Posted on 19 December 2011 by admin
पूर्व सांसद ताहिर खान के प्रयास से घोषित हुई नई टेªन भी नहीं चली
लगभग आधा दर्जन टेªेनों के फेरों में की गई कमी अथवा हुई बन्द
पूर्व सांसद ताहिर खाॅ के प्रयास से फरवरी 2011में चलायी जाने वाली गरीब रथ (वाराणसी बाया सुलतानपुर अहमदाबाद) अभी तक नहीं चलायी जा सकी है। लगभग आधा दर्जन टेªनों में कमी कर उन्हें वाया अमेठी कर दिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार से जनपदवासियों में आक्रोश व्याप्त है। अर्चना एक्सप्रेस जो जनपद से होकर चार वर्ष तक बिना किसी अवरोध के चली उसेे अमेठी सांसद राहुल गाॅधी के निर्देश पर सुलतानपुर से हटाकर अमेठी से कर दिया, अब वह ट्रेन अमेठी होकर जाती है। अमेठी सांसद द्वारा की गयी सुलतानपुर की इस उपेक्षा से जनपद वासी काफी आक्रोशित हैं। इसी तरह मरूधर एक्सपे्रस जो सम्ताह में चार दिन चलती थी अब वह तीन दिन कर दी गई । एक दिन टेªेन की कटौती जो की गई वह अमेठी के खाते में गया। जनपद वासियों ने केन्द्रीय मंत्री से पूर्व की सारी टेªेनों को पुनः सुलतानपुर होकर चलाए जाने की और गरीब रथ का संचालन शीघ्र हो की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
कोरी समाज की चिन्तन बैठक पार्क सेक्टर-जी ब्लाक में रामनाथ वैद्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में कोरी समाज रजनीतिक आर्थिक रूप में पिछड़े समाज को सही दिशा व दशा देने हेतु विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यअतिथि राम प्रसाद रसिक ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि कई दशक से समाज अपना एक अलग रास्ता ढूढ़ने का प्रयास कर रहा है। समाज को अब सही दिशा मिल चुकी है। अब कोरी समाज किसी का पिछलग्गू ना बने अपना रास्ता खुद तय कर मुकाम हासिल कर लेगा, इसमें किसी को शक नही होना चाहिए उन्हांेने किसी दलगत पार्टी का नाम ना लेते हुये कहा कि हर दल ने हमारे समाज को छलने का काम किया है। अब समाज के लोग चिन्ता कर समाज को आगे बढ़ाने का काम करे, हमारा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेश कोरी ने कहा कि आजादी से वर्तमान समय तक हमारी जानकारी कंे अनुसार लगभग 30 सांसद, विधायक हुये, लेकिन आज केवल एक विधायक और एक सांसद है। तमाम संस्था संगठनों में हमारा समाज लाखो रुपया खर्च कर चुका उससे समाज को क्या मिला, वास्तविकता यह है कि समाज के लोग प्रश्न उठाना बन्द कर दिये है। समाज में परिवर्तन की आवाज नही उठ रही है। समाज की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक विपन्नता का यही कारण है कि समाज में सवाल उठने बन्द हो गये जहां लोग सत्ता की चाभी लेकर अपनी समस्याओं के ताले खोल रहे है। हमारा समाज ताला लेकर चाभी मंे जुटा है। सच्चाई तो यह है कि हमारे नेताओं में चेतना नही है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए गहन चिन्तन करना होगा उन्होंने कहा कि आने वाले विस. चुनाव में समाज के लोगों को संगठित कर राजनीति में भागीदारी का एहसास शासन सत्ता में करायेगा इसमें किसी को शक नही होना चाहिए, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक शिवप्रसाद भारती ने कहा कि हम समाज के नौजवानों को आर्थिक स्थित व राजनैतिक स्थित पर चिन्तन कर आगे बढ़ाना होगा बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी नही मिल पा रही है तो और भी रास्ते है। जिनसे अपनी आर्थिक स्थित सुधारी जा सकती है। उन्होंने लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ मीडिया में भी समाज के लोगों को भागीदारी करने का आवाहन किया। पीस पार्टी द्वारा मोहनलाल गंज से घोषित प्रत्याशी खुशी राम कोरी ने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे विस. चुनाव