Archive | July 3rd, 2011

भट्टा पारसौल में किसान महापंचायत के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न देने संबंधी कांग्रेस का बयान तथ्यों से परे

Posted on 03 July 2011 by admin

  • भट्टा पारसौल वासी अपने क्षेत्र में राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं चाहते
  • जिला प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के अनुरोध पर रामलीला मैदान में किसान महापंचायत के आयोजन की अनुमति दी

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री हृदयेश कुमार ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा भट्टा पारसौल में किसान महापंचायत आयोजित किये जाने के लिए जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर द्वारा अनुमति न दिये जाने संबंधी बयान को पूरी तरह से तथ्यों से परे बताते हुए कहा है कि ग्राम भट्टा पारसौल के निवासी इन गांवों के नाम पर कोई राजनीति नहीं चाहते।

जिलाधिकारी ने आज यहां बताया कि भट्टा पारसौल एवं आस-पास के गांवों के लोगों ने 02 जून, 2011 को लिखे गये एक पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया था कि इन गांवों के नाम पर कोई राजनीति न की जाये। वहां के ग्राम प्रधान एवं निवासी अपने गांव के साथ-साथ आस-पास के सभी गांवों में शान्तिपूर्ण माहौल तथा सामाजिक समरसता बनाये रखना चाहते हैं।

कांग्रेस पार्टी को भट्टा पारसौल में किसान महापंचायत के लिए अनुमति दिये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि  29 जून, 2011 को जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा भट्टा पारसौल अथवा जेवर ब्लाक में प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत आयोजित करने हेतु अनुमति दिए जाने विषयक पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ था। इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के जनपद अध्यक्ष को अवगत कराया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में विशिष्ट महानुभावों एवं जनता के भाग लेने की सम्भावना है। चंूकि इस रिमोट एरिया में अति विशिष्ट एवं विशिष्ट महानुभावों का बड़ी संख्या में पहले कभी आगमन नहीं हुआ है, जिसके दृष्टिगत महापंचायत में आने वाले अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा एवं भीड़ के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन को कठिनाई होती। इसके अलावा विशिष्ट महानुभावों के आगमन के दौरान उनके जीवन भय के स्तर को देखते हुए सुरक्षा प्रबन्ध एवं अपरिहार्य स्थिति में चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी कठिनाई होती।    इसे दृष्टिगत रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं से यह अनुरोध किया था कि गौतमबुद्ध नगर जिले के किसी उपयुक्त स्थान पर यदि वे किसान महापंचायत करने की अनुमति मांगे तो उस पर नियमानुसार विचार किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनः कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा 30 जून, 2011 को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जेवर ब्लाक में कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी गयी। इसके पश्चात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जिलाधिकारी को 02 जुलाई, 2011 को पत्र लिखकर गौतमबुद्ध नगर के भट्टा-पारसौल, जेवर, दनकौर, बिलासपुर एवं दादरी में से किसी एक जगह किसान महापंचायत करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गयी थी। इस पर जिला प्रशासन द्वारा विचार किया ही जा रहा था कि तभी उनकी ओर से 02 जुलाई, 2011 को ही जिलाधिकारी को एक अन्य पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें  कांग्रेस पार्टी ने नोएडा के सिटी सेन्टर अथवा रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम में किसान महापंचायत आयोजित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया। जिला प्रशासन ने सम्यक विचारोपरान्त रामलीला मैदान में 09 जुलाई, 2011 को किसान महापंचायत करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

श्री कुमार ने बताया कि प्रस्तावित किसान महापंचायत के आयोजन स्थल को लेकर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर पत्रों के माध्यम से आयोजन स्थल में बदलाव किया जाता रहा, जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति बनी रही। ऐसा प्रतीत होता है कि किसान महापंचायत के आयोजन स्थल के सम्बन्ध में कांग्रेस के पदाधिकारी यह स्वयं तय नहीं कर पा रहे थे कि कार्यक्रम को किस स्थान पर आयोजित किया जाय। उन्होंनेे बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस पार्टी को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि यदि वे किसी उपयुक्त स्थान पर किसान महापंचायत के आयोजन की अनुमति का अनुरोध करेंगे तो उस पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया जायेगा। चंूकि कांग्रेस पार्टी द्वारा सिटी सेन्टर/ रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम में किसान महापंचायत की अनुमति मांगी गयी थी, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस अनुरोध पर सम्यक विचारोपरान्त रामलीला मैदान में अविलम्ब किसान महापंचायत के आयोजन की स्वीकृति दे दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बच्चों के लिए राजकीय प्रकाशन की पुस्तकों की मारा मारी मची है

