Archive | July 21st, 2011

डाॅ0 सचान की हत्या की तह में जाने के लिए राज्य सरकार ने डाॅ0 विनोद कुमार आर्या तथा डा0 बी0पी0 सिंह की हत्या के मामलों की भी अग्रेतर (Further) जांच सी0बी0आई0 को सौंपी

Posted on 21 July 2011 by admin

  • लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) के कार्यालय में बरती गयी वित्तीय अनियमितताओं के क्रम में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के मामलों की अग्रेतर (Further) जांच भी सी0बी0आई0 को सौंपी गयी जिससे डा0 सचान की हत्या से इनका सम्बन्ध भी सामने आ सके
  • राज्य सरकार द्वारा सी0बी0आई0 को पत्र प्रेषित

उत्तर प्रदेश सरकार ने डाॅ0 विनोद कुमार आर्या तथा डाॅ0 बी0पी0 सिंह की हत्या के मामलों की भी अग्रेतर जांच सी0बी0आई0 को सौंपने का फैसला लिया है, ताकि सी0बी0आई0 डाॅ0 वाई0एस0 सचान की हत्या के मामले की तह में जा सके और यदि डाॅ0 आर्या व डाॅ0 सिंह की हत्या का डाॅ0 सचान की हत्या से कोई सम्बन्ध है तो यह सच भी उजागर हो सके।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) के कार्यालय में बरती गयी वित्तीय अनियमितताओं के क्रम में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के मामलों की अग्रेतर जांच भी सी0बी0आई0 को सौंपने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में दिनांक 05 अप्रैल, 2011 तथा 07 अप्रैल, 2011 को दर्ज हुई एफ0आई0आर0 के मामलों को अग्रेतर जांच सी0बी0आई0 को इस आशय से सौंपी गयी है, ताकि यह सच भी सामने आ सके कि क्या डाॅ0 सचान की हत्या का इन वित्तीय अनियमितताओं से कोई सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलांे के सम्बन्ध में सी0बी0आई0 को पत्र भेज दिया गया है।

यद्यपि राज्य की पुलिस द्वारा इन चारों मामलों में विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिये गये हैं, परन्तु फिर भी इन मामलों की अग्रेतर (थ्नतजीमत) विवेचना इस आशय से सी0बी0आई0 को सौंपी गयी है कि यदि डा0 सचान की हत्या के मकसद का सम्बन्ध इन मामलों से हो तो वह सामने आ सके, तथा डा0 सचान की हत्या में संलिप्त सभी दोषियों के नाम उजागर हो सके।

राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय इस आशय से लिया गया है कि डा0 सचान की हत्या के तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं इसका पता लग सके। इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्णय का एक यह भी उद्देश्य है कि सी0बी0आई0 पूरे मामले की तह में जा सके ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। डा0 सचान के प्रकरण में राज्य सरकार सी0बी0आई0 को पूरा-पूरा सहयोग प्रदान कर रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने डाॅ0 योगेन्द्र सिंह सचान की मृत्यु से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कराने के लिए डाॅ0 सचान के परिवार की इच्छा के मुताबिक सी0बी0आई0 से जांच कराने का निर्णय लिया था। सी0बी0आई0 द्वारा इस प्रकरण की जांच की जा रही है तथा राज्य सरकार द्वारा इस मामले में सी0बी0आई0 का पूरा सहयोग किया जा रहा है और इस प्रकरण से सम्बन्धित सभी अभिलेख सी0बी0आई0 को उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि विवेचना में उसे कोई असुविधा न हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विभागीय मंत्रियों की भूमिका की सी0बी0आई0 जांच होनी चाहिए

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व सीएमओ डा0 आर्या, डा0 वी0पी0 सिंह की सीबीआई जांच कराने की इस संस्तुति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के रूख एवं अपने फजीहत से बचने के लिए यह विलम्ब से लिया गया निर्णय है। उन्होंने मांग की कि एन0एच0आर0एम0 घोटाले में मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्रियों की भूमिका की सी0बी0आई0 जांच होनी चाहिए। प्रथम दृष्टितया जो इन हत्याओं का मूल कारण है।

