Archive | July 17th, 2011

International Media Conference on ‘Rapidly Increasing Violence In and Against Children’ in CMS

Posted on 17 July 2011 by admin

Positive change in society possible by concludes effort of school and media — General opinion of well-known mediamen from India and abroad

group-photoCity Montessori School organized a day long ‘International Media Conference’ on the theme ‘Rapidly Increasing Violence In and Against Children’ at CMS Kanpur Road auditorium today. Well-known journalists, media heads and other acknowledged experts in various fields presented excellently meaningful opinion to create awareness in the society with the appeal that family, school and media need to understand their responsibility to build a better world with bright future for the younger generation. Senior journalists expressed deep concern over increasing violence among and against children and opined that media will have to inspire people for understanding their responsibility about this burning question as to why criminal acts are becoming  rampant for these future citizens and family, school and society will also have to develop values and good character in children as it is their social bondage. Several eminent figures of Lucknow also attended this significant conference at the CMS Kanpur Road auditorium and illumined themselves with these thoughts. Earlier, the Chief Guest, Justice N K Mehrotra, Lokayukta, UP, prominent names in media and others came from India and abroad lit the lamp of knowledge collectively to open this ‘International Media Conference’ collectively.

Prof. Geeta Gandhi Kingdon, President, CMS, said that blame game will not bring any result rather we must put our best foot forward to act fruitfully. CMS organized this media conference with such concepts to act accordingly. She hoped that the meaningful concepts that these experts and intelligentsia present will undoubtedly be helpful for the society.

In this opening speech Justice N K Mehrotra, Lokayukta, UP said that the minds of children happen to be very fertile and they grasp the happenings of their surrounding very fast. They closely watch the activities of their parents, teachers and media revelations and adopt them without consideration for right or wrong. Therefore, these institutions play vital role in their mental development when children get uncongenial atmosphere at home, school and society and then see violent films or TV serials. It casts bad effects on their mind and heart which subsequently gives rise to juvenile crime, delinquency etc. and other social evils. Justice Mehrotra drew the attention of world community on criminality in and against children through this International Media Conference and also commended CMS for such effort. He said that his global problem has to be taken seriously otherwise the social fabric will be fragmented.

Senior Journalist Mr Ambika Nand Sahay, Director, News, Azad News, New Delhi said that we must watch our acts that what kind of India we are making? We, especially electronic and print media must think that the things we are serving to children in nice platter will affect children adversely. Mr Anurag Batra, CEO & Editor-in-Chief, Exchange4Media, New Delhi said that media has social purpose also that the social development should move smoothly. TV, Internet, Films, Video games etc. cast great impacts on children, he said. Whatever they see or listen through these mediums, they adopt. The media must present programmes for children which are meant for that particular age-group and which do not snatch away their childhood from them. Mr Ajay Jha, Gulf News, Bureau Chief New Delhi said that violence can manifest itself in children in various ways. Sometimes a teacher may scold a child just because he or she may not be in the right mood. Therefore, whether it is the family or the school or the media or society, all the factors that influence a child’s psyche must be in harmony and peace for the welfare and all round development of the child. Similarly, Mr Joginder Singh, IPS, former Director, CBI opined that teachers must become role models for children because the child imitates the teacher. He  said that, to prevent criminal tendencies in children, the government must also take measures to avoid showing those programmes on the television which have a negative impact on the child’s psyche. Dr Sameer Parikh from Max Super Speciality Hospital, New Delhi said that the best thing is to accept the reality and face the truth. In 1950, Social Science research proved that violence is picked up and learnt. When children see violent acts around them, they feel that it is the right thing to do and this feeling stays with them. On the other hand, encouraging children and praising them for their small achievements has a positive impact upon the children. Renowned film actor Mr Rajit Kapoor said that the truth is that we never accept our mistakes. We never ponder upon the kind of behaviour we must show towards our children and so we make no efforts for self-improvements. The big question is - Are we training our children to become only engineers and doctors or are we also trying to make them good human beings? First, we must make our children good human beings, only then can we raise the moral standards of society. In the same way, Mr Daya Shankar Singh, Resident Editor, Rashtriya Sahara, Lucknow; Senior Journalists, Mr K. Vikarm Rao, President, Indian Federation of Working Journalists, Ms Anamika Srivastava, Programme Executive, Akashwani; Father Denis Naresh Lobo, Principal, St. Francis College, Lucknow; Mr Rakeshwar Singh, Principal, Colvin Taluqedars’ College; Hon’ble Mr Justice Adel Omar Sherif, Deputy Chief Justice, Supreme Constitutional Court of Egypt; Mr Mohamed Hassan El-Bana, Editing Manager, Al Akhbar Daily Newspaper, Egypt; Mr Nasri Marco, Ph.D., President & Founder, Sharm El Sheikh International Arbitration Centre, Egypt; Prof. Dr Mohammad El-Shahat El-Gendy, Secretary General of the Supreme Council for Islamic Affairs and Member of Islamic Research Academy of Al-Azhar, Cairo, Egypt were also expressed their views. CMS Founder-Director and renowned educationist Dr (Mrs) Bharti Gandhi expressed her profound gratitude towards the top journalists and scholars participating in the conference. She was hopeful that this conference will go a long way in bringing the media close to the school and giving a new direction to society.

