भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नीति गठबंन्धन की यू0पी0ए0 सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के खुदरा बाजार मंे अन्तर्राष्ट्रीय दखल की नीति बनाकर एक बार फिर से देश को गुलामी की तरफ ढकेल रही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने देश में एफ0डी0आई0 के विरोध में आज हुए भारत बन्द के आहवहन को उत्तर प्रदेश में प्रभाव शाली रूप से सफल बताते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में व्यापक स्तर पर बन्दी रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुतले फूकें।
श्री पाठक ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े बाजार, जो विश्व की जनसंख्या का 1/6 भाग से ज्यादा है, में खाद्य सप्लाई चेन और रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं के वितरण को विदेशी नियंत्रण में सौंपे जाने की नीति बनाकर केन्द्र सरकार करोड़ों देशवासियों से उनका रोजगार तो छीन ही रही है। साथ ही आजादी के बाद एक बार फिर से विदेशी ताकतों को देश में हावी होने का मौका दे रही है। घरेलू फुटकर व्यापारियों का सोर्स घरेलू होता है। अन्तर्राष्ट्रीय फुटकर व्यापारी सबसे कम लागत पर अन्तर्राष्ट्रीय खरीद करने के सिद्धान्त के अनुरूप कार्य करती है। भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप सर्विस-सेक्टर ओरियंटिड है। भारत में स्व-रोजगार जीवन-निर्वाह का सबसे बड़ा एकल स्रोत है। कृषि और फुटकर व्यापार में यहाॅ सबसे अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। इस निर्णय से अन्तर्राष्ट्रीय फुटकर व्यापारी अपने डीपर पाॅकेट्स के जरिए अतिरिक्त नौकरियां सृजित करने के बजाय फुटकर क्षेत्र में विद्यमान नौकरियां समाप्त कर देंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पूरे प्रदेश मंें जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया और व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द कराकर पुतले फूकें। हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर, फतेहपुर, कन्नौज, चित्रकूट, महोबा आदि जिलें में जहाॅ केन्द्र सरकार के पुतले फूकें गये वहीं कानपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बदायूॅ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर आदि जनपदों में ज्ञापन दिया गया। अलीगढ़, फिरोजाबाद, आगरा, पीलीभीत, झांसी, मेरठ, फैजाबाद, आजमगढ़, देवरिया, गाजीपुर, बलिया सहित अन्य स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर बन्दी को सफल बनाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com