खुदरा व्यापार में विदेषी निवेष के जरिए भारत की ग्रामीण आबादी का रोजगार छीनने की साजिष करने वाली कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार देष में मंहगाई बढ़ाने के बाद अब आम आदमी की जिंदगी तबाह करने में लगी है। बुंदलखंड की गरीबी भुखमरी, बेरोजगारी और पिछड़ापन बसपा, सपा व कांग्रेस की देन है, जिनके राश्ट्रविरोधी-जन विरोधी नितियों का पुरजोर विरोध भाजयुमो अनवरत करता रहेगा और विदेषी मानसिकता वाली कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध आम युवाओं का संघर्श जारी रहेगा। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राश्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अनुराग ठाकुर ने नवमतदाता अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बांदा व महोबा में युवाओं के विषाल जनसभा को संबोधित करतें हुए कही।
श्री ठाकुर ने कहा कि एफ डी आई के जरिये देष के कृशि और खुदरा व्यापार में लगे करोड़ो युवाओं व आम आबादी के हाथ से काम छीनने की साजिष करने वाली कांग्रेस भ्रश्टाचार की पोशक है और कांग्रेस देष में व्याप्त भ्रश्टतम कार्याे को संरक्षण देती है तभी उ0प्र0 में मायावती सरकार भ्रश्टाचार व अपराध को खुल्लमखुल्ला बढ़ावा देती है और कांग्रेस सरकार को बसपा का समर्थन है जिससे पता चलता है कि दोनों दलों की विचारधारा और कार्य पूरी तौर पर जनविरोधी है।
भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष मा0 हरीष द्विवेदी ने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में मायावती और उसके मंत्री विधायक प्रदेष को लूटने में लिप्त है जबकि युवाओं को देने के लिए सरकार के पास रोजगार नहीं है उद्योगो के नाम पर नगण्य स्थिति में रहने वाले उ0प्र0 की बंद चीनी मिलों को चलाने की कोषिष के बजाय, मायावती ने उन्हें अपने चहेतो को कौडि़यो के दाम बेच डाला। ग्राम रोजगार सेवकों से लेकर, वितविहिन षिक्षक हो या बीएड, बीपीएड बेरोजगार, अपनी माॅगो को लेकर आवाज उठाने पर मायावती इन पर पुलिसिया जुर्म कराती है। केन्द्र व प्रदेष की भ्रश्ट सरकारों को प्रदेष के युवाओं के सहयोग से भाजयुमो लगातार विरोध करता रहा है और आगे भी इनकी जनविरोधी नीतियों को किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
भाजयुमो, उ0प्र0 के प्रदेष सह मीडिया प्रभारी आनन्द षाही ने बताया कि भाजयुमो के राश्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अनुराग ठाकुर नवमतदाता अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कल दिनांक 3 दिसम्बर को वाराणसी व गाजीपुर में मौजूद रहेंगे।
बंादा व महोबा में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राश्ट्रीय कार्य समिति सदस्य गुरविन्दर सिंह छाबड़ा ‘‘विक्की’’, कामरान रिजवी प्रदेष उपाध्यक्ष अविनाष सिंह चैहान, क्षेत्रीय प्रभारी वियज सोनी, सह-प्रभारी सुजित चंदेल, विपिन द्विवेदी, ओमनारायण, धीरेन्द्र, पंकज तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस आषय की जानकारी प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी आनन्द षाही ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com