बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज आयोजित मुस्लिम-क्षत्रिय-वैश्य रैली में मायावती ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया ने उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों को इकट्ठा करने में जितनी मेहनत व समय लगाया है उतनी मेहनत जनता के बीच करते तो भाजपा का जनाधार बढ़ जाता, इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर पे्रस वार्ता करते हुए कहा कि मायावती के साढ़े चार साल के कुशासन में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ा है। 2012 के चुनाव में यह सामने आ जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि मायावती के भाई आनन्द कुमार व सतीश मिश्र ने मिलकर 300 बेनामी कम्पनियों के माध्यम से जनता के धन को लूटा है। जितनी मेहनत इन लोगों ने धन लूटने में लगाया उतनी मेहनत से जनता की सेवा करते तो बसपा का बचा खुचा जनाधार कायम रह जाता। भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप यदि गलत हैं तो मायावती कार्यवाही करने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रही हंै ? 2 अपै्रल 2011 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मायावती सरकार द्वारा 2 लाख 54 हजार के सरकारी धन के लूट की पुस्तक प्रकाशित करके बसपा के काले कारनामों को जनता के बीच रखा था। तथ्यों के साथ यह आरोप भाजपा की बेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परन्तु आज तक एक भी प्रकरण पर मायावती प्रतिवाद करने का साहस नहीं जुटा सकी हैं। यदि यह आरोप गलत थे तो उस समय इसका जवाब उनके द्वारा क्यों नहीं दिया गया।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसानों के साथ सीधे जुड़े हुए चीनी मिल उद्योग को 2007-2011 के बीच 21 चीनी मिले जिसमें 10 चल रही थी को बेचकर 4 से 5 हजार करोड़ रू0 का घोटाला किया गया। मुख्यममंत्री सत्ता का भारी दुरूपयोग कर लखनऊ में भाड़े की भीड़ इकट्ठा कर अपनी काली करतूतों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही हैं। प्रवक्ता ने मायावती को लोकतंत्र का गला घोटने वाली मुख्यमंत्री बताया। आय से अधिक मामले में चल रही जांच में अपनी गर्दन पर सीबीआई की लटकती तलवार के कारण मायावती संसद के भीतर यूपीए सरकार को समर्थन देती रहीं और बाहर यूपीए सरकार एवं कांगे्रस पार्टी के खिलाफ झूठी बयानबाजी करती रही। भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही काले धन की वापसी के मुद्दे पर लगातार प्रयास करती रही है।
श्री सिंह ने कहा कि पूरे शासनकाल में प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के धन की लूट में मायावती बराबर की हिस्सेदारी रही है। हमारी सरकार आने पर उ0प्र0 में लूट, अपराध का हिसाब लिया जाएगा। कानून के मुताबिक कार्यवाही होगी, कोई बचेगा नहीं। जिस प्रकार आधे दर्जन मंत्री लोकायुक्त की जांच के बाद हटाए गए हैं क्या उसी प्रकार हमारे द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई मायावती जी करेंगी ? आखिर आनन्द कुमार व सतीश मिश्र की कम्पनियों के पास इतना पैसा कहां से आया और इस धन का श्रोत क्या है यह बताना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com