Posted on 10 December 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार के कद्दावर मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी पर लगे आरोपों के मद्देनजर बर्खास्त किए जाने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लोकायुक्त में की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए इन्हें पहले ही नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए था। अब उनकी पत्नी हुस्ना सिद्दीकी एम0एल0सी0 पर भी आय से अधिक सम्पत्ति का आरोप है।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाद सबसे अधिक विभागों पर काबिज कबिना मंत्री के उपर ऐसे आरोपों के बाद मुख्यमंत्री को उन्हें अपने मंत्रीमंडल से हटा देना चाहिए। जाहिर है कि इतने ताकतवर मंत्री के पद पर बने रहते जांच प्रभावित होने की आशंका है। बांदा निवासी आशीष सागर ने पहले लोकायुक्त के यहां विस्तृत रूप से नसीमद्दीन सिद्दीकी की शिकायत की जिसकी जांच कार्यवाही प्रक्रिया में है। ऐसे में अब इनके और इनकी पत्नी के विरूद्ध हुई शिकायतों से साफ है कि जिन सम्पत्तियों की चर्चा इन शिकायतों में की गई है उनको अर्जित करने में मंत्री पद का दुरूपयोग जरूर किया गया होगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एक स्थानीय पत्र के सम्पादक ने लोकायुक्त को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि नसीमउद्दीन सिद्दीकी की पत्नी हुस्ना सिद्दीकी ने बाराबंकी में खरीदी गई करोड़ों की जमीन को चुनावों के दौरान सम्पत्ति हलफनामे में नहीं दिया जो सरासर धोखाधड़ी हेै। इसी तरह गलत तरीके से करोड़ों की कृषि योग्य भूमि खरीदी गई। इस भूमि की रजिस्ट्री में भी बड़े स्तर पर स्टाम्प चोरी का आरोप है। उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बुंदेलखंड पैकेज में भी जमकर लूट की है। बांदा में कृषि यंत्रों को अपने नजदीकी रिश्तेदारों और करीबियों में बांटकर भारी लूट की गई।
श्री पाठक ने कहा कि बसपा प्रमुख एवं उनके परिजनों पर आज ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र एवं राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए 25 और नई कम्पनियों का खुलासा किया है। पार्टी शीघ्र इन सब मामलों को लेकर महामहिम राज्यपाल से मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज यहाॅ प्रेस वार्ता में 9 विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और युवा संगठनों के नए प्रदेश अध्यक्षों को नामित करने की घोषणा की।
आज विधानसभा क्षेत्रों के जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई उनके नाम हैं
1. विधानसभा क्षेत्र 140-श्रीनगर श्री रामसरण भार्गव (श्री मोतीलाल पैलवी के स्थान पर)
2. विधानसभा क्षेत्र 164- मोहान (सु0) श्री भगवती प्रसाद (श्री चन्द्रपाल पासी के स्थान पर)
3. विधानसभा क्षेत्र 172-लखनऊ उत्तरी श्री अभिषेक मिश्रा (श्री मो0 यामीन के स्थान पर)
4. विधानसभा क्षेत्र 190- लम्बूआ श्री संतोश पाण्डेय (श्रीमती सुरभि शुक्ला के स्थान पर)
5. विधानसभा क्षेत्र 194-फर्रूखाबाद श्रीमती उर्मिला राजपूत (श्री सतीश दीक्षित के स्थान पर)
6. विधानसभा क्षेत्र 236-चित्रकूट श्री सुनील सिंह पटेल (श्री वीर सिंह के स्थान पर)
7. विधानसभा क्षेत्र 249- पट्टी श्री वीर सिंह, (श्री रामसिंह पटेल के स्थान पर)
8. विधानसभा क्षेत्र 308 कप्तानगंज श्री त्रयम्बक पाठक (श्री राजाराम यादव के स्थान पर)
9. विधानसभा क्षेत्र 372 केराकत श्री गुलाब चन्द्र (श्री संजय कुमार सरोज के स्थान पर)
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री राजपाल कश्यप (पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ) और लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री निर्भय पटेल को नामित किया है। ये स्थान क्रमशः श्री सुनील यादव तथा श्री आनन्द भदौरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से रिक्त थे। श्री यामीन खान को समाजवादी युवजनसभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया है।
