- इजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्द्रपाल के संयोजन में जुड़े लखनऊ में हजारों लोग।
- संविधान की धारा 341 के तहत पिछड़े मुसलमानों को 8.5 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिये इंजपा दलित, अति पिछड़ा, अति दलित एवं अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी। : - इसरार उल्ला सिद्दीकी
- पिछड़े एवं अति पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा जोड़ना होगा प्राथमिकता:-श्री रघु ठाकुर
प्रदेश में आगामी विधान सभा में प्रदेश की जनता कैसा शासन चाहती है और अभी तक उपेक्षित पिछड़ा औरअति पिछड़ा वर्ग की आगामी विधान सभा में क्या भागीदारी होनी चाहिए, क्या अति पिछड़े वर्ग को मिले उनके संवैधानिक अधिकार मिलेेंगे और मिलेंगे तो कैसे। इस सब पर परिचर्चा करने के उद्देश्य जननायक कर्पूरी ठाकुर शोध संस्थान के संयोजक व इंजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्द्रपाल सिंह जी के संयोजन में एक विशाल सम्मेलन रवीन्द्रालय चारबाग लखनऊ में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि डा0 उदितराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजपा, श्री रघु ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय लोक क्रान्ति समाजवादी पार्टी, श्री ओम प्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय समाज पार्टी मुख्य वक्ता थे।
सम्मेलन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाजसेवी भानु प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में इंजपा प्रदेश अध्यक्ष मा0 कालीचरण सोनकर, राष्ट्रीय महासचिव हरिओम साहू, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभुशंकर शुक्ला, चैधरी गुलाब सिंह राणा, वीरेन्द्र कुशवाहा, सुधीर बाबू आर्य, बनवारी लाल, संजय चैहान, सहित सभी ने अपने विचार एवं तर्क व्यक्त किये।
उत्तर प्रदेश शासन में सरकार की गलत नीतियों जबरदस्ती और तीमरदारी से पीड़ित एवं अपने मौलिक अधिकारों से वंचित इस वर्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरकार अपनी, दिन-प्रतिदिन हो रहे घोटालों, अपराध, भ्रष्टाचार की लीपा पोती करने में व्यस्त है और समाज से कोई लेना देना नहीं है।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि डा0 उदितराज जी ने कहा ‘‘समाज में हो रहे दिन प्रतिदिन कुकृत्य कामों से जनता का मन भर चुका है। वो एक अच्छा शासन, ईमानदारी, विकास, समाज शिक्षा, रोजगार औरअपने मौलिक अधिकार चाहती है। चाहे वो नौकरी के लिए आरक्षण ही क्यों न हो। हम पिछले कई सालों से, दलित अति दलित पिछड़ा, अति पिछड़ा मुसलमान भाईयों को उनके अधिकार दिलाने के लिए लड़ते आये हैं और आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश की जनता सपा, बसपा, बीजेपी सभी राजनीतिक पार्टियों की शासन व्यवस्था को परख चुकी है और अब वह एक नया विकल्प और नई उम्मीद चाहती है और मैं पूरी तरह से अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। जैसे कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि लोकतंत्र में अधिकार मांगने से नहीं मिलता है, छिनना पड़ता है। हमें उम्मीद है कि अब हमारे लोक इसके प्रति जागरूक होगे और एक नयी बहार और बदलाव के लिए अग्रसर होंगे।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री चन्द्रपाल जी ने कहा ‘‘ हमारे देश में लगभग 35 से 40 प्रतिशत की आबादी पिछड़ों लोगों की है। यह देश की तरक्की एवं संपदा निर्माण में एक अहम भूमिका निभाता है, फिर भी आज अपने मौलिक अधिकारों से वंचित है। मण्डल आयोग ने अति पिछड़ों को 15.1 प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की थी, लेकिन प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण यह अभी तक लागू नहीं हो पाया है। मंच और सम्मेलन में तो सभी कहते पर असली में कोई भी इनका भला नहीं करता है, चाहे वो मायावती जी हों या मुलायम सिंह, सभी अपनी जातियों के, परिवार वार के पक्षधर हैं और अति पिछड़ों के विरूद्ध। अब समय आ गया है जब हमें एक साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना होगा और बदलाव लाने की कोशिश करनी होगी।
भारतीय लोक क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघु ठाकुर ने बताया कि हम कोई भी लड़ाई अकेले नहीं लड़ सकते है। हम सबको साथ मिलकर चलना होगा।
मा0 ओम प्रकाश राजभर, भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य देते हुये कहा कि समाज में हर जाति का नेता अपने ही लोगों का भला करने में लगा रहता है, तो मुझे लगता है कि हमें भी अपना पिछड़े और अति पिछड़ों भाईयों को जागृत करने की जरूरत है, तभी उनका कुछ भला सम्भव होगा।
इंजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कालीचरन सोनकर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे इस सम्मेलन में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगें और यह हुआ भी। आज लोगों ने हम पर विश्वास किया और आये। हम आपके विनम्र आभारी हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरिओम साहू व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभू शंकर ने भी अपने वक्ताओं में कहा कि इंजपा अति पिछड़ों के अधिकार सम्मान के लिये लड़ाई लड़ेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com