28,500 करोड़ का यमुना एक्सप्रेस हाउसिंग घोटाला और
1400 करोड़ का नोयडा एक्सटेंशन फार्म हाउस घोटाला¬
मायावती सरकार के घोटलों के पिछले कई खुलासों को कड़ी में आज
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री डॉ किरीट सौमैय्या मायावती सरकार के दो नये घोटालों का पर्दाफाश कर रहे हैं। ये घोटाले हैं
1. 1400 करोड़ का नोयडा एक्सटेंशन फार्म हाउस घोटाला¬
2. 28,500 करोड़ का यमुना एक्सप्रेस हाउसिंग घोटाला
नोयडा एक्सटेंशन फार्म हाउस घोटाला¬
साल 2010 में मायावती सरकार ने जबरन जनहित की आड़ में जमीन हथिया ली
13.67 लाख वर्ग मीटर जमीन किसानों से जबरन हथिया ली गयी
किसानों को जमीन की कीमत अदी की गयी रुपये 818 प्रति वर्ग मीटर की दर से
इसी जमीन का बाजार मूल्य है करीब 12,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर
कृषि योग्य भूमि को जबरन हथिया लिया गया ये कह कर कि यहां पर योजनागत समग्र औद्योगिक विकास करवाया जायेगा।
इसी ज़मीन को बडे बिल्डरों को फार्म हाउस बनाने के लिये क्यों दे दिया गया?
इस जमीन को 2 बडे बिल्डरों को आलीशान बंगले बनाने के लिये दे दिया गया। उनका विवरण है-
प्लाट संख्या. बिल्डर क्षेत्रफल वर्ग मीटर में
FH-01 SDS Infratech 377000
FH-02 Gaursons India Ltd. 404800
FH-03 Gaursons Hightech Infrastructure 583566
सरकारी टेंडर के मुताबिक हर फार्म हाउस में ये सुविधायें होना आवश्यक हैं।
• 10,000 वर्ग मीटर बंगला या फार्म हाउस
• स्वीमिंग पूल
• अनुचर आवास ( सर्वेंट क्वाटर)
• पार्किंग सुविधा
• गार्ड रुम
यमुना एक्सप्रेस हाउसिंग घोटाला
ये मायावती सरकार की एक और लूट की बानगी है। एन सी आर के नोयडा की 6000 एकड़ जमीन मनमाने और संदिग्ध तरीके से कुछ चुनिंदा बिल्डरों साल 2010 में सौंप दी गयी।
• ये जमीन औने पौने दाम पर बिल्डरों को सौप दी गयी। इस 30 करोड़ वर्ग फीट जमीन को बिल्डरों को आवासीय काम्प्लेस, हाउसिंग प्रोजेक्ट र मेगाप्रोजेक्ट बनाने के लिये दे दिया गया।
• इस जमीन की कीमत किसनों को प्रति वर्ग फीट करीब 60 रुपये ही दी गयी। यानी 525 से 560 रुपये प्रति वर्ग मीटर
• ये जमीन यमुना एक्सप्रेस अथारिटी के नाम पर अधिग्रहीत की गयी
• इस अधिग्रहण के पीछे जनहित का नाम दिया गया
• इस जमीन को 10 बिल्डरों के बीच मनमाने ढंग से बांट कर साल 2010 में सौंप दिया गया।
• इस अधिग्रहण में किसानों को बांटे गया धन है करीब 1,500 करोड़ रुपये
• इसी जमीन का बाजार मूल्य है करीब 30,000 करोड़ रुपये
• यानी 28,500 करोड़ रुपये का घोटाला
पॉन्टी पर विशेष कृपा
यमुना एक्सप्रेस हाउसिंग प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा लाभ कमाया वेव इंफ्राटेक ने। ये कंपनी है। पॉंटी चड्ढ़ा ग्रुप ऑफ कंपनी के समूह की एक कंपनी है। इस कंपनी को करीब पूरे अधिग्रहण का करीब 4500 एकड़ भूभाग आवंटित कर दिया गया. वेव इंफ्राटेक को मिला ये आवंटन हर मायने में अनूठा है। इस तरह का बडा आवंटन शायद ही देश में कभी किसी कंपनी को किया गया हो।
भाजपा की मांग –
इन मामलों की गहनता से स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम यानी एसआईटी से जांच करायी जाय
आवंटन रद किये जायें
किसानों को जमीन वापस की जाय
दोषियों को सजा और जुर्माने का दोहरा दंड दिया जाय
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com