण्डेय, जिलाध्यक्ष, श्री अवधेश प्रसाद, विधायक, श्री मित्रसेन यादव, पूर्व साॅसद, जौनपुर में जिलाध्यक्ष श्री पारसनाथ यादव, कानपुर श्री चन्द्रेश सिंह, महानगर अध्यक्ष,श्री नाहर सिंह यादव जिलाध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल, सुल्तानपुर श्री अनूप सण्डा,विधायक, श्री रघुवीर यादव, जिलाध्यक्ष, मऊ में श्री शैलेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष, श्री अल्ताफ अहमद पूर्व जिलाध्यक्ष, बहराइच डा0 वकार अहमद शाह, विधायक, श्री रामहर्ष यादव, जिलाध्यक्ष, गोरखपुर में श्री अवधेश यादव, जिलाध्यक्ष, श्री शकील अंसारी महानगर अध्यक्ष, रायबरेली में श्री राम बहादुर यादव, जिलाध्यक्ष, श्री मनोज पाण्डेय, श्री आर0पी0 यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष, बांदा में विशम्भर सिंह यादव, विधायक, श्री बी0पी0 यादव, जिलाध्यक्ष, श्री राज बहादुर यादव, जिलाध्यक्ष, श्री गोपाल यादव जिलाध्यक्ष मुरादाबाद, श्री शमीम कौसर सिददीकी, श्री अनूप गुप्ता, श्री रामपाल यादव सीतापुर के नेतृत्व में प्रदर्शन हुये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देश के खुदरा बाजार मंे अन्तर्राष्ट्रीय दखल की नीति बनाकर एक बार फिर से देश को गुलामी की तरफ ढकेल रही है

Posted on 01 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नीति गठबंन्धन की यू0पी0ए0 सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के खुदरा बाजार मंे अन्तर्राष्ट्रीय दखल की नीति बनाकर एक बार फिर से देश को गुलामी की तरफ ढकेल रही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने देश में एफ0डी0आई0 के विरोध में आज हुए भारत बन्द के आहवहन को उत्तर प्रदेश में प्रभाव शाली रूप से सफल बताते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में व्यापक स्तर पर बन्दी रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुतले फूकें।
श्री पाठक ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े बाजार, जो विश्व की जनसंख्या का 1/6 भाग से ज्यादा है, में खाद्य सप्लाई चेन और रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं के वितरण को विदेशी नियंत्रण में सौंपे जाने की नीति बनाकर केन्द्र सरकार करोड़ों देशवासियों से उनका रोजगार तो छीन ही रही है। साथ ही आजादी के बाद एक बार फिर से विदेशी ताकतों को देश में हावी होने का मौका दे रही है। घरेलू फुटकर व्यापारियों का सोर्स घरेलू होता है। अन्तर्राष्ट्रीय फुटकर व्यापारी सबसे कम लागत पर अन्तर्राष्ट्रीय खरीद करने के सिद्धान्त के अनुरूप कार्य करती है। भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप सर्विस-सेक्टर ओरियंटिड है। भारत में स्व-रोजगार जीवन-निर्वाह का सबसे बड़ा एकल स्रोत है। कृषि और फुटकर व्यापार में यहाॅ सबसे अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। इस निर्णय से अन्तर्राष्ट्रीय फुटकर व्यापारी अपने डीपर पाॅकेट्स के जरिए अतिरिक्त नौकरियां सृजित करने के बजाय फुटकर क्षेत्र में विद्यमान नौकरियां समाप्त कर देंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पूरे प्रदेश मंें जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया और व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द कराकर पुतले फूकें। हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर, फतेहपुर, कन्नौज, चित्रकूट, महोबा आदि जिलें में जहाॅ केन्द्र सरकार के पुतले फूकें गये वहीं कानपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बदायूॅ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर आदि जनपदों में ज्ञापन दिया गया। अलीगढ़, फिरोजाबाद, आगरा, पीलीभीत, झांसी, मेरठ, फैजाबाद, आजमगढ़, देवरिया, गाजीपुर, बलिया सहित अन्य स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर बन्दी को सफल बनाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आरोपों के दायरे में आये मंत्री के विरूद्ध आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर निष्पक्ष जांच करायी जाए