In the afternoon session, the CMS Founder-Manager and renowned educationist Dr Jagdish Gandhi addressed a press conference of the ‘International media Conference’ in which he elaborated upon the day’s proceedings and the views presented by the learned speakers. He said that all the media experts were of the unanimous view that society can experience a radical and positive change only when the media and the school join hands to work for the welfare of children in general and humanity as a whole. Dr Gandhi said that the discussions were fruitful and the scholars of India and abroad said with conviction that media can effectively raise public awareness regarding the problem of violence in and against children and find ways and means to solve this issue.

Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma said that CMS is committed to working for human welfare and the successful participation of top journalists, writers, reporters, scholars, in this conference proves its immense popularity. He further stated the gatheirng of learned scholars and media personnel to lay the foundation for a healthy, peaceful and prosperous society for the future generation is indeed a revolutionary step and will lead to a much better and united world.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईजी ने किया जिले का प्रथम दौरा बढ़ रही वारदातों पर अंकुष लगाये जाने के दिये निर्देष

Posted on 17 July 2011 by admin

महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की मांगी लिस्ट

17spn1आईजी जोन बरेली ने अपने प्रथम दौरे में जनपदीय पुलिस महकमे की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शासन की ओर से मिले निर्देषों को गम्भीरता से काम करने के आदेश दिये हैं। वहीं प्रदेश सरकार मंे बढ़ रहीं बलात्कार, लूट, डकैती, हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीतियां बनाकर निपटने के दिशा निर्देश दिये हैं। इसके अलावा अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाने के बारे में भी अधिकारियों को बताया है। नवागत आईजी आरपी सिंह जोन बरेली ने एसपी आॅफिस में जनपद के प्रथम दौरे में अधिकारियों से मीटिंग की। इस दौरान उनके स्वागत में गारद ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद सभागार में आईजी ने कप्तान समेत अन्य अधिकारियों को मीटिंग के दौरान शासन की ओर से आये निर्देशों से अवगत करायसा। वहीं जनपद में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने के निर्देष भी दिये। आईजी ने अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान भी जारी किया है। इसके अलावा आईजी ने बढ़ रहे बलात्कार की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए बताया कि अगर कोई पक्ष झूठा मुकदमा दर्ज कराता है तो जांच मंे दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। मीटिंग के बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मुआयना भी किया। जिसमें सब कुछ ओके करने के बाद आईजी पीलीभीत के लिए रवाना हो गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बंदियों को आदर्श नागरिक शिक्षित नागरिक बनाने का होगा हमारा प्रयास-जेल अधीक्षक

Posted on 17 July 2011 by admin

नवागत जिला जेल अधीक्षक डा. एसआर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास सर्वप्रथम यहीं होगा कि हम अपने बंदियों का शिक्षित एवं आदर्श नागरिक बनाएं। शिक्षित व्यक्ति को अपराध की समझ होती है शिक्षित व्यक्ति परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी को ज्यादा समझता है और हमनें जनपद शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान जेल में बंद 23 बंदियों को हाईस्कूल की परीक्षा और 7 बंदियों को इंटरमीडिएट की परीक्षा तथा 50 बंदियों को इग्नू में विभिन्न कोर्स करवाकरके शिक्षा दिलवाई। यहीं प्रयास हमारा यहां भी होगा। जनपद अंबेेडकर नगर के मूल निवासी डा. सिंह 1992 बैच के पीसीएस अधिकारी है। इसके पूर्व वह शाहजहांपुर अलीगढ़, उन्नाव, बाराबंकी, फर्रूखाबाद, मऊ बतौर जेल अधीक्षक रह चुके है ज्ञातव्य है कि पूर्व जेल अधीक्षक संतलाल यादव का जनपद वाराणसी स्थानांतरण होने के बाद श्रीसिंह ने हरदोई जनपद में जेल अधीक्षक का कार्यभार संभाला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारियों ने सीपी टैक्स न लगाये जाने की मांग