में जनता की सेवा का मौका दिया है। अगर जनता का सहयोग मिला तो विकास एवं समाज की सेवा करने में कोई कोरकसर नही छोड़ूंगा इस पर सभी स्वजातीय बन्धुओं ने उन्हें तनमन धन से समर्थन देने का ऐलान किया, चित्रकूट के शिवगुलाम कोरी ने अपने परिवार के ऊपर हुई घटना से अवगत किया, चित्रकूट के शिवगुलाम कोरी ने अपने परिवार के ऊपर हुई घटना से अवगत कराया, कानपुर के राजेश कोरी ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए संगठन से हट जातेे है। जब तक हम किसी एक को अपना नेता नही मानेगे हम सफल नही हो पायेगे, डा0 राम स्वरूप ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पेश संस्था से जुड़ा है। हर एक उद्देश्य हो कि समाजिक आर्थिक, राजनैतिक स्थित कैसे मजबूत हो ऐसा चिन्तन हर किसी का समाज के व्यक्ति को करना होगा तभी समाज निर्णायक पहल पर जा सकेगा, लालाराम, जगदीश प्रसाद बहराइच, गजेन्द्र प्रसाद, नरेश कुमार, कैलाश सिंह कोर्टाय, विनोद कुमार, डा0 धर्मपाल सिंह कोरी, हरपाल सिंह कोरी, श्यामलाल राम सुमिस, गोरी शंकर आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
प्रत्येक संदिग्ध आदमी पर पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर थानाध्यक्ष तक की नजर रखने का आदेश देकर जिले के कप्तान आर0के0श्रीवास्तव ने फरमान जारी करके नवीन व्यवस्था लागू कर दी है। उनके अनुसार समस्त थाना प्रभारियों को सूचना देकर निर्देशित किया गया है। अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कहीं पर बेवजह टहलते हुए या ठहरा हुआ पाया जाये तो तुरन्त उसकी आई0डी0प्रूफ अवश्य देखें। वह कहां का रहने वाला है उस क्षेत्र में क्यों आया है उसकी पहचान क्या है। पहचान न देने पर उसको हिरासत में लेकर तब तक पूँछतांछ जारी रखें जब तक संतुष्ट न हो जायं तभी उसे छोंड़ा जाय। जन सामान्य को इसकी जानकारी पर्चा छपवाकर उसे बंटवाकर करवायी जाय जिससे आम नागरिक वेवजह परेशानी से बचे और अपने पास बाहर जाते समय पहचान पत्र साथ में रखे। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी आफिसर के द्वारा परिचय पत्र मांगने पर उसे अवश्य दिखायें। हिस्ट्रीशीटरों को अपने क्षेत्र से बाहर जाने की अवस्था में सम्बन्धित थाना प्रभारी को अपनी जानकारी अवश्य देनी होगी। अगर उसके द्वारा दी गयी सूचना गलत पायी जाय तो उसकी गिरफ्तारी करके पूँछताँछ अवश्य की जाय। ऐसा आदेश जिला पुलिस अधीक्षक के मातहत जिले के थाना प्रभारियों एवं विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
प्रीपेड आटो सुविधा सुदृढ करें
मण्डलायुक्त ने रेल प्रबन्धक से की बैठक
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि पर्यटकों की सुविधा के लिए आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन पर आटो रिक्शा तथा अन्य वाहनों को तरतीब से खडे होने तथा स्टेशन के मुख्य द्वार से लगभग 500 मी0 की दूरी तक अतिक्रमण को दुरस्त करने, अबैध दुकानों को हटानें तथा प्रीपेड आटो चालन की व्यवस्था को सुदृढ किया जायें।
मण्डलायुक्त आज मण्डलीय रेल प्रबंधक श्री देवेश चतुर्वेदी एवं रेलवे तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले व्यसायिक वाहनों जैसे आटो रिक्शा तथा टैक्सी आदि को क्यू के रूप में जाय। अन्य वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था दुरस्त रहे । यह भी देख लिया जाये कि रेलवे में रजिस्टर्ड आटो ही पार्किंग में पहुंच पायें। इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता मे एक समिति गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने मण्डल रेल प्रबन्धक से चर्चा के उपरान्त तय किया कि नगर के मुख्य ऐतिहासिक स्थलों के लिए चलाई जा रही वोल्वो बस की पार्किंग