अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी उ0प्र0 के पांच दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 13दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक भीमनगर, बदायूं, षाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया जनपद की विभिन्न विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे एवं जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा अपने दौरे के अंतिम दिन 17दिसम्बर को कानपुर देहात के अकबरपुर में विषाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोषी ने बताया कि श्री राहुल गांधी अपने दौरे के प्रथम दिन दिनांक 13दिसम्बर को जिला भीमनगर की 111-गुन्नौर, जिला बदायूं की 113-सहसवान, 114-बिल्सी तथा 112-बिसौली में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी दूसरे दिन दिनांक 14दिसम्बर को जिला बदायूं की 115-बदायूं, 116-षेखूपुर, 117-दातागंज तथा जिला षाहजहांपुर की 131-कटरा में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी तीसरे दिन दिनांक 15दिसम्बर को जिला षाहजहांपुर की 133-तिलहर, 136-ददरौल तथा 132-जलालाबाद व जिला फर्रूखाबाद की 192-कायमगंज में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी अपने दौरे के चैथे दिन दिनांक 16दिसम्बर को जिला फर्रूखाबाद की 194-फर्रूखाबाद तथा 195-भोजपुर व जिला कन्नौज की 196-छिबरामऊ, 198-कन्नौज में विधानसभा स्तरीय सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार श्री गांधी अपने दौरे के अंतिम दिन दिनांक 17दिसम्बर को जनपद कन्नौज की 197-तिर्वा तथा जिला औरैया की 202-विधूना में विधानसभा स्तरीय सभा को सम्बोधित करने के पष्चात कानपुर देहात जनपद के अकबर में विषाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री राहुल गांधी जी दिनांक 10 एवं 11दिसम्बर को प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय 10 माल एवेन्यू लखनऊ में अपने प्रवास के दौरान पहले दिन 10दिसम्बर को अब तक घोषित विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषियों, प्रदेष कार्यकारिणी के सदस्यों, प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा जिला-षहर अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।
श्री गांधी दूसरे दिन 11 दिसम्बर को उ0प्र0 युवा कांग्रेस मुख्यालय 7 माल एवेन्यू में उ0प्र0 युवा कांग्रेस एवं राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के पष्चात कांग्रेस मुख्यालय 10 माल एवेन्यू लखनऊ में फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेष पदाधिकारियों एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा गठित निगरानी समितियों के प्रान्तीय चेयरमैनगणों से मुलाकात करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com