Posted on 17 July 2011 by admin

संयुक्त व्यापार मण्डल के केन्द्रीय महामन्त्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम वर्मा को ज्ञापन देकर सीपी टैक्स न लगाने की मांग की है। केन्द्रीय महामन्त्री ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों से 3 प्रतिशत विभव और सम्पत्ति लेने का प्रस्ताव जिला पंचायत की बैठक के एजेंडे में है। जिससे गांव व कस्बा का उद्योग व्यापार चैपट है। ग्रांमीण व्यवसाई पहले से ही जिला पंचायत को प्रतिदिन तहबजारी व दुकान की वार्षिक लाइसेन्स शुल्क देते आ रहे हंै। ऐसे में उनपर सीपी टैक्स लगाना न्याय संगत नही होगा । उन्हेाने कहा कि वैट व मंहगाई की मार ने पहले ही व्यापारियों की कमर तेाड दी है। इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स के अलावा भी और अन्य प्रकार के टैक्स देने पड़ रहे हंै। परन्तु इस चुनावी वर्ष में टैक्स पर टैक्स लगने से सरकार की छवि खराब होगी, जिसे व्यापारी बरदास्त नही करेंगे।

उक्त मौके पर उपस्थित व्यापारी सुनील वर्मा पवन अग्रहरि, राज नरायण तिवारी, रमाश्ंाकर, झिनकू सिंह, कमरूद्दीन,रामरूप केारी, बलराम अग्रहरि, सर्वेश गुप्ता, दीपक दूबे, बब्लू सिंह आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष से तत्काल हस्तपक्षेप  कर सीपी टैक्स न लगाने  की गुहार की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शोक सभा आयोजित

Posted on 17 July 2011 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कानपुर दक्षिण के जिला उपाध्यक्ष योगेश सिंह की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करने हेतु प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई। इसके पूर्व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने कानपुर स्थित योगेश सिंह के परिजनों से मिलकर शोक जताया व अंत्येष्टि में शामिल हुए। श्री द्विवेदी ने भाजयुमो नेता की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

भाजयुमो मुख्यालय पर आयोजित शोक सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र, आनंद शाही, सोनू सिंह, कार्यालय मंत्री अशोक द्विवेदी, संयोजक चेतन सिंह बिष्ट, राजू त्रिपाठी नगर अध्यक्ष साकेत शर्मा व नीरज शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बृजलाल, राकेश मारिया के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें- PUCL

Posted on 17 July 2011 by admin

कथित स्रोतों वाली सांप्रदायिक खबरों पर रोक लगाए सरकार- PUCL

मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) ने मुंबई बम धमाकों की जांच पर मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख राकेश मारिया और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बृजलाल के अंर्तविरोधी बयानों पर सवाल उठाया है। पीयूसीएल के प्रदेश संगठन सचिव शाहनवाज आलम और राजीव यादव ने कहा कि एक तरफ राकेश मारिया कह रहे हैं कि मुंबई एटीएस उत्तर प्रदेश भेजी जा चुकी है, वहीं बृजलाल कह रहे हैं कि मुंबई एटीएस नहीं आई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आतंकवाद से निपटने के नाम पर बनाई गई यह एजेंसी आतंकियों तक पहुंचने में दिलचस्पी रखती है या भ्रम की स्थिति पैदा करके आजमगढ़ और मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं।

पीयूसीएल ने बृजलाल पर आरोप लगाया कि अगर बृजलाल कहते हैं कि मुंबई एटीएस की कोई टीम यूपी नहीं आई है और मुंबई धमाकों का यूपी कनेक्सन नहीं मिला है, तब ऐसे में उन्हें मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख मारिया द्वारा लगातार आ रहे बयानों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। क्योंकि मुंबई एटीएस के यूपी आने और उसके द्वारा युवकों से पूछताछ और उठाने की खबर लगातार छापी जा रही है और इन खबरों का आधार मुंबई एटीएस और यूपी पुलिस और खूफिया विभाग हैं।

पीयूसीएल ने कहा कि अगर बाहर की एटीएस टीम सूबे में आती है और प्रदेश पुलिस महानिदेशक को इसकी जानकारी नहीं है तो इससे निर्दोषों के गंभीर मानवाधिकार उत्पीड़न और गैरकानूनी गिरफ्तारियों का खतरा पैदा होने का डर है, जैसा कि पूर्व में भी अनेक अवसरों पर हुआ है और एटीएस पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। पीयूसीएल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वो तत्काल कथित पुलिसिया और खूफिया स्रोतों द्वारा अखबारों में सांप्रदायिक मंशा से प्लांट की जा रही खबरों पर रोक लगाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अपनी ओछी बयान बाजी से बाज आयें