श्री मुकेश शुक्ला (डालीगंज लखनऊ) को समाजवादी पार्टी राज्य कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सन् 2012 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दुहराया।
आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख हैं सर्वश्री अभिषेक मिश्र, श्री सफायत हुसैन, श्री त्रयम्बकनाथ पाठक एवं अरूण कुलश्रेष्ठ। श्री अभिषेक मिश्र इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेैनेजमेंट अहमदाबाद के प्रोफेेसर रहे हैं। उन्होंने विदेशों में कई शैक्षिक डिग्रियाॅ हासिल की हैं। उनके पिता सेवा निवृत्त आई0ए0एस0 हैं। श्री सफायत हुसैन यूनियन बैंक आफ इंडिया के डायरेक्टर, लखनऊ क्रिश्चियन कालेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष तथा यू0पी0सी0सी0 के सदस्य हैं। वे प्रतिष्ठित शेख- सैयद परिवार से हैं। श्री आनन्द मोहन त्रिवेदी, एडवोकेट लखीमपुर जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में उ0प्र0 कांगे्रस कमेटी के महासचिव हैं। उनके पिता श्री तेजनारायण त्रिवेदी 06 बार विधायक रहे हैं। श्री त्रयम्बकनाथ पाठक परशुरामपुर जिला बस्ती में 1982 से निरन्तर चार बार ब्लाक प्रमुख रहे। उनके साथ 100 प्रधान, पूर्व प्रधान , जिला पंचायत सदस्य एवं बी0डी0सी0 भी शामिल हुए हैं। श्री अरूण कुमार कुलश्रेष्ठ होम्यो डाक्टर है।
प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी में शामिल हुये नए साथियों का स्वागत करते हुये श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र है। वे घोषणा करती हैं कि प्र्रदेश में वालमार्ट को नहीं आने देगी जबकि सुल्तानपुर रेाड और छलेसर के पास इनके प्रतिष्ठान खुले हैं। इस सरकार में मंहगाई और भ्रष्टाचार के सारे पैमाने टूट गए हैं। किसान, छात्र, नौजवान, अल्पसंख्यक, व्यापारी वकील सभी लोग परेषान हैं। अब इस बसपा सरकार को जाना है और समाजवादी पार्टी केा आना हैं। सब साथी मिलकर इस जुल्मी सरकार केा हटाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुये नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बसपा सरकार में जनता की भलाई और प्रदेश के विकास का कोई काम नहीं हुआ है। इस सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री, मंत्री तथा कुछ अधिकारियों की सांठ गांठ से हो रहे भ्रष्टाचार तथा लूट की जाॅच कराकर उन्हें जेल भिजवाया जायेगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद श्री रवि प्रकाश वर्मा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी श्री राजकिशोर सिंह पूर्व मंत्री, श्री रविदास मेहरोत्रा पूर्व विधायक, श्री तेजनरायण त्रिवेदी (पूर्व विधायक) श्री सूरज वर्मा, मो0 एबाद, श्री शाकिर अली सिद्दीकी, श्री संजय सविता विद्यार्थी, आदि भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
प्राप्त सूचना के अनुसार हमारे संवाददाता द्वारा जब जनपद मे कई विभागो मे उनके आलाअफसर और अधीनस्थ कर्मचारी पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मे लिप्त पाये गये जैसे स्वास्थ विभाग शिक्षा विभाग विकास विभाग बिजली विभाग परिवहन विभाग पीडब्ल्यूडी इनमे लिप्त कई कर्मचारी और कुछ अधिकारीगण भ्रष्टाचार के तहत करोडो रूपयो की सम्पत्ति बना ली अगर उच्चस्तरीय जाच की जाये तो इसका ब्यौरा उपलब्ध हो सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