श्री शाही ने कहा इसके पूर्व भी डा0 सचान हत्या काण्ड मामले में सरकार ने कोर्ट के आदेश के एक दिन पूर्व ही सीबीआई जांच की सिफारिस की थी। यह दुबारा ऐसा हो रहा है जब कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की सुनवाई की तिथि के पूर्व पुनः सीबीआई जांच की सिफारिस की है। अभी भी सरकार एनएचआरएम के घोटालों की सीबीआई की जांच की सिफारिश से भाग रही है। भाजपा तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक सभी मामलों के सीबीआई जांच के आदेश नहीं हो जाते। भाजपा शुरू से ही इन मामलों में मारे गए डाक्टरों के परिजनों के साथ सम्पूर्ण मामलों के सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टेलीविजन सिग्नल रिसीवर एजेन्सियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य

Posted on 21 July 2011 by admin

सहायक मनोरंजन कर आयुक्त ए0पी0पाण्डेय ने बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा टेलीवीजन सिग्नल रिसीवर एजेन्सियों/ दुकानों पर लाइसेंस का प्राविधान कर दिया गया है। लाइसेंस प्राप्त किये जाने हेतु नगर निगम, क्षेत्र में कार्य करने वाली टेलीविजन सिग्नल रिसीवर एजेन्सियों/ दुकानों पर रू0 दस हजार नगर परिषद क्षेत्रों में स्थित एजेन्सियों पर छः हजार रूपये एवं टाउन एरिया एवं अन्य क्षेत्रों में तीन हजार रूपये प्रतिवर्ष लाइसेंस फीस निर्धारित की गयी है। अतः ऐसे समस्त व्यक्ति / टेलीवीजन सिग्नल रिसीवर एजेन्सी/ दुकानें डी.टी.एच. कनैक्शन देने अथवा डी.टी.एच. से सम्बन्धित ऐसेसरीज आदि का व्यवसाय कर रहे है वह एक सप्ताह के अन्दर निर्धारित लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा कराकर जिला मजिस्ट्रेट से लाइसेंस प्राप्त कर लें। इसके पश्चात यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस प्राप्त किये उक्त कार्य करता पाया गया तो उस पर नियमानुसार दस हजार रूपये जुर्माना लगाते हुए लाइसेंस शुल्क की वसूली की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बैंक घोटालाः किसानों को अबतक नहीं मिला धेला

Posted on 21 July 2011 by admin

खून-पसीने की कमाई के लिए किसान बैंक के चक्कर लगाकर पस्त हो रहे हैं लेकिन न बैंक की नींद टूटी है और न ही पुलिस की। नतीजतन उनकी हाड़तोड़ मेहनत का धन डकारने वाला बैंक कैशियर आजतक फरार रहकर सबको ठेंगा दिखा रहा है। गिरफ्तारी न होने की स्थिति में पुलिस को चाहिए था कि कोर्ट से आदेश लेकर उसकी संपत्ति की कुर्की की कोशिश करती लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे उसे इतने किसानों की मुसीबत से कोई मतलब ही नहीं है।

बैंक प्रबंधतंत्र ने भी किसानों को केवल आश्वासन देकर अपना फर्ज अदा कर लिया है। उसने प्रभावित 88 किसानों को उनके धन की अदायगी के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की कजरी नूरपुर शाखा में कैशियर ने प्रबंधतंत्र व दलालों की मिलीभगत से लगभग डेढ़ सौ किसानों के खाते से लगभग एक करोड़ रुपये उड़ा लिये थे। बहरहाल इनमें से केवल 88 किसान सामने आये जिनके लगभग 24 लाख कैशियर द्वारा डकारे पाये गये। अग्रणी जिला प्रबंधक सीएल सोनी के निर्देश पर शाखा प्रबंधक आनंद शर्मा ने कैशियर आरपी श्रीवास्तव के खिलाफ थाना निगोही में गबन का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद बैंक प्रबंधतंत्र ने भी चुप्पी साध ली। पुलिस ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 88 किसानों से जुड़े 24 लाख के गबन के मामले में आरोपित कैशियर की गिरफ्तारी के प्रयास नहीं हुए। पुलिस ने फरारी का बहाना बनाकर दबिश तक की जरूरत न समझी। थानाध्यक्ष जेके वर्मा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। कैशियर फरार है। शीघ्र ही दबिश दी जाएगी। इसके बावजूद भी यदि वह हाजिर नहीं होता तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बैंक आफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सीएल सोनी का कहना है कि बैंक ने कैशियर को निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अब गेंद पुलिस के पाले में है। पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही धन निकासी जैसी कार्यवाही संभव हो पाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं, उनकी एक एक पाई का भुगतान किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सदोष मानव बध का मुकदमा दर्ज, एसओ निलम्बित

