प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल और ज्यादा तेज हो गयी है। उत्तर पदेश में राशन और सत्ता सुधार के उद्देश्य से अग्रसर इंडियन जस्टिस पार्टी का जनाधार दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है। रविवार को पार्टी द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन में भी इसकी झलक देखने को मिली।
पार्टी की नीतियों के बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 उदितराज ने कहा ‘‘हमारा जनाधार प्रदेश के योग्य कमर्ठ और जुझारू नेताओं के जुड़ने से बहुत मजबूत हुआ है। पार्टी में समाजवादी पार्टी, बसपा, भाजपा आदि से कई बड़े लोग जुड़े है। आज पार्टी मंे समाजवादी पार्टी के अग्रसर नेता रहे साधव राव सोनकर, हमारे साथ जुड़े है जिन्हंे प्रदेश सचिव बनाया जा रहा है। पूर्वान्चल पार्टी का विलय हमारे पार्टी में किया। आज से वो इंडियन जस्टिस पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। मेरठ के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी विनोद कुमार जो कि भाजपा, सपा, बसपा तथा अन्य पार्टियों के लिये अग्रसर काम कर चुके है, आज इंडियन जस्टिस पार्टी के है और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा रहा है। इसके अलावा नरेन्द्र कुमार पाल, दीपांकर गौतम, इरसाद हुसैन एवं राम चन्दर चैरसिया, योगेश कुमार पाण्डेय भी पार्टी में सम्मिलित हुयें। पार्टी अन्य नामों की सूची बाद मंे जारी करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com