टिकिट बुकिंग स्थल के नजदीक की जायें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस हेरिटेज टूर के टिकिट की इन्टरनेट के माध्यम से ब्रिकी की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि विदेशी पर्यटकों के लिए आगरा केन्ट रेलवे स्टेशन, पर बनाये गये पर्यटक सहायता केन्द्र के माध्यम से प्रीपेड टैक्सी की टिकिटों की प्रायोगिक तौर पर एक माह के लिए ब्रिकी की व्यवस्था की जाये। लपकागिरी को एक समाजिक बुराई बताते हुये मण्डलायुक्त ने जहां ऐसे लोगों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाने के निर्देश दिये वहीं इस बात पर भी विचार करने को कहा कि क्या इस प्रकार के लोगों को समुचित प्रशिक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा में लाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकते है।
सहायक निदेशक पर्यटन के इस सुझाव पर मण्डलायुक्त ने स्वीकृति प्रदान की कि शताब्दी एवं ताज एक्सप्रेस के समय प्रीपेड वाहनों की उपलब्धता, हेरीटेज टूर सम्बन्धी बस की जानकारी तथा लपका गिरी से बचने के निर्देश लगातार पब्लिक एडरेस सिस्टम से दिये जाते रहंे ।
श्री अभिजात ने रेलवे स्टेशन पर बेचे जाने वाले पेठे के सम्बन्ध में भी जानकारी ली जिस पर मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि स्टेशन पर पेठा विक्रय के तीन केन्द्र कार्यरत हैं तथा ट्रौलियों के माध्यम से भी शीघ्र ही पेठा ब्रिकी की कार्यवाही आरम्भ हो जायेगी।
मण्डलायुक्त ने स्ट्रैची पुल के नीचे ऊंची हाइट वाली बसों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक तकनीकी समिति का गठन करने निर्देश दिये जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायेगी। इस समिति में मुख्य अभिन्यता लोनिवि, उपमुख्य अभियन्ता रेलवे आगरा विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के प्रतिनिधि भी रहेगें।
रेलवे द्वारा मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया गया कि रावली पर रेलवे के पुल का फेस-1 दो लेन का कार्य अपने निर्धारित समय जुलाई 2012 तक पूरा होकर चालू हो जायेगा। उसके बाद दूसरे फेस-2 का निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने हरीपर्वत और सेन्ट जान्स कालेज के रेलवे ब्रिज को चैडा करने की आवश्यकता पर बल दिया जिससे यातायात सुगम रूप से संचालित रहे , उन्होंने इसके लिए रेलवे से आवश्यक धनराशि का आंकलन करने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
Posted on 19 December 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राज्य सभा अरूण जेटली ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार व्याप्त है। समाजवादी पार्टी के शासन में अपराध चरम पर था। कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। प्रदेश की जनता ने सपा को विकल्प के रूप में बसपा को चुना था। बसपा सरकार ने हद ही कर दी। भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि बसपा सरकार की उपलब्धि है। बसपा के शासन में गरीबों के धन को लूटा जा रहा है। आम आदमी परेशान है। बसपा के मंत्री भ्रष्टाचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा सजग है। प्रदेश का युवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा-बसपा इन तीनों दलोें को सबक सिखाएगा।
