उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में आयोजित की गयी क्षत्रिय, वैश्य, अल्पसंख्यक समाज, रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा का मानसिक संतुलन दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति जनता के बढ़ते रूझान से मुख्यमंत्री इस कदर बौखला गयी हैं कि वह श्री गांधी पर अनर्गल प्रलाप कर रही हैं। श्री राहुल गांधी जी ने 30दिनों में 13 जिलों और 42 विधानसभाओं में जनसभाओं को सम्बोधित किया है। उनकी जनसभाओं में जिस प्रकार भारी भीड़ उमड़ी, विशेषकर नौजवानों की जो मौजूदगी रही उससे परिवर्तन की लहर बन चुकी है उसे मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का झूठ रोक नहीं सकता है। आने वाले चुनाव में बसपा को सौ से भी कम सीटें मिलना सुनिश्चित है।
डाॅ0 जोशी ने कंाग्रेस पर जाति-धर्म की राजनीति करने तथा प्रदेश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराये जाना कतई असत्य एवं तथ्यों से परे है क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में जहां उ0प्र0 विकास के 6वें स्थान पर था आज गिरकर 21वें स्थान पर चला गया है। इसके लिए पिछली 22वर्षों की गैर कंाग्रेसी सरकारें तथा मुख्यमंत्री सुश्री मायावती पूरी तरह जिम्मेदार हैं। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जाति व धर्म की राजनीति नहीं की है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए केवल कांग्रेस पार्टी ने ही सोचा है, कंाग्रेस की सोच को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। सच्चर कमेटी की सिफारिशें और रंगनाथ मिश्र की सिफारिशों के आलोक में अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास किये गये, वित्त आयोग और मंत्रालय का गठन किया गया। बुनकरों के लिए 3हजार करोड़ के पैकेज, 50लाख विद्यार्थियों को वजीफे, अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों की उन्नति के लिए एमसीडी, इन्दिरा आवास में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में सभी अल्पसंख्यक बच्चों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। मुख्यमंत्री को ज्ञान नहीं है कि बुनकरों के लिए 50हजार रूपये तक की रकम सीधे उनके खातों में डाले जाने की व्यवस्था, बेहतर सूत की व्यवस्था, राजीव गांधी हस्त शिल्प जीवन बीमा योजना, क्रेडिट कार्ड जैसे दर्जनों कार्य कंाग्रेस द्वारा किये गये हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 2009 के घोषणापत्र में आरक्षण दिये जाने की बात की थी, जिसके लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने न तो सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू की और न ही अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए कोई कार्य किया बल्कि उनके हितों के लिए आये धन को दूसरे मदों में खर्च कर दिया। उ0प्र0 में सबसे कम वजीफे दिये गये तथा इन्दिरा आवास तो बिल्कुल भी नहीं दिये गये। मदरसों के आधुनिकीकरण का धन गबन कर लिया गया। माया के हजारों हाथी बनेे मंत्री, सांसद, विधायक गरीबों का धन हड़प रहे हैं।
ओपीनियन पोल अपने विरूद्ध दिखाये जाने पर मुख्यमंत्री द्वारा आज रैली में विपक्ष की साजिश बताया जाना तथा जिस प्रकार मीडिया को आड़े हाथों लिया गया वह किसी भी मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता है। लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को प्राप्त है। केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद न करने का बार-बार आरोप लगाने वाली मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र के अरबों रूपये कोे सिर्फ पत्थरों, स्मारकों, अपने ऐशो-आराम के लिए बंगले और पार्कों के निर्माण में बर्बाद किया है, इसे प्रदेश की जनता खुद देख रही है। मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा लखनऊ में जिस प्रकार ताबड़तोड़ एक-एक करके विभिन्न जातियों की रैलियां आयोजित की जा रही हैं और सत्ता का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है उससे इनकी बौखलाहट साफ नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री अपने तेजी से खिसकते जनाधार को प्रदेश की जनता में एकजुट दिखाने का थोथा प्रदर्शन कर रही हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया श्वेत पत्र पूरी तरह झूठ का पुलिन्दा साबित हुआ है। इन्हें अब आभास हो गया है कि उनके मंत्रिमण्डल के अधिकतर सदस्यों और इनके सबसे विश्वस्त और करीबी मंत्रियों के बारी-बारी जहां एक तरफ भ्रष्टाचार, हत्या और बलात्कार के आरोप में पद से हटना पड़ा है, इससे भी प्रदेश की जनता वाकिफ है, ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को वह दुबारा सत्ता में आने नहीं देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com