प्रदेश के कैबनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि आजादी के बाद किसी भी प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के ग्रामीणो के विकास के लिये इतना ध्यान नही दिया जितना बसपा की सरकार द्धारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र मे आवास बनवाने के लिये बसपा की सरकार कर रही है। समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिये सरकार प्रयत्नशील है। कैबनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने मल्हेरा गाॅंव के ग्रामीणो द्धारा आयोजित एक कार्यक्रमों मे शिरकत करते हुये बोल रहे थे। उन्होने वहाॅं पर कहा विकास कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जायेगी वहाॅ 28 कार्यो का लोकार्पण भी किया। मंत्री जी ने कहा 15 वर्षो से जिन लोगों को जनता ने हासिये पर डाल दिया वही लोग वेष बदल कर जनता को वरगलाकर दोयश भावना से खिलाफत कर रहे है। जनता को इनसे सावधान रहना है शिविर मे क्षेत्रीय जनता की समस्यायें सुनकर मौके पर ही निस्तारण भी किया। लोकार्पण मे तीस प्राथमिक स्कूल 2 उच्च प्राथमिक स्कूल 26 अतिरिक्त कक्ष 19 इन्दिरा आवास सहित 58 कार्यो का मौके पर लोकार्पण किया बालिका आर्शीवाद योजना 15 बालिकाओं को एफ0डी 15 बालिकाओं को छात्रवृत्ति भी दी इस मौके पर बी0एस0ए सियाराम निर्मल ग्रामीण प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता विनोद पाण्डे अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com