Posted on 21 July 2011 by admin

photo-nकोतवाली नगर के विवेकनगर मेाहल्ले निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव ने एस0ओ0 कूरेभार सहित तीन सिपाहियों के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है।  जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एस.ओ. कूरेभार एवं तीनो सिपाहियों के  विरूद्ध मुकदमा दर्ज निलम्बित कर दिया ।

मृतक के पिता विजय कुमार श्रीवास्तव की दी गयी तहरीर के अनुसार पुत्र सन्दीप उम्र 22 वर्ष धनपतगंज गांव गया हुआ था । जिसे पुलिस के दो सिपाहियो ने थाने में ले जाकर मारा पीटा, हालत खराब हेाने की दशा मे थाने से उसे छोड दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के भाई ने प्रदीप ने मीडिया केा बताया कि बाबा योगेन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना देकर शिकायत की थी कि सन्दीप उन्हे मारपीट रहा है। जिस पर पुलिस 17 तारीख को पकड कर थाने ले गयी थी। जहां पर उसे लात घूसों एंव बेल्ट से मारा पीटा जिसकी पुष्टि मृतक के बाबा योगेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे सामने दरोगा बाल उखाड कर, केहुनी से मारा पीटा, मृतक के बाबा ने मीडिया केा बताया कि हमंे थानेदार व सिपाहियों ने धमका कर कहा कि यदि मारपीट की बात किसी के सामने कहोगे तो तुम्हे गोली से मार दूॅगां। आज सुबह जैसे ही लोगो को पता चला तो मृतक के घर पर लोगो का तांता लग गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, महामंत्री सन्त बक्श सिंह, राम चन्द्र मिश्रा, भावना सिंह, नागेन्द्र सिंह, राम भुवन मिश्रा, डा0 एम0 पी सिंह सहित अन्य नेता सैकडो की सख्या में भाजपाईओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी दरोगा केा गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। छात्र संघ के युवा नेता संजीव की अगुआई में माया तेरे जमाने में,हत्या हो रही थाने में‘‘ का नारा लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट का ताला बन्द कर दिया। एडीएम प्रशासन के आरोपियों कि खिलाफ कार्यवाही किए जाने का  आश्वासन देने पर मामला शान्त हुआ। वहीं समाजसेवी लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह  व शोहरत अली ने संदीप श्रीवास्तव की  मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करतेे हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के  खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने की मांग की।
मृतक के पिता की तहरीर पर एस0ओ0 कूरेभार अभिमन्यु सिंह, सिपाही लालचन्द्र, पारस, तथा एक अन्य सिपाही के खिलाफ मुकदमा संख्या 1199/11 के तहत धारा 304  गैर इरादतन हत्या का पंजीकृत किया गया। पोस्टमार्टम के लिये जिला प्रशासन ने तीन डाक्टरो का पैनल बनाया जिसमे डाक्टर एससी गुप्ता, डा. आरके पाण्डेय,व आर.ए सरोज केा अधिकृत किया। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के अनुसार दोनो कुहनी एंव पीठ पर निशान पाये गये, नाखून नीले हो गये तथा पेट मंे 100 ग्राम का केाई तरल पदार्थ पाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आम जनता से सीधे जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कानून-व्यवस्था में और सुधार लाने के निर्देश दिये