श्री जेटली आज राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा सेन्ट जेम्स स्कूल,ई-ब्लाक राजाजीपुरम, में आयोजित नवमतदाता अभिनन्दन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं का योगदान देश के सभी आंदोलनों और क्रांतियों में रहा है। उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा एवं बसपा सरकार की कुरीतियों को लेकर विधान सभा घेराव कार्यक्रम का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा सिर्फ केन्द्र सरकार के विरोधी दिखने का तो प्रयास करते हैं। वास्तविकता यह है कि यह सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। सी0बी0आई का डंडा जब जिधर घूम जाए वहीं पार्टी केन्द्र में कांग्रेस के साथ खड़ी हो जाती है।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि उ0प्र0 परिवर्तन की ओर अग्रसर है। बसपा सरकार का कार्यकाल देश के इतिहास का सबसे काला पन्ना है। बसपा सरकार के भ्रष्टाचारी कारनामे रोज उजागर हो रहे हैं। बसपा के कुशासन से जनता आजिज आ चुकी है। उ0प्र0 के युवाओं को आगे आना होगा। जन जागरण करना होगा। युवाओं को अपनी जिम्मेदारी गम्भीरता से निभानी होगी। उन्होंने युवाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि कांगे्रस-सपा-बसपा के काले कारनामों का खुलासा जनता के बीच करे।
वरिष्ठ नेता लाल जी टण्डन ने युवाओं से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करके भाजपा को सत्ता में लाएं। प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि प्रदेश का युवा जाग गया है। आगामी विधान सभा चुनाव में निश्चित ही परिवर्तन होगा। भाजपा सत्ता में आएगी। प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा हरीश द्विवेदी ने कहा कि नव मतदाता अभिनन्द समारोह का आयोजन पूरे प्रदेश में हो रहा है। भारी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहा है। सभी अतिथियों का स्वागत लखनऊ महानगर अध्यक्ष साकेत शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन भी साकेत शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्यतः प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, गोपाल टंडन विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्वत, सुरेश तिवारी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र शर्मा अटल, शिवभूषण सिंह, भूपेश चैबे महामंत्री कृष्ण दीक्षित बडे़ जी, प्रदेष मंत्री राघवेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, अशोक द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह, चेतन सिंह राजीव त्रिपाठी, विशाल सिंह, स्वतंत्र बाजपेई, किशन बहादुर, विपुल मिश्र, रमेश गुप्त, अतुल दीक्षित, अंजनी श्रीवास्तव, गुडडू यादव, मो0 नईम, अभिनव अस्थाना, दीपक साहू अमित त्रिपाठी, मून सिंह, जितेन्द्र सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विकास खरे आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज आयोजित मुस्लिम-क्षत्रिय-वैश्य रैली में मायावती ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया ने उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों को इकट्ठा करने में जितनी मेहनत व समय लगाया है उतनी मेहनत जनता के बीच करते तो भाजपा का जनाधार बढ़ जाता, इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर पे्रस वार्ता करते हुए कहा कि मायावती के साढ़े चार साल के कुशासन में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ा है। 2012 के चुनाव में यह सामने आ जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि मायावती के भाई आनन्द कुमार व सतीश मिश्र ने मिलकर 300 बेनामी कम्पनियों के माध्यम से जनता के धन को लूटा है। जितनी मेहनत इन लोगों ने धन लूटने में लगाया उतनी मेहनत से जनता की सेवा करते तो बसपा का बचा खुचा जनाधार कायम रह जाता। भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप यदि गलत हैं तो मायावती कार्यवाही करने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रही हंै ? 