Posted on 03 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार की अकर्मण्यता के कारण बाजार में बच्चों के लिए राजकीय प्रकाशन की पुस्तकों की मारा मारी मची है तथा इन्हें छपे मूल्य से कहीं ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि राजकीय प्रकाशन की पुस्तकें अभी बाजार में नहीं पहुंची है परन्तु पुस्तकों से पहले बढ़े हुए दामों की सूची बाजार में आ गई है। सरकार की भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की वजह से छपाई के टेंण्डर समय से तय नहीं हो पाए तथ पुस्तकें बाजार में नहीं आ पाई। प्रतिवर्ष पुस्तकें बदल देने सेे होने वाली छपाई में करोड़ों के वारे-न्यारे की संभावना है। प्रतिवर्ष सरकार की छाया तले होने वाली फेरबदल से पुरानी पुस्तकें बेकार हो जाती हैं तथा नई पुस्तकों के दाम बढ़ाकर छपाई में करोड़ों के इस लेन-देन के  खेल का पर्दाफाश होना चाहिए।

डा0 मनोज मिश्र ने बसपा सरकार द्वारा प्रदेश भर के माध्यमिक विद्यालयों में अपनी पार्टी की उपलब्धियों की होर्डिंग लगवाने का तीखा विरोध दर्ज किया तथा कहा कि स्कूलों को बसपा कार्यालय नहीं बनने दिया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता डा0मिश्र ने प्रदेश सरकार द्वारा बी0एड0 की फीस एक वर्ष  में 30359 से बढ़ाकर रू0 51250 करने की कड़े शब्दों में निन्दा की। रू0 21000(लगभग)की यह बढ़ोत्तरी गरीब, कमजोर और गांव के लोगों के लिए समस्या बन जाएगी। प्रदेश में सरकार के सरंक्षण के कारण पहले ही बी0एड0 के छात्रों का शोषण होता रहा है। अब तो इस शोषण से आम छात्र परेशान हो उठेगा। डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा प्राइमरी स्तर से लेकर विश्वविद्यालय तक अराजकता, भ्रष्टाचार तथा दिशाहीनता की शिकार है। शिक्षक, छात्र तथा अभिभावक सभी परेशान हैं तथा सरकार अखबारी बयानों तक ही सीमित है।

डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इस सरकार में सपना बन गई है। एडमीशन से लेकर परीक्षा परिणाम तक छात्रों का शोषण आम बात हो गई है। अच्छे स्कूलों/कालेजों के अभाव के कारण छा़त्रों का पलायन दूसरे प्रदेशों की ओर हो रहा है। प्राइमरी में एडमीशन के लिए हजारों रूप्यों की मांग अभिभावकों से की जा रही है। डा0 मिश्र ने पूछा कि ऐसा क्या कारण है कि बसपा सरकार के शासन में प्रदेश के अन्दर लगभग 90,000 इंजीनियरिंग की सीटें खाली रह जाने का अनुमान इस सत्र में लगाया जा रहा है। दक्षिण पश्चिम के प्रदेशों में इंजीनियरिंग के एडमीशन के टेªड में कोई बदलाव नहीं दिखलाई पड़ रहा है। बसपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अदूरदर्शिता तथा भ्रष्टाचार का शिकार होकर प्रदेश का सत्यानाश कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समग्र गंगा अभियान

Posted on 03 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी की नेता, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ’समग्र गंगा अभियान’ कार्यक्रम के तहत 3 जुलाई को आगरा पहुंचेंगी। 3 जुलाई को उमा जी का स्वागत गोविन्दपुर, सिकन्दाराऊ, कासंगज में होगा तथा एटा जनपद के सोरो में उमा जी के गंगा पूजन एवं जनसभा का कार्यक्रम है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0रमापति राम त्रिपाठी एवं नेता भाजपा विधान परिषद डा0 नेपाल सिंह विशेष रूप से सोरों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात उमा भारती जी के गजडुडंवारा, पटियाली अलीगज और कायमगंज में स्वागत कार्यक्रम है। शायं धटियाघाट फरुखाबाद में गंगा पूजन के उपरान्त वे प्रदूषण मुक्त गंगा, राष्ट्रीय नदी गंगा के लिए जनजागरण हेतु जनसभा को संबोधित करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय कटियार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष गंगवार तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द जी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेंगे। पार्टी प्रदेश मंत्री मेजर सुनील द्विवेदी इस कार्यक्रम का संयोजन करेंगे।