Posted on 01 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री रतन लाल अहिरवार के इस्तीफे को नाकाफी बताते हुए कहा है कि आरोपों के दायरे में आये मंत्री के विरूद्ध आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर निष्पक्ष जांच करायी जाए। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे आरोपित मंत्रियों को केवल उनके पद से हटाकर इति श्री कर ले रही हैं। अब तक लोकायुक्त जांच के आधार पर हटाये गये मंत्रियों के विरूद्ध जांच क्यों नही शुरू कराई गयी। जबकि वे एक संवैधानिक संस्था द्वारा दोषी करार दिये जा चुके है। बसपा प्रमुख यह स्पष्ट करें जिन्हें वह मंत्री बने रहने अनुउपयुक्त पा रही हैं उन्हें वह अपना प्रत्याशी बनायेंगी या नही।
आज भाजपा मुख्यालय पर बातचीत में उन्होंने कहा कि मंत्री अहिरवार के ऊपर सरकारी धन का दुरूपयोग व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे जैसा गम्भीर आरोप है। पूर्व में राजेश त्रिपाठी, रंगनाथ मिश्र, अवधपाल सिंह यादव, बादशाह सिंह जैसे बसपा सरकार के महत्वपूर्ण लोग लोकायुक्त जांच में आरोपित होने के बाद पदमुक्त हुए पर इनके विरूद्ध कोई जांच कार्यवाही क्यों नही हुई। उन्होंने कहा बसपा सरकार में यदि नैतिकता होती तो वह विभिन्न आरोपों में घिरे नेताओं के विरूद्ध प्रथम दृष्टिया आरोपों को संज्ञान में लेकर आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी जांच कराती। लेकिन राज्य सरकार ने इन लोगो के विरूद्ध अब तक कोई ठोस कार्यवाही तो नहीं की। बल्कि जनता के बीच उनका महिमा मण्डल करने का काम तो जरूर किया।
श्री पाठक ने कहा कि ठीक इसी प्रकार मंत्री दद्दू प्रसाद के ऊपर भी परिवार हित में सरकारी धन के दुरूपयोग के आरोप लगाए गये हैं। दद्दू ने अपनी पत्नी द्वारा संचालित विद्यालय में 2008-11 के बीच विभिन्न किश्तों में क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत रू. 97.12 लाख दिया है। मंत्री दद्दू प्रसाद द्वारा विधायक निधि के दुरूपयोग के खुलासे के बाद भी अब तक उनके विरूद्ध सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की और न ही उन्होंने इस्तीफा दिया। मंत्री दद्दू प्रसाद के मंत्रिमण्डल में बने रहने से साबित होता है बसपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। स्वयं मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार व घोटालों को अंजाम देकर जन-धन की लूट करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई की आशा करना बेईमानी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव नजदीक देखकर कलाबाजियां दिखानी शुरू कर दी