Posted on 17 July 2011 by admin

dsc_0104भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अपनी ओछी बयान बाजी से बाज आयें। उनका आज का बयान राष्ट्रवादियों की भावनाओं पर चोट करने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवह्न करते हुए कहा कि बूथ को केन्द्र मानकर अभी से लगें, अपने पक्ष में जनमानस तैयार करें। सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी का जीतना जरूरी है जो जनता महसूस भी कर रही है।

श्री मिश्र आज बहराइच में विजय वाहिनी के संयोजकों के सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार, हत्या एवं भूमिसम्बन्धी घोटाले में ही लिप्त है। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। हमारी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल जी को ज्ञापन दिया है। जिसमें 2 लाख 54 हजार का घोटाला है। जगह-जगह भूमि पर कब्जा जमाया गया है। पूरे प्रदेश में यही हाल है गंगा एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सपे्रस वे, महोबा, इलाहाबाद, हर जगह यही स्थिति है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद मां बहनों की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है। ब्लात्कार की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि होती जा रही है। कुछ स्थानों पर पुलिस द्वारा शर्मनाक घटना की गई। एससी/एसटी कानून का दुर्पयोग हो रहा है, किसानों की दुर्दशा हो रही है, मंहगाई आसमान छू रही है किसान की जेब में पैसा नहीें है वह आत्महत्या करने पर मजबूर है, व्यापारी मारा जा रहा है टैक्स से वैट से, केन्द्र एवं राज्य की सरकार मिलकर पूरे देश एवं प्रदेश में तबाही मचाकर रख दी है।
श्री मिश्र ने कहा कि आज भगवा आतंकवाद का नाम लेकर भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर हमला किया जा रहा है और भारतीय संस्कृति को समाप्त किए जाने की चेष्टा की जा रही है। परमाण विस्फोट करके पूरे विश्व में भारत का दबदबा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई सरकार ने बनाया था परन्तु आज की वर्तमान केन्द्र सरकार विश्व में भारत के मान सम्मान को कम कर रही है। आम जनता इन भ्रष्ट सरकारों के खिलाफ भाजपा को विकल्प के रूप में मान चुकी है। क्योंकि जितना उत्पीड़न इन सपा, बसपा और कांगे्रस सरकार मेें हुआ है उतना कभी नहीं हुआ है।

श्री मिश्र ने कहा कि बहराइच जिला बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र है। घाघरा के साथ-साथ अन्य नदियों में बाढ़ की सम्भावना बढ़ती जा रही है। परन्तु राज्य सरकार की तरफ से कुछ प्रयास नहीं किया गया। गांव के गांव डूब जायेंगे लोगों को विस्थापित करने के लिए सरकारी योजनाओं का पूर्णतः अभाव है। पूरे प्रदेश की यही दशा है। शिविर को प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री अनुपमा जायसवाल, सुभाष त्रिपाठी, चन्द्रभान सिंह ’संचित’ ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विधायक सुरेश्वर सिंह, पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, अक्षयवर लाल गौड़, राकेश सिंह, गुलाब शुक्ला, जितेन्द्र त्रिपाठी, भगतराम मिश्रा, जगदम्बा शुक्ला, हनुमान शुक्ला, अनुज पाण्डेय, मनोज मिर्ची, हिम्मत बहादुर सिंह, गंगाधर मिश्र, घनश्याम सिंह, सावित्री फूले राजेश निगम, सलभ खन्ना, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  श्री मिश्र का आज बाराबंकी जिले के रामनगर में श्री रामनरेश रावत एमएलसी, के नेतृत्व में स्वागत हुआ इस मौके पर दुर्गेश अवस्थी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बालमुकुन्द गुप्ता जिलामहामंत्री, डा0 बृजेश सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, अनूप पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार महाघोटालों और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है

Posted on 17 July 2011 by admin

13आम जनता का कोई पुरसाहाल नहीं है। महंगाई चरम सीमा पर बढ़ रही है। आतंकवादियों के मनोबल इतने बढ़ चुके हैं आए दिन आतंकवादियों गतिविधियों को अंजाम दे रहे है और कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह मानसिक दिवालिएपन के शिकार हो गए हैं।

बलरामपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा आए दिन डीजल, पेट्रोल एवं घरेलू गैस के मूल्य में केन्द्र सरकार द्वारा वृद्धि करने से महंगाई में और बढ़ोत्तरी से आमजन त्रस्त हो गया है। उ0प्र0 में जंगलराज है, प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था पर अपना नियंत्रण खो दिया है। पुलिस एवं अपराधी निरंकुश हो गये हैं, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हत्याओं की बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी पूरी तरह से पीड़ित हो गए हैं। बसपाई जनप्रतिनिधि अपने नीजि हित में लग गए है। उर्वरकों की कालाबाजरी चरम पर है। सारे विकास कार्य सारे अम्बेडकर ग्रामों तक सीमित है। मनरेगा योजना अधिकारियों की चारागाह बन चुकी है। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पार्को एवं मुर्तियों में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता कांगे्रस, बसपा तथा सपा को उनके कर्मो का फल जरूर देगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांगे्रस के युवराज राहुल गांधी एक तरफ बसपा सरकार के विरोध में किसान पंचायत कर जनता का गुमराह कर रहे हैं उसी बसपा की सहयोग से केन्द्र में अपनी सरकार चला रहे है। वास्तव में कांगे्रस, सपा और बसपा आपस में मिले हुए हैं और जनता को बेवकूफ बनाने का स्वांग रच रहे हैं।

16brp7pपत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बलरामपुर नगर में आयोजित विजय वाहिनी प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पूरे मनोबल से सपा, बसपा और कांगे्रस के सरकारों के कुकर्माें का कच्चा चिट्ठा जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर न छोड़े। कार्यकर्ता मतदाता सूची में की गड़बडियों एवं मतदाताओं के नाम़ बढ़वाने में जुट जाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी रमापति शास्त्री, पूर्व विधायक विन्दुलाल, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, रामकृपाल सिंह, समेत कुसुम चैहान, सुखदेव प्रसाद, चन्द्रप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह शैलू,  कैलाश नारायण, अनूप गुप्ता, हनुमान गढ़ी मन्दिर के उत्तराधिकारी महेन्द्र दास, सरदार परमजीत सिंह, महेश नाराण, रंग बहादुर तिवारी, सूर्य नारायण, शेष नारायण मिश्र, बहरेची गुप्ता, जगदम्बा शंकर, विनय त्रिपाठी अनूप सिंह आदि प्रमुख रूप  से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 सरकार की बेहतरीन कानून-व्यवस्था एवं विकास युक्त वातावरण के साथ-साथ किसानों को दी गईं विभिन्न सुविधाओं के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश पूरे देश में खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य (बेस्ट परफार्मिंग स्टेट) का दर्जा हासिल करने में सफल

Posted on 17 July 2011 by admin

  • प्रधानमंत्री जी ने इस उपलब्धि के लिए आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश को दो करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि, ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया
  • माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बीज, उर्वरक की समुचित व्यवस्था, सिंचाई की सुविधा तथा बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की
  • बी0एस0पी0 सरकार ने उर्वरकों की प्री-पोजीशिनिंग हेतु 10 लाख मैट्रिक टन की व्यवस्था की गयी ताकि किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके
  • हरियाणा और पंजाब की दरों के अनुरूप यू0पी0ए0 सरकार से बगैर भेदभाव के खाद्यान्न क्रय करने की मांग
  • यू0पी0ए0 सरकार ने उत्तर प्रदेश की मांग के अनुरूप यूरिया आदि उर्वरकों की आपूर्ति नहीं की
  • यू0पी0ए0 सरकार ने 01 अप्रैल, 2011 से यूरिया पर 289 रूपये प्रति मैट्रिक टन अतिरिक्त कर लगाकर किसानों की दिक्कत बढ़ाई
  • उत्तर प्रदेश के किसानांे का असली सम्मान तब होता जब यू0पी0ए0 सरकार डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेती और खाद्यान्न खरीद के लगभग 1200 करोड़ रूपये बकाया धनराशि का भुगतान करती

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य (बेस्ट परफार्मिंग स्टेट) का दर्जा दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के किसानों को अपनी हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदेश के 2 करोड़ 25 लाख किसान परिवारों की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार की बेहतरीन कानून-व्यवस्था एवं विकास युक्त वातावरण के साथ-साथ किसानों को दी गईं विभिन्न सुविधाओं के फलस्वरूप प्रदेश यह दर्जा हासिल करने में सफल हुआ हैं।