4 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ता कन्नौज, बिल्हौर, शिवराजपुर, चैबेपुर में उमा भारती जी का स्वागत करेंगे एवं दोपहर 1 बजे विठुर में गंगा पूजन तथा जनसभा का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह विशेष रूप में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। शायंकाल कानपुर में गंगा पूजन का कार्यक्रम हैं जहां पे्रमलता कटियार, श्याम बिहारी मिश्र, पूर्व मंत्री सतीश महाना, सत्यदेव पचैरी,  एवं अन्य कार्यकर्ता स्वागत करेंगे तथा रात्रि विश्राम फतेहपुर में होगा।

5 जुलाई को उमा जी खागा और अजुहा बाजार में स्वागत होगा ओर ऋगबेरपुर कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यावासिनी कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्त विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ऋगवेदपुर निषाद समुदाय के लोगों द्वारा प्रर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम है जिसमें उमा जी भाग लेंगी। ऋंगवेदपुर से उमा जी इलाहाबाद आएगी जहां प्रयागघाट पर गंगापूजन का है। यहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनाव अभियान के अध्यक्ष कलराज मिश्र, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर, प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। रात्रिविश्राम मिर्जापुर में करेंगी।

6 जुलाई को उमा जी विन्ध्याचंल देवी मन्दिर जाएगी उसके पश्चात मिर्जापुर, परड़ी,डगमगपुर चुनार, शिवशंकरी धाम तथा रामनगर में उमा जी के स्वागत का कार्यक्रम है। भाजपा विधान मण्डल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह मिर्जापुर के सभी कार्यक्रमों में उमा जी के साथ रहेंगे। शायंकाल उमा जी का वाराणसी में गंगापूजन का कार्यक्रम है। वाराणसी में ’समग्र गंगा सेमीनार’ को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मुरलीमनोहर जोशी विशेष रूप से संबोधित करेंगे।

7 जुलाई को बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन कार्यक्रम के उपरान्त सिघौना, सैदपुर में स्वागत एवं गाजीपुर में जनसभा का कार्यक्रम हैं। गाजीपुर से मोहम्दाबाद तथा उजियार घाट में गंगा पूजन के पश्चात भरौली बलिया में स्वागत का कार्यक्रम है। उमा जी रात्रि विश्राम बलिया में करेंगे। इलाहाबाद से पूरे कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह तथा महामंत्री डा0 महेन्द्र पाण्डेय जी रहेंगे। पार्टी उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उमा भारती जी के पूरे कार्यक्रम में उनके साथ रहेंगे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नौकरशाही व्यवस्था से सरकार बनी अपंग