Posted on 01 December 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने और मंहगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से ध्यान बंटाने के लिए कांग्रेस और बसपा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक देखकर कलाबाजियां दिखानी शुरू कर दी है। केन्द्र की कांग्रेस सरकार टू-जी घोटाले के फंदे से उबर नहीं पाई है। प्रदेश की बसपा सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में घोटाले और सीएमओ डिप्टी सीएमओ हत्याकाण्ड में सीबीआई जांच के घेरे में आ गई है। इसलिए दोनों ही दलों के नेतृत्व ने मिलीभगत के खेल के तहत दूसरे मुद्दे उठाने शुरू कर दिए है। यह असल मुददों को पर्दे के पीछे डालने की गहरी साजिश है। समाजवादी पार्टी इस बात के लिए कटिबद्ध है कि वह जनता को बरगलाने के ये प्रयास सफल नहीं होने देगी।
केन्द्र की कांग्रेस सरकार दिन प्रतिदिन विवादास्पद होती जा रही है संसद की कार्यवाही लगातार बाधित है। आर्थिक स्थिति पतली है। ऐसे में कांग्रेस कभी लोकपाल, तो कभी मुस्लिम आरक्षण, कभी मनरेगा तो कभी एफडीआई के मसले उछालकर अपनी अक्षमताओं को ढकने की कोशिश करती है। प्रदेश की बसपा सरकार जनता को बरगलाने के लिए कभी प्रदेश को चार भागों में बांटने का प्रस्ताव लाती है तो कभी जाट, मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उछालती है।
कांग्रेस और बसपा दोनों की साख उत्तर प्रदेश में बची नहीं है। कांग्रेस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि जब केन्द्रीय पैसों का उत्तर प्रदेश में दुरूपयोग हो रहा है, तो केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार पर लगाम क्यों नहीं कसती है?
केन्द्र के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश में राज्यपाल महोदय है। उन्हें विपक्ष और खासकर समाजवादी पार्टी ने समय-समय पर कई ज्ञापन दिए है जिनमें सरकार के भ्रष्टाचार, अत्याचार और तानाशाही रवैये के साथ प्रशासनिक तंत्र को बसपा के एजेंट के रूप में बदल देने संबंधी तमाम सूचनाएं दी गई है। आधे से ज्यादा मंत्रीमण्डल भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है किन्तु अभी तक किसी पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कांग्रेस के केन्द्रीय मंत्री मनरेगा में अनियमितता पर खूब बयान देते हैं किन्तु मुख्यमंत्री से जवाबतलब नहीं होता?
मुस्लिम आरक्षण पर कांग्रेस और बसपा दोनों आसन्न चुनावों को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को भ्रमित करने में लगे हैं। दोनों ने ही सिवाय चिट्ठीपत्री और अनर्गल बयानबाजी के  अलावा कभी कुछ नही दिया है। समाजवादी पार्टी इस बात पर जोर दे रही है कि सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें लागू की जाएं।
समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बसपा दोनों को चेताना चाहती है कि वे प्रदेश की जनता को भरमाने की साजिशें बंद करें। वोट बैंक की तरह मुसलमान अब उनके झांसे में नही आनेवाला है। उसे बाबरी मस्जिद ध्वंस में कांग्रेस की भूमिका और पिछड़ों, मुलसमानों के साथ बसपा के उपेक्षापूर्ण रवैये की खूब जानकारी है। श्री मुलायम सिंह यादव मुसलमानों के बुनियादी मसलों के हक पर ध्यान देते है। समाजवादी पार्टी ने ही उन्हें रोजी रोटी और सम्मान दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र को पत्र लिखकर अपने दायित्व से पल्ला नहीं झाड़ सकती

Posted on 01 December 2011 by admin

प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती केन्द्र को पत्र लिखकर अपने दायित्व से पल्ला नहीं झाड़ सकती हैं। क्योंकि पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण दिये जाने का जो मुद्दा मुख्यमंत्री जी ने उठाया है उसे केन्द्रीय कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद ने साफ तौर पर केन्द्र सरकार द्वारा पिछड़े मुसलमानों का कोटा ओबीसी कोटे के 27प्रतिशत में से तय किये जाने के शीघ्र ही निर्णय लिये जाने के सम्बन्ध में विगत 06जनवरी,2011 को ही लखनऊ में बयान देकर साफ कर दिया था। आज पुनः श्री खुर्शीद के इस बयान कि केन्द्र सरकार जल्द ही ओबीसी कोटे में पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देगी, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने स्वागत किया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आन्ध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल एवं बिहार की राज्य सरकारों द्वारा बहुत पहले ही पिछड़े मुसलमानों को पिछड़े वर्ग में बेंहतर प्रतिनिधित्व के लिए आरक्षण में आरक्षण सुनिश्चित किया जा चुका है। जबकि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने प्रदेश में आरक्षण लागू न करके पिछड़े मुसलमानों को सिर्फ गुमराह किया है और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है।
जहां एक ओर केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण के लिए अप्रैल 2011 से अभी तक 134.12 करोड़ रूपये जारी किये हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश की बसपा सरकार 6 हजार बेरोजगार मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को नौकरी देने की जगह उन पर लाठियां बरसा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के प्रयास से 21जनवरी 2010 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से एनसीटीई द्वारा इसे मान्यता प्रदान की थी परन्तु फिर भी मायावती सरकार मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों के साथ लगातार नाइंसाफी कर रही है।
मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अपने दायित्वों का निर्वहन न करके सिर्फ केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर दोषारोपण करती रहती हैं। मुख्यमंत्री का बयान सिर्फ एक ढकोसला है, उन्हें न तो पिछड़े वर्ग से और न ही पिछड़े वर्ग के मुसलमानों से कोई लेना देना रह गया है। सिर्फ कोरी बयानबाजी करके आरक्षण का लाभ देने की जो कवायद मुख्यमंत्री ने की है, वह सिर्फ पिछड़े और पिछड़े वर्ग के मुसलमानों का वोट लेने का एक शिगूफा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in