व्र्ष 2006 मे महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा को केन्द्र की सरकार ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ संसद मे पास कराकर लागू की थी तब भारतीयों ने सोंचा था हमारी तकदीर बदल जायेगी सबसे पहले इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से शुरु की गयी तब पहले साल ही हरदोई के निवासियों ने इसे हांथों हांथ लिया जरुरत मन्द फायदा उठाने को बेताब हो उठे सर्वप्रथम उसी साल लाभ हेतु साढे 3 लाख लोंगो ने अपने नामों को रजिस्टर्ड करवाया परन्तु पूरे वर्ष मे इतने लोगों को वह खुशी नही मिल पायी मिलनी चाहिये प्रधान और प्रशासनिक कर्मचारियों ने मनमुताबिक जरूरतमन्दो के साथ खिलवाड करते रहे तभी के आकडे गवाह बने 100 दिन के रोजगार मे केवल 20 से 25 हजार की गिनती पर ही विराम लगा यानि 3,84,251 जाव कार्ड धारक 100 दिन रोजगार की गारन्टी पाई गयी जिले के आलाअफसर 100 दिन की बात करते हुये नही थके कागजी फरमान जारी रहे उन्होंनंे हकीकत को देखने की जरूरत नही समझी इस खेल मे बाकायदा जिले के अफसर कर्मचारी गाॅव के प्रधान सभी का हिस्सा तयसुदा कार्यक्रम मे चलता रहा । बैंक भी इससे अछूते नही रहे, केवल टढियाॅवा की ग्राम पंचायते, भरखनी ब्लाक, माननगला के कार्डधारक मनरेगा की शिकायत ऊपर तक पहुचा चुके है जब इस सम्बन्ध मे सीडीओ से पूछा गया तो जाब कार्डधारक प्रधानो को और उनके बीडीओ को जिम्मेदार ठहरा रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
वर्ष 2011 के समापन के साथ, पूज्यनीय ग्यालवांग द्रुकपा (द्रुकपा वंश के आध्यात्मिक नेता) मुम्बई से अजंता-एलोरा होते हुए भोपाल तक की पदयात्रा पर निकलेंगे जो शांति, भाईचारे, मानव कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए होगी। यह पदयात्रा, मुम्बई से 10 दिसम्बर को आरंभ होकर 24 से 29 दिसम्बर के बीच अजंता-एलोरा होते हुए भोपाल में 6 जनवरी, 2012 को समाप्त होगी। पूज्यनीय द्वारा की जाने वाली यह पांचवीं पदयात्रा होगी। 2006 से, पूज्यनीय ने अपने शिष्यों के साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, मनाली, सिक्किम और दार्जिलिंग की पदयात्राएं की हैं, प्रत्येक बार यात्रियों ने एक टन से अधिक अजैवविखंडनीय अपशिष्ट उठाया है और दूर-दराज के लोगों को पर्यावरण स्वच्छता तथा भावी पीढि़यों हेतु पर्यावरण संरक्षण के लिए शिक्षित किया है। हजारों की संख्या में लोग, जिनमें 450 बौद्ध भिक्षु, अनुयायी तथा सहयोगी इस आगामी पदयात्रा में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नामचीन हस्तियां तथा द्रुपका अनुयायी भी इस पदयात्रा में शामिल होंगे। प्रकृति से संतुलन बनाकर चलने वाली जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हुए आध्यात्मिकता और भौतिकवाद के मध्य समन्वय को लक्षित यह पदयात्रा, अन्य उल्लेखनीय क्षेत्रों से भी गुजरेगी जिनमें कान्हेरी गुफाएं, एलिफैंटा गुफाएं, कांेडना गुफाएं, कर्जत, राजमार्ची, कर्ला भाजा और औरंगाबाद शामिल हैं।
यह असाधारण पदयात्रा, पूज्यनीय ग्यालवांग द्रुकपा की प्रेरणाओं से आयोजित होती है। पर्यावरण समृद्ध क्षेत्रों का भ्रमण, पर्यावरण संबंधी मसलों को लेकर जागरूकता प्रसार तथा प्रकृति के साथ तालमेल बनाते हुए लोगों में आध्यात्मिक भावनाओं को जागरूक करना, ये ऐसे कार्य हैं जो पूज्यनीय ने सदैव अपनी पदयात्राओं के माध्यम से किए हैं। इन स्थानों का भ्रमण उन्होंने पहले भी किया है, बल्कि पहली बार वे अपने आध्यात्मिक समुदाय को भी धरती माता के साथ इस प्रगाढ़ संपर्क वाले अभियान पर ले जा रहे हैं। भारत के इस भाग में उनका पवित्र आगमन, लोगों को आध्यात्मिक रूप से प्रेरित और मार्गनिर्देशित करने के लिए है और अनुयायियों को यह बताने के लिए है कि विश्व सुंदर है और हमें अपने एकमात्र घर-इस पृथ्वी ग्रह की उदारता के प्रति नतमस्तक होते हुए इसके संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास करने चाहिए।
इस प्रेरणा और आध्यात्मिक पहल के विषय में पूज्यनीय ग्यालवांग द्रुकपा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘‘यह पदयात्रा, स्वार्थ से निस्वार्थता की ओर यात्रा को प्रतिबिम्बित करती है। निजी रूप में, यह प्रकृति के निकट आने का प्रयास है और इसकी समृद्ध सुंदरता से घनिष्ठ संबंध स्थापित करने का माध्यम है। दूसरे रूप में, यह पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि पर्यावरण और दीर्घकालीन धारणीयता के विषयों पर फोकस करने वाले विविध पहलुओं को लेकर लोगों को व्याापक सचेत बनाया जाए।‘‘