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ ही कृषि प्रधान प्रदेश भी है। माननीया मुख्यमंत्री जी का यह स्पष्ट मत है कि किसानों की खुशहाली के बगैर प्रदेश का विकास और समृद्धि सम्भव नहीं है। इस लिए उन्होंने अपने हर कार्यकाल के दौरान किसानों की खुशहाली और कृषि सेक्टर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने वर्तमान कार्यकाल की शुरूआत में ही किसानों की आमदनी को दोगुना करने की एक कार्ययोजना तैयार करते हुए इसके क्रियान्वयन के लिए अनेक योजनाओं को अमली जामा पहनाया। इसके परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए, पूरे देश में खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ का दर्जा हासिल करने में सफल हुआ।

माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करके उनको खुशहाल बनाने के लिये उठाये गये कदमों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश वर्ष 2010-11 में 471.38 लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन करके देश का सबसे बड़ा अन्न उत्पादक राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री माननीय डा0 मनमोहन सिंह जी ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ट्राफी, प्रशस्ति पत्र तथा दो करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान कर उत्तर प्रदेश को इस उपलब्धि के लिये पुरस्कृत किया। प्रदेश के कृषि मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण ने राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

बी0एस0पी0 सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये:-
ऽ    माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बीज, उर्वरक की समुचित व्यवस्था, सिंचाई की सुविधा तथा बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की।
ऽ    राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षाें में कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य कृषि विपणन आदि कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित किया है।
ऽ    माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने विगत् 02 जून को लखनऊ में ऐतिहासिक किसान पंचायत आयोजित करके किसानों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।
ऽ    माननीया मुख्यमंत्री जी ने किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके सुझावों के अनुरूप एक नई प्रगतिशील भूमि अधिग्रहण नीति घोषित की और उसे तुरन्त लागू करने का ऐलान किया। भू-अधिग्रहण की नई नीति के तहत जिला प्रशासन इसमें मात्र फेैसिलिटेटर की भूमिका निभायेगा।
ऽ    माननीया मुख्यमंत्री जी ने 11 जून, 2011 को माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित इस नई भूमि अधिग्रहण नीति के प्राविधानों को केन्द्र सरकार के विभिन्न उपक्रमों, विभागों तथा प्रतिष्ठानों जैसे रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग, गैस अथाॅरिटी आफ इण्डिया लिमिटेड, एन0टी0पी0सी0 आदि द्वारा किये जा रहे भूमि अधिग्रहण में इस नीति के प्राविधानों को लागू करने का अनुरोध किया है। जिससे उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में एकरूपता बनी रहे।
ऽ    माननीया मुख्यमंत्री जी की पहल पर ऊर्जा विभाग द्वारा किसान पंचायत में किसानों द्वारा बिजली से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करके आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये। इसके तहत किसानों को खेती-बारी हेतु इस वर्ष जुलाई माह से 14 घण्टे विद्युत आपूर्ति करायी जा रही है।
ऽ    कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी तथा छोटे-छोटे किसानों के हित के लिये वर्ष 2011-12 से प्रारम्भिक सहकारी ऋण समिति (पैक्स) के माध्यम से तीन प्रतिशत ब्याज की दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, जिससे लाखों किसान लाभान्वित होंगे। चालू वित्तीय वर्ष में 04 हजार करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया जायेगा।
ऽ    बुन्देलखण्ड क्षेत्र की खुशहाली के लिए ड्रिप एवं स्पिं्रकलर इरीगेशन पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी कृषकों के लिए यह पद्धति निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2010-11 में 3550 स्पिं्रकलर इरीगेशन प्रणाली का वितरण किया गया।
ऽ    वर्ष 2010-11 में 55.32 लाख कु0 उन्नत श्रेणी के बीजों का वितरण किया गया जो गत वर्ष की तुलना में 7.13 लाख कु0 अधिक है।
ऽ    कृषकों को रबी में फास्फेटिक उर्वरकों की उपलब्धता समय से कराने के लिए 2010-11 में 6.83 लाख मै0टन फास्फेटिक उर्वरकों की प्री-पोजीशनिंग करायी गयी तथा वर्ष 2011-12 में 10 लाख मै0टन प्री-पोजीशनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
ऽ    वर्ष 2010-11 में कुल 30.16 लाख किसान क्रेडिट कार्ड कृषकों के मध्य वितरित किये गये जबकि गत वर्ष से 5.59 लाख किसान के्रडिट कार्ड अधिक वितरित किये गये।
ऽ    राज्य सरकार गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत करने के लिए वर्ष 2008-09 में 15 रूपया प्रति कुन्टल, 2009-10 मंे 25 रूपया प्रति कुन्टल तथा वर्ष 2010-11 में एकमुश्त 40 रूपया प्रति कुन्टल गन्ना मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि की गयी है।
ऽ    पेराई सत्र 2010-11 में राज्य परामर्शित गन्ना मूल्य के आधार रू0 12791.36 करोड़ का भुगतान।
ऽ    खेती-किसानी में सिंचाई की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होने के कारण राज्य सरकार ने लगभग 73,926 किलोमीटर लम्बी नहरों से सृजित 123 लाख हैक्टेयर सिंचन क्षमता के उपयोग के लिए कार्य योजना तैयार की।
ऽ    छोटे-छोटे एवं गरीब लघु एवं सीमान्त कृृषक जो अपने लघु सिंचाई संसाधनों का विकास करने हेतु सक्षम नहीं थे के समूहों के  लिये डा0 भीमराव अम्बेडकर नलकूप योजना तथा डा0 अम्बेडकर सामूहिक नलकूप योजना वर्ष 2007-08 से प्रारम्भ की गयी।
ऽ    वर्ष 2010-11 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1000 रूपये प्रति कुन्टल की दर से घोषित करते हुए 14.46 लाख मी0टन धान की खरीद सीधे किसानों से की गई। इसी तरह रबी विपणन वर्ष 2011-12 में गेहूं का समर्थन मूल्य 1120 रूपये प्रति कुन्टल घोषित करते हुए 50 रूपये प्रति कुन्टल का अतिरिक्त बोनस प्रदान करके 34.59 लाख मी0टन गेहूं की रिकार्ड खरीद की गयी।
ऽ    धान व गेहूं खरीद में यूपीए सरकार द्वारा पंजाब व हरियाणा की तुलना में उत्तर प्रदेश के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनायी गयी है। जहां पंजाब व हरियाणा में गेहूं की धान की सरकारी खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में यह सुविधा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा पंजाब एवं हरियाणा में आढ़तियों को कमीशन की प्रतिपूर्ति की जा रही है।
ऽ    यदि गेहूं एवं धान की सरकारी खरीद होने पर व्यय की तुलना की जाये तो यह स्पष्ट हो जायेगा कि गेहूं व धान की खरीद पंजाब एवं हरियाणा की तुलना में उत्तर प्रदेश में होने से विपणन व्यय कम आता है।
ऽ    माननीया मुख्यमंत्री जी ने कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल करके विशेष रूप से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढ़ाने व कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए बांदा में मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की स्थापना की।