Posted on 03 July 2011 by admin

सामन्तवादी विचार धाराआंे से निजात पाने के लिये प्रदेश की जनता ने जिस बसपा सरकार को सिर आखों पर विठाया आज वही जनता नौकरशाही व्यवस्था से त्रस्त अपने बुरे दिन पर आसूं बहा रही है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है, प्रदेश की बसपा सरकार चाहे जितने लोकलुभावने कल्याणकारी योजनायंे लागू कर द,े परन्तु सरकार की नौकरशाही व्यवस्था प्रदेश को अपंग बना दिया है। कटघरे में खड़ी माया सरकार में कोई ऐसे तहसील व थाना दिवस नही है जहाॅ फरियादियांे की लम्बी कतारंे न लगती हों परन्तु समस्याओं का समाधान धरातल पर कितना होता है यह तथ्य किसी से छिपा नही है। माया सरकार के बेलगाम अफसर की कार्यगुजारियांे के चलते सुप्रिम कोर्ट ने ग्रेटर नोयडा भूमि अधिग्रहण सम्बन्धित विषयों पर छीछा लेदर कर दी।  इन दिनों देश के चैथे स्तम्भ से लेकर गरीब, ग्रामीण जनता तक सभी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। बेलगाम अधिकारी राजनैतिक महत्वाकांक्षा, सफेद पोषाक नेताओ के चलते नियम कानून को ताख पर रख कर एक सूत्रीय कार्यक्रम  धन उगाही का चला रहे हैं। जिसकी आॅड़ में उन्हंे प्रतिदिन लाखों रूपये की आमदनी हो रही हैे। भ्रष्टाचार के मकड़जाल में स्वास्थ्य विभाग, परिवन विभाग, विपणन विभाग,आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग कृषि विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, नगर पालिका, वन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, मुख्य रूप से विकास विभाग आदि विभागों मे लूट खसोट का धन्धा फलीभूत हो रहा है, जहां अपात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं का लाभ छद्दम नीति अपना कर लाभ उठाने मे कामयाब हो रहे हैं, वहीं पात्र व्यक्तियांे को  सरकारी योजनाएं दूर की कौड़ी सावित हो रही हंै। चुनाव सन्निकट देख सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नियम कानून को ताख पर रख कर एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत सुविधा शुल्क की हेरा फेरी में लगे रहते हैं। विधवा पेशंन,बृद्वा पंेशन, भ्ूामि आवटंन, दाखिल खारिज, वरासत, आदि में दलालो के माध्यम से जो धन उगाही की जा रही है वह किसी राजनैतिक व विभागीय अधिकारी से छिपी नही हंै। जनता का हो रहा शोषण पर सभी चुप्पी साध अपनी राजनैतिक रोटियाॅ सेकने में मशगूल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भू-माफियाओं के आगे न्याय बना बौना

Posted on 03 July 2011 by admin

ऽ    जून मांह मे सिविल न्यायालय बन्द, भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी की शह पर भू-माफियाओं ने ढाया जुल्म
ऽ    हदबन्दी प्रकिया के अभाव में हो रहा यह खेल

शासन की मंशा सबको लुभावने न्याय दिलाने के लिये प्रयासरत तो जरूर है, परन्तु भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों व भू-माफियाआंे द्वारा किया जा रहा कृत्य  न्याय को बौना साबित कर रहा है। ग्रामीण अंचलो में हदबन्दी प्रक्रिया लागू न किया जाना तथा जून माहं मे सिविल न्यायालय का काम काज ठप रहना, गोलबन्द दंवगो के लिये बरदान साबित हुआ है। ऐसे में कई ग्राम पंचायतेा में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरित्रार्थ हो रही है।

विदित हो इन दिनो अधिकतर ग्राम पंचायतो में सबसे बडी समस्या मघ्यम वर्गीय व गरीब तबके के लोगों की है, जहां गेालबन्द दंवगो की तिरछी निगाहें हेाते ही मुशीबतों का पहाड टूट पड़ता है। पीड़ित परिवार के लोग दर-दर की ठोकरे खां व तिरस्कृत होने के उपरान्त भी न्याय की आश संजोये आला अधिकारियों के चैखट पर हाजिरी देते रहे है। भू संक्रमणीय हो या पटटे की, बैनामे दार हो या पुस्तैनी आबादी, सभी जगहांे पर भूमाफियाओं की निगाहें लगी रहती हंै। जहां अवसर पाते ही भूमाफिया नाना प्रकार के हथकण्डे अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास करते हंै। असफल होने पर भूमि विवाद अदालत की चैखट तक पहंुचा देते हैं। तत्पश्चात यहीं से शुरू होता है भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी तथा भू-माफियाओं का असली खेल।