भारत में जन्मे बौद्ध आध्यात्मिक गुरू पूज्यनीय ग्यालवांग द्रुकपा, करूणा और प्रेम को कार्यरूप में परिणत करते हुए शांति और भाईचारे की दिशा में सक्रियतापूर्वक कार्यरत हैं। लैंगिक समानता और पर्यावरणीय मसलों के विषय में जागरूकता प्रसार के लिए वे विख्यात हैं। वे संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दि विकास लक्ष्य (एमडीजी) पुरस्कार के प्राप्तकर्ता रहे हैं और भारत के ग्रीन हीरो रहे हैं। उनके कुंग फू नन्स को बीबीसी वल्र्ड न्यूज द्वारा सितम्बर 2011 में प्रसारित लाइफ सीरीज में प्रसारित किया गया। 10 अक्टूबर 2010 को ‘सर्वाधिक वृक्षारोपण’ संवर्ग में लद्दाख की अगुवाई करते हुए उन्होंने गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में योगदान किया। वे लद्दाख में एक स्कूल के भी संस्थापक हैं जिसे लोकप्रिय फिल्म ‘3 ईडियट’ में फिल्मांकित किया गया था और अब रैंचो के स्कूल के लोकप्रिय नाम से इसे जाना जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
बसपा सरकार के अब गिनती के दिन रह गए हैं। उसके दिन बढ़ने वाले नहीं है, जबकि समाजवादी पार्टी के सत्ता में वापसी के दिन हर रोज कम होते जा रहे हैं। प्रदेश की जालिम सरकार से ऊबे लोग समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।’’
उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज यहाॅ बड़ी तादाद में सिख समाज के लोगों द्वारा सपा की सदस्यता ग्रहण करते समय व्यक्त किए। लखनऊ से लोकसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी श्री बलवीर सिंह सलूजा के साथ आज सैकड़ों लोगों ने, जिनमें सिखों की तादाद ज्यादा थी, सपा की सदस्यता ली। श्री सलूजा ने सिख समाज को समाजवादी पार्टी से जोड़ने और सपा की सरकार बनाने में मदद करने का भरोसा दिलाया। लखनऊ विश्वविद्यालय के युवा नेता हर्षित भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सिख बहादुर कौम है। उनसे उम्मीद हैं कि वे समाजवादी पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है उसमें मद्द करेंगे। उन्होंने कहा चुनाव में अब केवल 100 दिन बचे हैं। मई 2012 में नई सरकार बन जानी है। सत्तारूढ़ बसपा सरकार के गिनती के दिन बचे हैं। उसकी गिनती आगे बढ़ने वाली नहीं है। जनता इस सरकार की लूट से त्रस्त है। इसने पत्थरों पर 40 हजार करोड़ रूपए खर्च कर दिए जब कि इतने धन से तमाम नौजवानों को रोजगार मिल सकता था, किसानों का भला हो सकता था और बीमारों को इलाज मिल सकता था। लेकिन मुख्यमंत्री ने इसके बजाए पत्थर के हाथी लगवा दिए और जिंदा रहते अपनी मूर्तियाॅ लगवा दी हैं। यह विकास नहीं, विकास का मजाक बनाना है।
श्री यादव ने कहा कि सपा की ओर अब सबकी निगाहें लगी हुई है। इसलिए न केवल देश के विभिन्न भागों से बल्कि विदेशों तक से हमारे पास प्रत्याशियों के संबंध में सिफारिशें आई हैं। समाजवादी पार्टी जनसमस्याओं को लेकर लड़ती रही है। बसपा की कुनीतियों के खिलाफ वही हर र्मोचे पर मुकाबले में रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जनता के हित में तमाम योजनाएं शुरू की जाएगी। नौजवानों को रोजगार या बेकारी भत्ता दिया जाएगा। मुफ्त शिक्षा और सस्ते इलाज की व्यवस्था होगी। किसानों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों का भरपूर ख्याल रखा जाएगा। सिख समाज को भी सम्मान मिलेगा। समाजवादी पार्टी बसपा के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही करेगी। सत्ता के दुरूपयोग के दोषी मंत्री हो या अधिकारी बख्शे नहीं जायंगे। मुख्यमंत्री भी जाॅच की आॅच सेे बच नहीं पाएगीं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ला, श्री विजय ंिसंह यादव, श्री रामसागर यादव, श्री शकील अहमद, श्रीमती मुन्नी पाल, श्री सुभाष