इसके विपरीत यू0पी0ए0सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों के प्रति रवैया यह रहाः-
उत्तर प्रदेश के किसानांे का असली सम्मान तब होता जब केन्द्र सरकार गेहू पर दिये गये 50 रूपये बोनस एवं खाद्यान्न खरीद के  लगभग 1200 करोड़ रूपये बकाया धनराशि का भुगतान करती।
राज्य सरकार ने हरियाणा और पंजाब की दरों के अनुरूप यू0पी0ए0 सरकार से बगैर भेदभाव के खाद्यान्न क्रय करने की मांग की।
यू0पी0ए0 सरकार ने उत्तर प्रदेश की मांग के अनुरूप यूरिया आदि उर्वरकों की आपूर्ति नहीं की। यू0पी0ए0 सरकार ने 01 अप्रैल, 2011 से यूरिया पर 289 रूपये प्रति मैट्रिक टन अतिरिक्त कर लगाकर किसानों की दिक्कत बढ़ाई।

संक्षेप में कहा जा सकता है कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने किसानों की समृद्धि व उनके उत्पादों का लाभकारी मूल्य दिलवाने के लिए भी अनेकों नीतिगत फैसले लिये, जिनकेे परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों के बलबूते पर ऐसे कई महत्वपूर्ण बुनियादी कार्य करते हुए किसानों के हित में ऐसे कई फैसले लिये, जो पिछली सरकारें अपने शासनकाल के दौरान कभी नहीं ले पायीं। इनकेे फलस्वरूप आज उत्तर प्रदेश का किसान सर्वाधिक खुशहाल एवं लाभ की स्थिति में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 के राष्ट्रीय महासचिव श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने डाॅ0 सचान के प्रकरण में माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा सी0बी0आई0 जांच कराने के आदेश तथा इस पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा मोहर लगाये जाने का स्वागत किया

Posted on 17 July 2011 by admin

  • श्री सिद्दीकी ने विपक्षी नेताओं द्वारा इस फैसले का स्वागत करने के बजाय इसे सरकार द्वारा दबाव में आकर लिया गया फैसला बताये जाने को राजनीति से प्रेरित बताया
  • न्यायिक जांच पूरी किये जाने से पहले अन्य किसी जांच का आदेश दिया जाना औचित्यपूर्ण नहीं था
  • न्यायिक जांच पूरी होते ही माननीया मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ैप्ज् आदि से जांच कराने को दरकिनार करके डाॅ0 सचान के परिवार की इच्छा के मुताबिक इस प्रकरण की तुरन्त सी0बी0आई0 से जांच कराने के आदेश दिये-राष्ट्रीय महासचिव बी0एस0पी0