Posted on 21 July 2011 by admin

  • प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने, खास तौर से संवेदनशील जनपदों में सतर्कता बरतने के माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश
  • तीनों जोन के प्रभारी अधिकारी माह में कम से कम छः दिन अपने जोन का भ्रमण करते हुए दो माह में सारे मण्डलों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें
  • संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपदों में राहत एवं बचाव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था तथा कमजोर तटबंधों की मरम्मत के कार्य युद्ध स्तर पर पूरे किये जाए
  • खरीफ के लिए उर्वरक एवं बीज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
  • डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत चयनित ग्रामों में सी0सी0रोड, के0सी0ड्रेन व अन्य सभी निर्माण कार्य 30 नवम्बर, 2011 तक पूरे किये जाएं
  • किसान गोष्ठी एवं जनपदीय स्वास्थ्य समिति की बैठकें प्रत्येक माह आयोजित करने के निर्देश
  • समस्त पेंशन व छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समस्त लाभार्थियों को समय से पहुंचाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आम जनता से सीधे जुड़ी विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने को जोर देते हुए कानून-व्यवस्था में और सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील तटबंधों पर सतत् निगरानी रखने तथा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपदों में राहत एवं बचाव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था तथा कमजोर तटबंधों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के भी निर्देश दिये हैं।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश तब दिये जब आज विधान भवन के तिलक हाल में सम्पन्न कानून-व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के निष्कर्षों से मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह एवं मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने उन्हे अवगत कराया। बैठक में समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, आई0जी0, डी0आई0जी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाने, खास तौर से संवेदनशील जनपदों में सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सावन मेला तथा आगेे शुरू होने वाले रमज़ान के महीने के दौरान व्यापक सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ ही असामाजिक तत्वों, अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित करके इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बी0पी0एल0 कार्ड धारकों एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों से सम्बन्धित ऐसे मुकदमों, जिनमें राज्य सरकार पार्टी नहीं है, में सरकारी वकीलों द्वारा निःशुल्क पैरवी की समीक्षा करते हुए कहा कि मुकदमा चाहे जिस भी स्टेज पर हो, गरीबों को राज्य सरकार की इस योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने फील्ड में तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना की अन्य इलाकों में प्रतिक्रिया होने से कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ऐसी घटनाओं की सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंचकर उन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करें। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चियों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के उत्पीड़न के मामलों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग अथवा समुदाय की महिलाओं एवं बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं के मामले में समय से प्राथमिकी दर्ज कराकर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश को तीन जोन में बांटते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी सौंपी है। यह अधिकारी 01 अगस्त, 2011 से विभिन्न जोनों का भ्रमण कर मौके पर ही कानून-व्यवस्था एवं विकास सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को आम जनता को और बेहतर प्रशासन देने के लिये आवश्यक मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश भी देंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि तीनों जोनो के अधिकारी एक माह में कम से कम छः दिन अपने जोन का भ्रमण करेंगे तथा दो माह में सारे मण्डलों का भ्रमण पूरा कर अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे। उन्होंने जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे शासन के इन वरिष्ठ अधिकारियों को छोटी से छोटी समस्या व दिक्कत बताने में कोई संकोच न करें, यदि किसी प्रकरण में अन्र्तविभागीय अथवा अन्र्तजनपदीय समन्वय की आवश्यकता महसूस होती है तो इसके सम्बन्ध में भी जोन के प्रभारी अधिकारियों को अवगत करा दें।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने मनरेगा के तहत जनपदों में कराये जा रहे कार्याें की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सिंचाई, पी0डब्लू0डी0, लघु सिंचाई, वन आदि विभागों द्वारा जो कार्य मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने हैं, उनको और अधिक गति प्रदान की जाए। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ने प्रदेश के समस्त जनपदों में उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम 2011 को क्रियान्वित करने तथा बी0पी0एल0 कार्ड धारक तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों को विभिन्न न्यायालयों में वादों की निःशुल्क पैरवी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जल निगम द्वारा लगाये जाने वाले 41 हजार नये हैण्डपम्प तथा रिबोर होने वाले 41 हजार हैण्डपम्प का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जापानी इन्सेफलाटिस, आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित ग्रामों में हैण्डपम्प लगाने व कम्युनिटी पाइप लाइन की योजना का कार्य शीघ पूर्ण कर लिया जाए।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कृषि भूमि व आवासीय भूमि का आवंटन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पट्टा भूमि पर अवैध कब्जों की घटनाओं पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पट्टो की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराने और आवंटी को कब्जा दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील दिवस व थाना दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता तथा प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक माह की 22 तारीख को प्रत्येक जनपद में किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु किसान बैठक प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ की बुआई हेतु पर्याप्त उर्वरकों की मात्रा उपलब्ध कराने तथा नेपाल बार्डर के जनपदों में उर्वरकों की तस्करी रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खेती-किसानी कार्य हेतु लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने किसानों के आर्थिक उत्थान हेतु उद्यानीकरण की योजना को प्रभावी ढ़ग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपदों में ड्रिप इरीगेशन व स्प्रिंकलर योजना को बेहतर ढ़ग से संचालित करने को कहा। उन्होंने बालिका शिक्षा के विकास हेतु सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। योजना के तहत बालिकाओं को धनराशि तथा साइकिल एक साथ ही दी जाये। उन्होंने कहा कि अब इस योजना का लाभ मदरसों तथा व्यवसायिक शिक्षा की छात्राओं को भी मिलेगा। उन्होंने समस्त लाभार्थी परक पेंशन व छात्रवृत्ति योजनाओं का सत्यापन कर यथाशीघ्र समस्त लाभार्थियों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सभी सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि सभी नगर निगम में वर्षा ऋतु के दौरान सड़कों की मरम्मत के लिए रैपिड एक्शन टीम का गठन कर लें, जिससे कहीं से भी सड़क खराब होने की सूचना पर तत्काल मरम्मत का कार्य कराया जा सके। पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को योजना का लाभ तत्काल दिया जाए। डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत चयनित ग्रामों में सी0सी0रोड, के0सी0ड्रेन व अन्य कार्य 30 नवम्बर, 2011 तक पूरे कर लिये जाये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने फील्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व उपलब्धता हेतु प्रत्येक माह जनपदीय स्वास्थ्य समिति की बैठकें आयोजित करने के साथ चिकित्सकों, ए0एन0एम0, आशा व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने को कहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आइ ऐम कलाम 5 अगस्त को सिनेमा घरों में

