प्रत्येक संदिग्ध आदमी पर पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर थानाध्यक्ष तक की नजर रखने का आदेश देकर जिले के कप्तान आर0के0श्रीवास्तव ने फरमान जारी करके नवीन व्यवस्था लागू कर दी है। उनके अनुसार समस्त थाना प्रभारियों को सूचना देकर निर्देशित किया गया है। अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कहीं पर बेवजह टहलते हुए या ठहरा हुआ पाया जाये तो तुरन्त उसकी आई0डी0प्रूफ अवश्य देखें। वह कहां का रहने वाला है उस क्षेत्र में क्यों आया है उसकी पहचान क्या है। पहचान न देने पर उसको हिरासत में लेकर तब तक पूँछतांछ जारी रखें जब तक संतुष्ट न हो जायं तभी उसे छोंड़ा जाय। जन सामान्य को इसकी जानकारी पर्चा छपवाकर उसे बंटवाकर करवायी जाय जिससे आम नागरिक वेवजह परेशानी से बचे और अपने पास बाहर जाते समय पहचान पत्र साथ में रखे। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी आफिसर के द्वारा परिचय पत्र मांगने पर उसे अवश्य दिखायें। हिस्ट्रीशीटरों को अपने क्षेत्र से बाहर जाने की अवस्था में सम्बन्धित थाना प्रभारी को अपनी जानकारी अवश्य देनी होगी। अगर उसके द्वारा दी गयी सूचना गलत पायी जाय तो उसकी गिरफ्तारी करके पूँछताँछ अवश्य की जाय। ऐसा आदेश जिला पुलिस अधीक्षक के मातहत जिले के थाना प्रभारियों एवं विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com