महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की मांगी लिस्ट
आईजी जोन बरेली ने अपने प्रथम दौरे में जनपदीय पुलिस महकमे की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शासन की ओर से मिले निर्देषों को गम्भीरता से काम करने के आदेश दिये हैं। वहीं प्रदेश सरकार मंे बढ़ रहीं बलात्कार, लूट, डकैती, हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीतियां बनाकर निपटने के दिशा निर्देश दिये हैं। इसके अलावा अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाने के बारे में भी अधिकारियों को बताया है। नवागत आईजी आरपी सिंह जोन बरेली ने एसपी आॅफिस में जनपद के प्रथम दौरे में अधिकारियों से मीटिंग की। इस दौरान उनके स्वागत में गारद ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद सभागार में आईजी ने कप्तान समेत अन्य अधिकारियों को मीटिंग के दौरान शासन की ओर से आये निर्देशों से अवगत करायसा। वहीं जनपद में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने के निर्देष भी दिये। आईजी ने अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान भी जारी किया है। इसके अलावा आईजी ने बढ़ रहे बलात्कार की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए बताया कि अगर कोई पक्ष झूठा मुकदमा दर्ज कराता है तो जांच मंे दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। मीटिंग के बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मुआयना भी किया। जिसमें सब कुछ ओके करने के बाद आईजी पीलीभीत के लिए रवाना हो गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com