Posted on 21 July 2011 by admin

स्माइल फाउंडेशन द्वारा निर्मित फिल्म ‘आइ ऐम कलाम‘ रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा आगामी 5 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। आरंभ में यह फिल्म 25 शहरों में 75 से अधिक सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी और धीरे-धीरे इसे देशव्यापी स्तर पर अन्य सिनेमा घरों में भी रिलीज किया जाएगा। भारत में बनी यह पहली ऐसी फिल्म है जिसका निर्माण एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ)-स्माइल फाउंडेशन के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुये स्माइल फाउंडेशन के कार्यकारी न्यासी, शांतनु मिश्रा ने कहा कि, ”हम इस ऐतिहासिक फीचर फिल्म का हिस्सा बन कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। इस फिल्म के द्वारा हमने दुनिया भर के लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है। हमारा उद्देश्य, बेहतर भविष्य के लिए भारत के हर बच्चे को शिक्षित करने के आंदोलन में सहयोग हेतु लोगों का ध्यान आकृष्ट करना है। छोटू की कहानी भारत के लाखों बच्चों की कहानी है और यह हमारे उद्देश्य से काफी मिलता-जुलता है। यह फिल्म हमारे विकास संगठन के द्वारा इस जन-संचार माध्यम के सहारे सामाजिक संदेश का प्रसार करने की एक कोशिश है। हमारा प्रयास है कि बच्चों की सामाजिक हैसियत का ख्याल किए बगैर सभी बच्चों की शिक्षा के उद्देश्य के प्रति समाज में संवेदनशीलता जागृत हो और लोग इस दिशा में आगे आएं।“ रिलायंस एंटरटेनमेंट के द्वारा आइ ऐम कलाम की रिलीज के पहले डबल धमाल और सिंघम जैसी फिल्में कतार में हैं। हाल की फिल्मों में 3 इडियट्स, काइट्स, ब्रेक के बाद और पा का वितरण रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज योजना के तहत 988 एम्बुलेंस संचालित की जायेगी

Posted on 21 July 2011 by admin

प्रदेश की आम जनता को त्वरित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक में 01 और 13 जिला मुख्यालयों जिसकी जनसंख्या 10 लाख से अधिक है, में 04 एम्बुलेंस एवं अवशेष 58 जिला मुख्यालयों पर 02 एम्बुलेंस, इस प्रकार कुल 988 एम्बुलेंस वाहन क्रय किये गये हैं। जिसमें 799 वाहनों की डिलीवरी मिल चुकी हैं इनमें से 159 एम्बुलेंस जनपदों में संचालित की जा रही हैं।

