उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दीवानी परिसर आगरा में वृहद लोक अदालत का कल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता
प्रभारी जिला जज श्री राकेश कुमार, अपर जिला जज प्रथम के द्वारा की गई। आयोजन में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बीमा कंपनी एवं रोडवेज के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 08 वादों का निस्तारण करके पीडित पक्ष को रूपये 10,73,880 प्रतिकर दिलाया गया और वादों का निस्तारण अपर जिला जज की श्री गोविन्द बल्लभ शर्मा, श्री इसरार अहमद , श्री महमूद अहमद खाॅ एवं श्री अजयकुमार श्री वास्तव द्वितीय के द्वारा किया गया है। इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित 38 वादों का निस्तारण स्पेशल जज (ई.सी. ऐक्ट) श्री छेदालाल वर्मा के द्वारा किया गया है एवं अपर जिला जज श्री महमूद अहमद खाॅ के द्वारा एक सिविल अपील का भी निस्तारण किया गया है।
लोक अदालत में सिविल जज (सी0डि0 ) श्री उदय प्रताप सिंह के द्वारा कुल दो मामले उत्तराधिकार के निस्तारित किये गये जिसमें मूल्यांकन रूपये 3, 02 063 है इसके अतिरिक्त कुल तीन सिविल वादों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया है जो कि अपर सिविल जज (सी.डि) श्रीबलराज सिंह, श्री विकास गुप्ता एवं अपर सिविल जज (जू.डि.) श्रीमती अपर्णा पाण्डे के द्वारा निस्तारित किय गये है।
लोक अदालत में तहसील बाह में एस.डी.एम. के द्वारा 06 मामले फौजदारी एवं तहसीलदार के द्वारा 06 मामले राजस्व, कुल 12 वादों का निस्तारण किया गया है।
विभिन्न मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 1287 दाण्डिक वादों का निस्तारण किया गया और रूपये 243620 जुर्माना राजकोष में जमा कराया गया है। इस लोक अदालत में सर्वाधिक दाण्डिक वादों 775 मामलों का निस्तारण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रीता गुप्ता के द्वारा किया गया है।
लघुवाद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश प्रकाश के बताया कि इस लोक अदालत में कुल 1351 वादों का निस्तारण किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com