2 अपै्रल 2011 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मायावती सरकार द्वारा 2 लाख 54 हजार के सरकारी धन के लूट की पुस्तक प्रकाशित करके बसपा के काले कारनामों को जनता के बीच रखा था। तथ्यों के साथ यह आरोप भाजपा की बेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परन्तु आज तक एक भी प्रकरण पर मायावती प्रतिवाद करने का साहस नहीं जुटा सकी हैं। यदि यह आरोप गलत थे तो उस समय इसका जवाब उनके द्वारा क्यों नहीं दिया गया।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसानों के साथ सीधे जुड़े हुए चीनी मिल उद्योग को 2007-2011 के बीच 21 चीनी मिले जिसमें 10 चल रही थी को बेचकर 4 से 5 हजार करोड़ रू0 का घोटाला किया गया। मुख्यममंत्री सत्ता का भारी दुरूपयोग कर लखनऊ में भाड़े की भीड़ इकट्ठा कर अपनी काली करतूतों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही हैं। प्रवक्ता ने मायावती को लोकतंत्र का गला घोटने वाली मुख्यमंत्री बताया। आय से अधिक मामले में चल रही जांच में अपनी गर्दन पर सीबीआई की लटकती तलवार के कारण मायावती संसद के भीतर यूपीए सरकार को समर्थन देती रहीं और बाहर यूपीए सरकार एवं कांगे्रस पार्टी के खिलाफ झूठी बयानबाजी करती रही। भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही काले धन की वापसी के मुद्दे पर लगातार प्रयास करती रही है।
श्री सिंह ने कहा कि पूरे शासनकाल में प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के धन की लूट में मायावती बराबर की हिस्सेदारी रही है। हमारी सरकार आने पर उ0प्र0 में लूट, अपराध का हिसाब लिया जाएगा। कानून के मुताबिक कार्यवाही होगी, कोई बचेगा नहीं। जिस प्रकार आधे दर्जन मंत्री लोकायुक्त की जांच के बाद हटाए गए हैं क्या उसी प्रकार हमारे द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई मायावती जी करेंगी ? आखिर आनन्द कुमार व सतीश मिश्र की कम्पनियों के पास इतना पैसा कहां से आया और इस धन का श्रोत क्या है यह बताना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी क्रान्ति रथ के आठवें चरण के अंतिम दिन लखीमपुर जनपद के निघासन, ढखेरवा, (विधानसभा क्षेत्र धौरहरा) सिसइय्या चैराहे पर आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुये बसपा सरकार पर प्रदेश को बर्बाद-तबाह करने और कांगे्रस पर मंहगाई बढ़ाने तथा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के आरोप लगाए और जनता का आव्हान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाएं ताकि सुखी और समृद्ध उत्तर प्रदेश बन सकें। समाजवादी क्रान्ति रथ की सभाओं में श्री अखिलेश यादव को सुनने के लिए 50 हजार से एक लाख की उपस्थिति रही।
श्री यादव ने कहा कि बसपा सरकार के शासनकाल में विकास की जगह लूट, वसूली तथा भ्रष्टाचार का बोल बाला रहा है। निघासन थाने में एक बालिका से सिपाहियों ने बलात्कार कर उसका शव पेड़ से लटका दिया। जोर जुल्म की ऐसी घटनाएं एक नहीं कई हुई हैं। जिन पर बसपा विधायकों-मंत्रियों ने जुल्म किया उन्हें ही प्रताडि़त किया गया। आगे बढ़कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अत्याचार का विरोध किया तो उन्हें अपमानित किया गया। सपा के वरिष्ठ नेताओं तक से बदसलूकी की गई। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर ऐसे अफसरों को ऐसी वर्दी पहनाई जाएगी कि दूर से पता चल जाए कि यह वह अफसर है जिसने बसपा के दलाल की भूमिका निभाई थी और गरीबों तथा निरीह लोगों को परेशान किया था।