यादव, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्री प्रदीप शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी उ0प्र0 के पांच दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 13दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक भीमनगर, बदायूं, षाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया जनपद की विभिन्न विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे एवं जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा अपने दौरे के अंतिम दिन 17दिसम्बर को कानपुर देहात के अकबरपुर में विषाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोषी ने बताया कि श्री राहुल गांधी अपने दौरे के प्रथम दिन दिनांक 13दिसम्बर को जिला भीमनगर की 111-गुन्नौर, जिला बदायूं की 113-सहसवान, 114-बिल्सी तथा 112-बिसौली में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी दूसरे दिन दिनांक 14दिसम्बर को जिला बदायूं की 115-बदायूं, 116-षेखूपुर, 117-दातागंज तथा जिला षाहजहांपुर की 131-कटरा में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी तीसरे दिन दिनांक 15दिसम्बर को जिला षाहजहांपुर की 133-तिलहर, 136-ददरौल तथा 132-जलालाबाद व जिला फर्रूखाबाद की 192-कायमगंज में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी अपने दौरे के चैथे दिन दिनांक 16दिसम्बर को जिला फर्रूखाबाद की 194-फर्रूखाबाद तथा 195-भोजपुर व जिला कन्नौज की 196-छिबरामऊ, 198-कन्नौज में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार श्री गांधी अपने दौरे के अंतिम दिन दिनांक 17दिसम्बर को जनपद कन्नौज की 197-तिर्वा तथा जिला औरैया की 202-विधूना में विधानसभा स्तरीय सभा को सम्बोधित करने के पष्चात कानपुर देहात जनपद के अकबर में विषाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री राहुल गांधी जी दिनांक 10 एवं 11दिसम्बर को प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय 10 माल एवेन्यू लखनऊ में अपने प्रवास के दौरान पहले दिन 10दिसम्बर को अब तक घोषित विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषियों, प्रदेष कार्यकारिणी के सदस्यों, प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा जिला-षहर अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।
श्री गांधी दूसरे दिन 11 दिसम्बर को उ0प्र0 युवा कांग्रेस मुख्यालय 7 माल एवेन्यू में उ0प्र0 युवा कांग्रेस एवं राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के पष्चात कांग्रेस मुख्यालय 10 माल एवेन्यू लखनऊ में फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेष पदाधिकारियों एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा गठित निगरानी समितियों के प्रान्तीय चेयरमैनगणों से मुलाकात करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
प्रदेश के कैबनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि आजादी के बाद किसी भी प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के ग्रामीणो के विकास के लिये इतना ध्यान नही दिया जितना बसपा की सरकार द्धारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र मे आवास बनवाने के लिये बसपा की सरकार कर रही है। समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिये सरकार प्रयत्नशील है। कैबनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने मल्हेरा गाॅंव के ग्रामीणो द्धारा आयोजित एक कार्यक्रमों मे शिरकत करते हुये बोल रहे थे। उन्होने वहाॅं पर कहा विकास कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जायेगी वहाॅ 28 कार्यो का लोकार्पण भी किया। मंत्री जी ने कहा 15 वर्षो से जिन लोगों को जनता ने हासिये पर डाल दिया वही लोग वेष बदल कर जनता को वरगलाकर दोयश भावना से खिलाफत कर रहे है। जनता को इनसे सावधान रहना है शिविर मे क्षेत्रीय जनता की समस्यायें सुनकर मौके