समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सन् 2012 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दुहराया।
आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख हैं सर्वश्री अभिषेक मिश्र, श्री सफायत हुसैन, श्री त्रयम्बकनाथ पाठक एवं अरूण कुलश्रेष्ठ। श्री अभिषेक मिश्र इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेैनेजमेंट अहमदाबाद के प्रोफेेसर रहे हैं। उन्होंने विदेशों में कई शैक्षिक डिग्रियाॅ हासिल की हैं। उनके पिता सेवा निवृत्त आई0ए0एस0 हैं। श्री सफायत हुसैन यूनियन बैंक आफ इंडिया के डायरेक्टर, लखनऊ क्रिश्चियन कालेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष तथा यू0पी0सी0सी0 के सदस्य हैं। वे प्रतिष्ठित शेख- सैयद परिवार से हैं। श्री आनन्द मोहन त्रिवेदी, एडवोकेट लखीमपुर जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में उ0प्र0 कांगे्रस कमेटी के महासचिव हैं। उनके पिता श्री तेजनारायण त्रिवेदी 06 बार विधायक रहे हैं। श्री त्रयम्बकनाथ पाठक परशुरामपुर जिला बस्ती में 1982 से निरन्तर चार बार ब्लाक प्रमुख रहे। उनके साथ 100 प्रधान, पूर्व प्रधान , जिला पंचायत सदस्य एवं बी0डी0सी0 भी शामिल हुए हैं। श्री अरूण कुमार कुलश्रेष्ठ होम्यो डाक्टर है।
प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी में शामिल हुये नए साथियों का स्वागत करते हुये श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र है। वे घोषणा करती हैं कि प्र्रदेश में वालमार्ट को नहीं आने देगी जबकि सुल्तानपुर रेाड और छलेसर के पास इनके प्रतिष्ठान खुले हैं। इस सरकार में मंहगाई और भ्रष्टाचार के सारे पैमाने टूट गए हैं। किसान, छात्र, नौजवान, अल्पसंख्यक, व्यापारी वकील सभी लोग परेषान हैं। अब इस बसपा सरकार को जाना है और समाजवादी पार्टी केा आना हैं। सब साथी मिलकर इस जुल्मी सरकार केा हटाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुये नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बसपा सरकार में जनता की भलाई और प्रदेश के विकास का कोई काम नहीं हुआ है। इस सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री, मंत्री तथा कुछ अधिकारियों की सांठ गांठ से हो रहे भ्रष्टाचार तथा लूट की जाॅच कराकर उन्हें जेल भिजवाया जायेगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद श्री रवि प्रकाश वर्मा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी श्री राजकिशोर सिंह पूर्व मंत्री, श्री रविदास मेहरोत्रा पूर्व विधायक, श्री तेजनरायण त्रिवेदी (पूर्व विधायक) श्री सूरज वर्मा, मो0 एबाद, श्री शाकिर अली सिद्दीकी, श्री संजय सविता विद्यार्थी, आदि भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com