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांगे्रस राज के साथ देश में मंहगाई आती है। इसने बसपा के भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रखा है। हाथी पैसे खा रहा है और केन्द्र सरकार चुप बैठी है। वह हाथी को और मोटा कर रही है। समाजवादी पार्टी इस सब पर अंकुश डालेगी। उन्हांेने कहा कि कंगे्रस-बसपा की मिली भगत से किसानों को उनकी उपज का उचित एवं लाभप्रद मूल्य नहीं मिल रहा है। गन्ना, धान, और गेंहूॅ किसान बदहाल हैं। नौजवान बेकारी का दंश झेल रहे हैं। भ्रष्टाचार को संगठित रूप दे दिया गया है। जनता के लाभ की योजनाओं के बजाए लखनऊ शहर में 02 हजार पत्थर के हाथी लगा दिये गए है। इसमें हर हाथी एक करोड़ का है। मुख्यमंत्री ने जिन्दा रहते अपनी प्रतिमाएं लगवा दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गाॅव-किसान की खुशहाली सुनिश्चित की जाएगी।
प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि समाजवादी क्रांतिरथ में राष्ट्रीय महासचिव श्री रविप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री शंशाक यादव, डा0 आर0ए0 उस्मानी मो0 इमरान अहमद, श्री कृष्ण गोपाल पटेल, श्री उत्कर्ष वर्मा, श्री रामसरन भार्गव, श्री विनय तिवारी, युवा नेता श्री संजय लाठर, श्री आनन्द भदौरिया, श्री सुनील सिंह यादव, श्री राजपाल कश्यप, श्री रामनक्षत्र यादव, श्री रामसागर यादव, श्री संजय सविता, आदि साथ रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में आयोजित की गयी क्षत्रिय, वैश्य, अल्पसंख्यक समाज, रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा का मानसिक संतुलन दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति जनता के बढ़ते रूझान से मुख्यमंत्री इस कदर बौखला गयी हैं कि वह श्री गांधी पर अनर्गल प्रलाप कर रही हैं। श्री राहुल गांधी जी ने 30दिनों में 13 जिलों और 42 विधानसभाओं में जनसभाओं को सम्बोधित किया है। उनकी जनसभाओं में जिस प्रकार भारी भीड़ उमड़ी, विशेषकर नौजवानों की जो मौजूदगी रही उससे परिवर्तन की लहर बन चुकी है उसे मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का झूठ रोक नहीं सकता है। आने वाले चुनाव में बसपा को सौ से भी कम सीटें मिलना सुनिश्चित है।
डाॅ0 जोशी ने कंाग्रेस पर जाति-धर्म की राजनीति करने तथा प्रदेश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराये जाना कतई असत्य एवं तथ्यों से परे है क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में जहां उ0प्र0 विकास के 6वें स्थान पर था आज गिरकर 21वें स्थान पर चला गया है। इसके लिए पिछली 22वर्षों की गैर कंाग्रेसी सरकारें तथा मुख्यमंत्री सुश्री मायावती पूरी तरह जिम्मेदार हैं। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जाति व धर्म की राजनीति नहीं की है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए केवल कांग्रेस पार्टी ने ही सोचा है, कंाग्रेस की सोच को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। सच्चर कमेटी की सिफारिशें और रंगनाथ मिश्र की सिफारिशों के आलोक में अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास किये गये, वित्त आयोग और मंत्रालय का गठन किया गया। बुनकरों के लिए 3हजार करोड़ के पैकेज, 50लाख विद्यार्थियों को वजीफे, अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों की उन्नति के लिए एमसीडी, इन्दिरा आवास में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में सभी अल्पसंख्यक बच्चों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। मुख्यमंत्री को ज्ञान नहीं है कि बुनकरों के लिए 50हजार रूपये तक की रकम सीधे उनके खातों में डाले जाने की व्यवस्था, बेहतर सूत की व्यवस्था, राजीव गांधी हस्त शिल्प जीवन बीमा योजना, क्रेडिट कार्ड जैसे दर्जनों कार्य कंाग्रेस द्वारा किये गये हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 2009 के घोषणापत्र में आरक्षण दिये जाने की बात की थी, जिसके लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने न तो सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू की और न ही अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए कोई कार्य किया बल्कि उनके हितों के लिए आये धन को दूसरे मदों में खर्च कर दिया। उ0प्र0 में सबसे कम वजीफे दिये गये तथा इन्दिरा आवास तो बिल्कुल भी नहीं दिये गये। मदरसों के आधुनिकीकरण का धन गबन कर लिया गया। माया के हजारों हाथी बनेे मंत्री, सांसद, विधायक गरीबों का धन हड़प रहे हैं।