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी की ओर से बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसके अन्तर्गत उन्होंने डाॅ0 वाई0एस0 सचान की मृत्यु के प्रकरण की जांच ैप्ज् आदि से कराने को दरकिनार करके 13 जुलाई, 2011 को सी0बी0आई0 को संदर्भित किये जाने के निर्देश, डाॅ0 सचान के परिवार की इच्छा को सर्वोपरि रखते हुए दिये थे।
श्री सिद्दीकी ने उन सभी विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लिया, जिन्होंने इस फैसले का स्वागत करने के बजाय इसे सरकार द्वारा दबाव में आकर लिया गया फैसला बताते हुए यह भी कहा था कि यदि यही करना था तो बहुत पहले कर लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में बी0एस0पी0 की स्थिति शुरू से ही स्पष्ट थी कि दिनांक 22 जून, 2011 को घटित घटना की रात्रि में ही राज्य सरकार ने न्यायिक जांच का आदेश देते हुए इस सम्बन्ध में माननीय जनपद न्यायधीश से आवश्यक अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारी द्वारा दिनांक 23 जून को प्रकरण की न्यायिक जांच प्रारम्भ किए जाने के पश्चात जब तक उनकी आख्या प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक अन्य किसी प्रकार की जांच कराना औचित्यपूर्ण नहीं था। ऐसे में विपक्षियों द्वारा यह आरोप लगाया जाना कि डाॅ0 सचान के मामले में न्यायिक जांच पूरी हो जाने के पहले सी0बी0आई0 जांच का आदेश दिया जा सकता था, पूरी तरह से तथ्यहीन, बेबुनियाद एवं राजनीति से प्रेरित है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बी0एस0पी0 की सरकार ने आरोपियों के प्रति कभी भी कोई रियायत नहीं दिखायी और कानून को अपने हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न रहा हो। उन्होंने कहा माननीया मुख्यमंत्री जी और उनकी सरकार की हमेशा यह प्रतिबद्धता रही है कि अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

राष्ट्रीय महासचिव ने यह भी बताया कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने डा0 वाई0एस0 सचान की मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में शुरू से ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इस प्रकरण की गहनता से छानबीन करायी जाए और जो दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि दिनांक 12 जुलाई, 2011 को जब न्यायिक जांच की आख्या मा0 इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में प्रस्तुत हुई तो सबसे पहले अपर महाधिवक्ता ने मा0 उच्च न्यायलय से इस प्रकरण की जांच किसी स्वतंत्र एजेन्सी से कराने के राज्य सरकार के अनुरोध को मा0 न्यायालय के समक्ष रखा। इससे यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि राज्य सरकार शुरू से ही इस घटना की तह में जाकर दोषियों को सामने लाकर उन्हें सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध थी। न्यायिक जांच की आख्या के परिप्रेक्ष्य में स्वतंत्र एजेन्सी से जांच कराने के सुझाव को मा0 उच्च न्यायालय के समक्ष रखे जाने से राज्य सरकार की पारदर्शिता स्पष्ट थी।

लेकिन उक्त तिथि को ही डाॅ0 सचान के परिवार के सदस्यों द्वारा इस मामले की सी0बी0आई0 से जांच कराये जाने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि इसके अगले दिन दिनांक 13 जुलाई, 2011 को जब माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस प्रकरण की जानकारी ली, तो उन्हें यह बताया गया कि डाॅ0 सचान के परिवार वाले एस0आई0टी0 के स्थान पर सी0बी0आई0 से जांच कराना चाहते हैं। इस पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगायी और उन्हें डाॅ0 सचान के परिवार की इच्छा का समादर करते हुए यह सख्त निर्देश दिए कि डाॅ0 सचान के प्रकरण की विवेचना सी0बी0आई0 को आज ही तुरन्त संदर्भित कर दी जाए, जिसे फिर उसी ही दिन सी0बी0आई0 को संदर्भित कर दिया गया और खुशी की यह बात है कि माननीया मुख्यमंत्री जी के इस फैसले पर अगले ही दिन मा0 उच्च न्यायालय ने भी अपनी मोहर लगा दी, जिसका हमारी पार्टी ने स्वागत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in