सूत्रों अनुसार दर्जनो ऐसे मामले प्रकाश मे आये जिसमे सारे साक्ष्य व कागजात भू राजस्व अभिलेखों मे दर्ज होने के उपरान्त भी पात्र कब्जेदार सुविधा शुल्क अदा करने के अभाव में भ्रष्ट अमला अधिकारियो के केाप भाजन के शिकार हुये हैं। जहंा स्थानीय थाना पुलिस खाकी वर्दी का हनक दिखा निर्दोषों को बलि का बकरा बना दोषियों से मेाटी रकम वसूल कर उनकी पूरी मदद में जुट जाते हैं। सूत्रों की माने तो जनपद के अधिकंाश थाना व तहसील दिवसों पर शिकायतों की लम्बी फेहरिस्त रही है, जिसमे सबसे ज्यादा विवाद नाली,खडन्जा, नजूल भूमि, बन्जर, आबादी आदि जमीनो से सम्बन्धित रहा, परन्तु मौके पर निदान शून्य के बराबर ही हुआ। बताते चले कि कुडवार, धम्मौर, केातवाली देहात, लम्भुआ, हलियापुर बलीपुर, अखण्डनगर, जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, दोस्तपुर, अलीगंज आदि थाना क्षेत्रा अन्र्तगत कई ऐसे मामले आये जिसमे स्थानीय थाना पुलिस की मदद से जून माह में बन्द सिविल न्यायालय के  बन्द के चलते आबादी, बन्जर, परती आदि जमीनों पर अबैध कब्जा व निर्माण कराया गया। इसी कड़ी में थाना कुडवार अराजकतत्वों व अपराधियों केा संरक्षण देने में सबसे आगे रहा। धरावां गावं मे जमीन के छप्पर का विवाद, बेला में दलित उत्पीड़न का विवाद, ललित मोहन मिश्रा के पैतृक कंओं पर अबैध कब्जे करने का विवाद, सोहगौली के कामापुर गांव में पिण्टू बढ़ई को पुलिस उत्पीड़न के बल दवंगो द्वारा घर को कब्जा करने का प्रयास आदि मामले प्रमुख हैं, वहीं  एक दैनिक समाचार के पत्रकार रामशंकर चैरसिया के परिवार पर जानलेवा हमला के उपरान्त विपक्षियो से भारी धनउगाही के बल अपराधियो को सरंक्षण देना प्रमुख रहा। उक्त घटनाओं से सम्बन्धित पीड़ितों ने न्याय की फरियाद जनपद के उच्चाधिकारियो से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनविरोधी सरकारों को उखाड़ फेंके एवं भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2012 को सफल बनावें

Posted on 03 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की वाराणसी में चल रही दो दिवसीय कार्यसमिति के दूसरे दिन कार्यसमिति में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश कि देश आपातकाल की ओर जा रहा है। कांगे्रस लोकतंत्र पर एक के बाद एक आघात करती जा रही है। संसदीय परम्परा का जिस प्रकार से माखौल इस सरकार ने उड़ाया है पहले देश में ऐसा कभी नहीं देखा गया। सबसे दुखद विषय यह है कि मनमोहन सिंह जैसा प्रधानमंत्री इसमें स्वयं लिप्त हेै। उन्होंने आगे कहा कि बाबा रामदेव पर भीषण अत्याचार करके सरकार ने जिस निर्ममता का परिचय दिया है उसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है। रामदेव पर अत्याचार करके सरकार ने नादिरशाही को भी शर्मशार कर दिया है। जब-जब देश में लोकतंत्र विकृत होता है तो तानाशाही का निर्माण होता है। आज देश को कांगे्रस उसी ओर ढकेल रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को न इस देश का इतिहास मालूम है न ही भूगोल। भीषण आर्थिक असंतुलन मुख्यमंत्री की अज्ञानता के कारण ही है न पानी है, न बिजली, सारे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है। उन्होंने नारी शक्ति का आवाहन किया कि वह काशी से एक संदेश लेकर जायॅं कि वह देश को तानाशाही की ओर जाने से रोकेंगे। भारतीय नारी का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है कि वह दुर्गा, लक्ष्मी तथा सरस्वती है। हमारा इतिहास इस बात का गवाह है कि यहां पन्ना धाय एवं लक्ष्मी बाई तथा रानी दुर्गावती जैसे बीरांगना उत्पन्न हुई हैं।

प्रदेश महामंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है जिसे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपयोगिता और भी प्रासंगिक हो जाती है। महिलाएं अधिक से अधिक सक्षमहो, समर्थ हों तथा अपनी शक्ति का सामूहिक प्रकटीकरण करें एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2012 में पार्टी को सत्ता में लाएं।

पार्टी द्वारा आज महिला उत्पीड़न पर निन्दा प्रस्ताव लाया गया। प्रदेश महामंत्री पे्रमलता कटियार ने बलात्कार पीड़ित को दो लाख दिए जाने का प्रावधान करने की निन्दा करते हुए कहा कि महिलआों को सम्मान की कीमत प्रदेश सरकार दो लाख रू0 तय कर दी है। स्थानीय विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव जी ने महिला शिक्षा पर जोर दिया तथा महिलाओं को राजनीति में आगे आने का आवाहन किया। विधायक सीमा द्विवेदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक जगह है जहां ईमानदारी से काम करने पर कोई भी पद अप्राप्त नहीं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा ने कार्यसमिति को सुफल बताते हुए कहा कि काशी की कार्यसमिति पूरी तरह से सफल रही है। पूरे प्रदेश की बहनों ने इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। बहनें यहां से यह संदेश लेकर जाए की आने वाले दिनों में उनकी अग्नि परीक्षा होने वाली है। वह प्रदेश और देश की दोनों जनविरोधी सरकारों को उखाड़ फेंके एवं भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2012 को सफल बनावें।