ओपीनियन पोल अपने विरूद्ध दिखाये जाने पर मुख्यमंत्री द्वारा आज रैली में विपक्ष की साजिश बताया जाना तथा जिस प्रकार मीडिया को आड़े हाथों लिया गया वह किसी भी मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता है। लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को प्राप्त है। केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद न करने का बार-बार आरोप लगाने वाली मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र के अरबों रूपये कोे सिर्फ पत्थरों, स्मारकों, अपने ऐशो-आराम के लिए बंगले और पार्कों के निर्माण में बर्बाद किया है, इसे प्रदेश की जनता खुद देख रही है। मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा लखनऊ में जिस प्रकार ताबड़तोड़ एक-एक करके विभिन्न जातियों की रैलियां आयोजित की जा रही हैं और सत्ता का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है उससे इनकी बौखलाहट साफ नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री अपने तेजी से खिसकते जनाधार को प्रदेश की जनता में एकजुट दिखाने का थोथा प्रदर्शन कर रही हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया श्वेत पत्र पूरी तरह झूठ का पुलिन्दा साबित हुआ है। इन्हें अब आभास हो गया है कि उनके मंत्रिमण्डल के अधिकतर सदस्यों और इनके सबसे विश्वस्त और करीबी मंत्रियों के बारी-बारी जहां एक तरफ भ्रष्टाचार, हत्या और बलात्कार के आरोप में पद से हटना पड़ा है, इससे भी प्रदेश की जनता वाकिफ है, ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को वह दुबारा सत्ता में आने नहीं देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया फूड सेफ्टी एण्ड स्टैन्डर्ड एक्ट (एफएसएसए) की बारिकियों को समझाने का प्रयास जिलाधिकारी ऐ0 के0 सिह राठौर ने व्यापार उघोग संगठन उ0 प्र0 की जिला इकाई द्वारा आयोजित गोष्ठी को अग्रवाल धर्मशाला रेलवेगंज कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुई कही। डीएम ऐ0के0 सिह राठौर ने कि एफएसएसए के नियमो का पालन हर हाल मे जरूरी है खाघ पान की शुद्वता निश्चित करना और उनका सही स्वरूप मे ग्राहक के पास पहुचे यही उद्देश्य है, व्यापारी लाभ जरूर उठाये तथा मिलावट मानवता के विरूद्व होगी। ये भी सोचना चाहिये कि इसी मे व्यापारी का हित है । सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने कहा कि समाज मे व्याप्त बीमारियो का देनदाता व्यापारी न बने ऐसा होने पर मानवता से अपराध करना होगा। खाघ निरीक्षक अमित प्रकाश वर्मा ने कहा कि एक्ट मे सर्विसलान्स की व्यवस्था है कितनी मिलावट है किस एक्ट के तहत आर्थिक दन्ड देने का प्रावधान बनता है जानमाल की सजा का भी एक्ट मे प्रावधान रखा गया है। सिगल विन्डो व्यवस्था पर सारी समस्या एक ही जगह पर सुनी जायेगी। सेक्शन 26 मे व्यापारी स्वतः अपनी व्यवस्था ठीक करे । उन्होने कहा बारह लाख के टर्नओवर पर फार्म बी की महत्वा समझाई व्यापारी एक हजार जमा करके स्वतः अपना नमूना जांच हेतु भेज सकता है। फार्म 5 ऐ का महत्व समझाया व्यापार संगठन के कार्यशाला मे पवन जैन, बालकिशन जिन्दल, सुमन जैन, अचल अग्रवाल, नरेश गोयल आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com