संयुक्त व्यापार मण्डल के केन्द्रीय महामन्त्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम वर्मा को ज्ञापन देकर सीपी टैक्स न लगाने की मांग की है। केन्द्रीय महामन्त्री ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों से 3 प्रतिशत विभव और सम्पत्ति लेने का प्रस्ताव जिला पंचायत की बैठक के एजेंडे में है। जिससे गांव व कस्बा का उद्योग व्यापार चैपट है। ग्रांमीण व्यवसाई पहले से ही जिला पंचायत को प्रतिदिन तहबजारी व दुकान की वार्षिक लाइसेन्स शुल्क देते आ रहे हंै। ऐसे में उनपर सीपी टैक्स लगाना न्याय संगत नही होगा । उन्हेाने कहा कि वैट व मंहगाई की मार ने पहले ही व्यापारियों की कमर तेाड दी है। इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स के अलावा भी और अन्य प्रकार के टैक्स देने पड़ रहे हंै। परन्तु इस चुनावी वर्ष में टैक्स पर टैक्स लगने से सरकार की छवि खराब होगी, जिसे व्यापारी बरदास्त नही करेंगे।
उक्त मौके पर उपस्थित व्यापारी सुनील वर्मा पवन अग्रहरि, राज नरायण तिवारी, रमाश्ंाकर, झिनकू सिंह, कमरूद्दीन,रामरूप केारी, बलराम अग्रहरि, सर्वेश गुप्ता, दीपक दूबे, बब्लू सिंह आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष से तत्काल हस्तपक्षेप कर सीपी टैक्स न लगाने की गुहार की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com