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश भाजपा की सहप्रभारी श्रीमती करूणा शुक्ला ने प्रदेश कार्यसमिति के समापन समारोह को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2012 में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा पहली बार बूथ-स्तर पर भी काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने पूरे उत्तर प्रदेश को छः भागों में बांटा है। आगामी जुलाई महीने के अंत में अगस्त मध्य तक छः स्थानों पर क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजन करेंगे, जिसमें महिला मोर्चा को और अधिक सक्रिय बनाया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का मान सम्मान भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है। जब-जब महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ा है भाजपा को ही लाभ हुआ है। आज आवश्यकता इस बात की है कि महिलाएं मत प्रतिशत बढ़ाए। उन्होंने देश की राजनैतिक हालात की चर्चा करते हुए कहा कि पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक कांगे्रस सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त रही। कांगे्रस की आस्था राष्ट्र में न होकर परिवार में है। कांगे्रस का उ0प्र0 में मायावती का विरोध एक दिखावा है। राहुल गांधी जो भी उ0प्र0 में करते हैं वह एक ढोंग है। भाजपा लोकतंत्र में आस्था रखने वाली एक मात्र पार्टी है तथा भाजपा के मिशन 2012 को सफल बनावें।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री कमलावती सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूनम पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष ने किया। अतिथियों का स्वागत भाजपा महानगर अध्यक्ष रामगोपाल मोहले ने किया। उन्होंने अतिथि समेत सभी बहनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप् से डा0 वीणा पाण्डेय, मीना चैबे, साधना वेदान्ती, निर्मला सिंह पटेल, पूनम पाण्डेय, किरन सिंह, शीला सिंह, मंजू सिंह, आशा गुप्ता, कुसुम पटेल, उषा तिवारी, अनिता तिवारी, रूक्मिणी धवन, विद्या सिंह, सुरेखा सिंह आदि ने सहयोग किया। जिनका सम्मान प्रदेश अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा एवंमहानगर अध्यक्ष रामगोपाल मोहले ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

City Life enters in City of Nawab’s

Posted on 03 July 2011 by admin

City Life Retail Pvt. Ltd. has entered in Lucknow with the launch of its first fashion and lifestyle store in the city which is known for its manners, respects and culture. City Life store in the city offers a wide range of fashionable and quality products under one roof.

City Life store provides a complete wardrobe for men’s, women’s and kids with the combination of latest fashion and trends. Customers can also find home furnishing, household, Gift and Novelties, Sports Goods, Small kitchen Appliances, Decorative items etc. at an affordable price.

On this launch occasion, Mr. Surendra Agarwal, Founder and Co-Promoter of City Life Retail Pvt. Ltd. shared, “We are into this industry for the last 15 years; we know the likes and dislikes of the customers very well. We deeply understand what product they need at what price, how to treat well and make their shopping easy and comfortable, provide them with the best location, healthy atmosphere, world class ambience etc.  These are the few things which are very important in retail business and we are applying all these in our new format City Life. I am hoping for a good response from the customers of Lucknow and we hope that we could connect the taste of Lucknow with our customers.”

Continuing it, Mr. Abhishek Khemka, CEO, of the company said “For last few years, Uttar Pradesh witnessed a tremendous growth which is unbelievable.  In UP market there are lots of opportunities and we are trying to in-cash this, we started our journey from the capital of Uttar Pradesh and our next store would be in Allahabad. “

About the company: City Life Retail Pvt. Ltd. is promoted by Mr. Surendra Agarwal, the ex-director and one of the founder members of Vishal Retail Limited (Vishal Mega Mart). Company motto is to give wide variety, good quality product and pocket friendly price to its customers. Through this venture company is trying to organize the unorganized market. Company has plans to open 10 more stores by the end of this fiscal year.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चतुरानन मिश्र के निधन पर दुःख व्यक्त किया