पर ही निस्तारण भी किया। लोकार्पण मे तीस प्राथमिक स्कूल 2 उच्च प्राथमिक स्कूल 26 अतिरिक्त कक्ष 19 इन्दिरा आवास सहित 58 कार्यो का मौके पर लोकार्पण किया बालिका आर्शीवाद योजना 15 बालिकाओं को एफ0डी 15 बालिकाओं को छात्रवृत्ति भी दी इस मौके पर बी0एस0ए सियाराम निर्मल ग्रामीण प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता विनोद पाण्डे अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि भ्रष्टाचार व घोटालों से घिरी बसपा सरकार ने अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ अब राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के दमन व चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए अपने मन माफिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाने का काम भी शुरू कर दिया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बसपा शासन का यह काल लोकतांत्रिक आतंककाल के रूप मंे जाना जाएगा।
भाजपा केे राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश की वरिष्ठतम आई0ए0एस0 अधिकारी प्रोमिलाश्ंाकर के प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी राजनीतिक दुर्भावना के शिकार हो रहे हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के बाद से ही बसपा सरकार का एकमात्र एजेण्डा बड़े-बड़े घपले-घोटालांे को अंजाम देकर धन एकत्रीकरण का रहा है। राज्य में बड़े पैमाने पर हुए इन घपले घोटालों को अंजाम देने में बसपा सरकार के कुछ चेहते अफसरों का महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन जिन वरिष्ठ प्रशाासनिक अफसरों ने घपलों-घोटालों के विरूद्ध आवाज उठाई उन्हें सरकार के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा। पूर्व मुख्य सचिव प्रशान्त मिश्र के वीआरएस लिए जाने की घटना जगजाहिर है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरमिन्दर राज सिंह द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में की गई आत्महत्या के प्रकरण पर आज भी आशंकाओं के बादल हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अपने विरूद्ध न्याय के लिए अदालत में दस्तक देनी पड़ी। डी0डी0मिश्रा को विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ मुंह खोलने पर सरकार द्वारा मानसिक रोगी बताना बसपा राज में ईमानदार अधिकारियों के उत्पीड़न का उदाहरण अपने आप में अनोखा है। आज भी मिश्र दफ्तर नहीं जा रहे हैं। यही नहीं राजधानी लखनऊ मंे दो-दो सीएमओ एवं एक डिप्टी सीएमओं की हत्या का प्रकरण हो या कई अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बसपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार से तंग आकर की गई आत्महत्याओं के मामले। हर प्रकरण में राज्य सरकार की तानाशाही सामने आयी।
श्री पाठक ने प्रश्न किया कि आंखिर वो कौन से कारण थे जिनकी वजह से राज्य सरकार ने औपचारिताएं पूर्ण किए बिना प्रोमिला शंकर के निलम्बन की अवधि बढ़ा दी। उन्होंने आशंका जाहिर की कि नोयडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर रहते हुए प्रोमिला शंकर ने सरकार की मंशा के अनुरूप गलत कार्यो को अपनी सहमति प्रदान नहीं की इसी से बौखलाई राज्य सरकार अब उनके उत्पीड़न के लिए तरह-तहर के हथकंडे अपना रही है। सरकारी तानाशाही का शिकार होने के बाद उद्यान एवं खाद्य प्रस्संकरण के एक अफसर की मृत्यु हो गई दो आज भी तनावग्रस्त हैं। एक अधिकारी चन्द्रभूषण पाण्डेय ने मंत्री समेत अनेक विभागीय अधिकारियों पर खुलेआम आरोप लगाया।
श्री पाठक ने विधानसभा चुनाव नजदीक होने को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग से मांग की कि वह राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं निलम्बन आदि की घटनाआंे को स्वतः ध्यान में ले क्योंकि अपनी हार के भय से राज्य सरकार चुनावी तैयारियांे को प्रभावित कर सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com