यह जानकारी आज यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के संचालन के लिये मौजूदा समय में सेवा प्रदाता के चयन के सम्बन्ध में निविदा की कार्यवाही प्रगति पर है और प्राप्त तकनीकी बिड्स का परीक्षण किया जा रहा है। दिनांक 29 जुलाई, 2011 को वित्तीय बिड्स खोली जायेंगी, तद्नुसार सेवा प्रदाता का चयन किया जायेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि सेवा प्रदाता के साथ अनुबन्ध निष्पादित होने के 04 माह की अवधि में प्रथम चरण में मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मण्डल में 133 एम्बुलेंस इसके पश्चात अगले 02 माह में द्वितीय चरण के अन्तर्गत 06 मण्डल आगरा, मिर्जापुर, बरेली, झांसी, चित्रकूट एवं कानपुर में 298 एम्बुलेंस चलायी जायेंगी। इसके पश्चात अगले 02 महीनों में तृतीय चरण के दौरान शेष 09 मण्डलों - लखनऊ, गोण्डा, फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ एवं अलीगढ़ में 557 एम्बुलेंस संचालित की जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक आयोजित

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा उ0प्र0 के तत्वाधान में प्रदेष मुख्यालय पर प्रदेष पदाधिकारियों, विभाग संयोजक व सह-संयोजकों की समीक्षा बैठक आयोजित  की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने की एवं बैठक का संचालन प्रदेष महामंत्री सोमेन्द्र तोमर ने किया।

बैठक के दौरान गंगा आन्दोलन की राष्ट्रीय संयोजक उमा भारती का मार्गदषर्न भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि प्रदेष में युवाओं के दम पर अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी तथा किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान के साथ समझौता नही किया जायेगा तथा आगामी चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी सुनीष्चित की जायेगी।

बैठक में भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने विगत कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक गठन की समीक्षा की एवं साथ ही साथ आगामी कार्यøमों की घोषणा का भी ऐलान किया जिसमें छात्रसंघ बाहली, भ्रष्टाचार, आंतकवाद, प्रवेष प्रक्रिया एवं् समाज कि स्थानीय समस्याओं को लेकर दिनांक 25, जुलाई को तहसीलो पर, 29, जुलाई को जिला मुख्यालयों पर तथा 01, अगस्त को कमिष्नरियों पर धरना प्रदर्षन करने की रणनीति तय की गई।

आगमी 09, अगस्त 2011 को देष एवं प्रदेष की विभिन्न जन मानष की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ताओं संसद का घेराव करेगें जिसमें उत्तर प्रदेष से हजारों भाजयुमों के कार्यकर्ता के जाने की संभावना है।

बैठक में मुख्यरूप से प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी प्रदेष उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आजाद, षिवभूषण सिंह, विभूवंषल, मनोज कोसवाल, अविनाष सिंह चैहान, प्रदेष महामंत्री श्रीकृष्ण दीक्षित, डा0 शौमेन्द्र तोमर प्रदेष मंत्री योगेष प्रताप सिंह, प्रत्यूषमणि, राकेष श्रीवास्तव, बृजभूषण सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा, सह-मीडिया प्रभारी सोनू सिंह, आनन्द शाही, कार्यालय मंत्री आषोक द्विवेदी, प्रदेष संयोजक चेतन भैयया, क्षेत्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, शंषाक पाण्डेय, विजय सैनी, रूपेन्द्र सैनी, एंव् सह-क्षेत्रीय प्रभारी अनुराग मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विभाग संयोजक सुदेष शुक्ला, विजय कुमार शुक्ल, विवेकानन्द मिश्र, हरवेन्द्र सिंह यादव, एवं् आखण्ड प्रताप सिंह, वरूण कुमार राय, अरूण बीर यादव, शरद शर्मा, अक्षय पूणदीर, मनीष कुमार, विरेन्द्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

उक्त आषय की जानकारी प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी सोनू सिंह ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

घोटालों की विस्तृत जांच की मांग

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तथा राष्ट्रीय मंत्री पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आज नई दिल्ली में भारत के सी0 ए0 जी0 विनोद राय से मिलकर मायावती सरकार के राज में हुए घोटालों की विस्तृत जांच की मांग की। वार्ता 40 मिनट चली। श्री राय ने एन0आर0एच0एम0 तथा नोयडा प्राधिकरण व चीनी मिलों की बिक्री में हुए घोटालों की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in