नवागत जिला जेल अधीक्षक डा. एसआर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास सर्वप्रथम यहीं होगा कि हम अपने बंदियों का शिक्षित एवं आदर्श नागरिक बनाएं। शिक्षित व्यक्ति को अपराध की समझ होती है शिक्षित व्यक्ति परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी को ज्यादा समझता है और हमनें जनपद शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान जेल में बंद 23 बंदियों को हाईस्कूल की परीक्षा और 7 बंदियों को इंटरमीडिएट की परीक्षा तथा 50 बंदियों को इग्नू में विभिन्न कोर्स करवाकरके शिक्षा दिलवाई। यहीं प्रयास हमारा यहां भी होगा। जनपद अंबेेडकर नगर के मूल निवासी डा. सिंह 1992 बैच के पीसीएस अधिकारी है। इसके पूर्व वह शाहजहांपुर अलीगढ़, उन्नाव, बाराबंकी, फर्रूखाबाद, मऊ बतौर जेल अधीक्षक रह चुके है ज्ञातव्य है कि पूर्व जेल अधीक्षक संतलाल यादव का जनपद वाराणसी स्थानांतरण होने के बाद श्रीसिंह ने हरदोई जनपद में जेल अधीक्षक का कार्यभार संभाला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com