Posted on 03 July 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाकपा नेता श्री चतुरानन मिश्र के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए स्व0 श्री मिश्र के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेडक्रास सोसाइटी की सदस्यता हेतु अभियान चलायें

Posted on 03 July 2011 by admin

रेडक्रास सोसाइटी का सदस्य बने बिना ‘‘रेड क्रास ‘‘का उपयोग अवैधानिक

रेडक्रास सोसाइटी आगरा की कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक मे सभी सदस्यों ने कहा कि रेडक्रास चिन्ह का उपयोग केवल रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य कर सकते हैं। रेडक्रास सोसाइटी का सदस्य बने बिना रेडक्रास चिन्ह का उपयोग अवैधानिक है। बैठक में अभियान चलाकर आई.एम. ए. के सदस्यों को रेडक्रास सोसाइटी का सदस्य बनाने के निर्देश दिये गये । सोसाइटी के सदस्यों को परिचय पत्र एवं जैकेट भी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने निर्देश दिये कि इस वर्ष कलैण्डर आॅफ इवेन्ट के अनुसार आदेशों का पालन करते हुए मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगायें। सोसायटी द्वारा जून माह में दो स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये हैं। सोसाइटी के लिए एम्बुलेंस क्रय हेतु अनुमोदन के साथ समिति भी गठित की गई जिसमें आर. टी.ओ, उप जिलाधिकारी सदर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ सचिव सोसाइटी, मुख्य कोषाधिकारी तथा अवैतनिक सचिव इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी को नामित किया गया है।

बैठक में अवगत कराया गया कि सोसाइटी के खातें में लगभग बीस लाख रूपये की धनराशि जमा है जिसमें से पाॅच लाख रूपये एफ.डी. में जमा कराने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन ने रेडक्रास सोसाइटी कार्यालय हेतु अपने नव निर्मित भवन हलवाई की बगीची में दो कमरे देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में जुलाई माह से प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

बैठक में डा0 निर्मल चैपडा, डा0 अशोक रैना, डा0 आशीष व्रहमभटृ, डा0 योगेश चन्द्र शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0बी.आर. गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरी, डा0 मुन्ना लाल भारतीय तथा डा0 ए0 के0 गुप्ता अवैतनिक सचिव आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय अधिकारी विभागीय कार्यो का स्वमूल्यांकन कर सुधार लायें- आयुक्त

Posted on 03 July 2011 by admin

मण्डलायुक्त अमृत  अभिजात ने निर्देश दिये है कि मण्डलीय टास्क फोर्स तथा निरीक्षण अधिकारियों की फीड बैक रिर्पोट के अलावा मण्डलीय अधिकारी अपने अधीनस्थ जिला स्तरीय एवं फील्ड स्तरीय अधिकारियों से भी फीड बैक लेकर स्व-मूल्यांकन कर लें और पाई गयी कमियों को तत्परता से ठीक भी करा लें। मण्डलीय अधिकारी अपना पाक्षिक भ्रमण कार्यक्रम और गत पक्ष के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण टिप्पणी भी निर्धारित तिथि तक उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में जून में न्यूनतम 25 प्रातिशत कार्य पूरा करने के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट दें।

कमिश्नरी सभागार में आहूत बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त वी.एल. अग्रवाल ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत कन्वर्जन मद में लाइन डिपार्टमेन्टो के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवमुक्त धनरशि और अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की जानकारी दीं

बैठक का संचालन करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डा0 रोहनलाल ने बताया कि निरीक्षण हेतु नामित 37 अधिकारियों में से 31 के द्वारा निरीक्षण टिप्पणी प्रस्तुत कर दी गई है। निरीक्षण में मुख्य रूप से पाई गयी कमियों में हैण्डपम्प रिवोर, विद्युत आपूर्ति, ग्रामों में सफाई व्यवस्था न होना, नाली/के.सी. ड्रेन सम्पर्क मार्ग मरम्मत योग्य न पाया जाना, शौचालय, टी.टी.एस.पी. की टंकियों,ग्राम पंचायतों में अभिलेख पूर्ण न पाया जाना, नहरों की सफाई की आवश्यकता पाया जाना तथा सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत घर में विद्युत के सम्बन्ध में कमियां पाई गई है। बैठक में विभागीय अधिकारियों को इंगित कमियों को दूर करा कर आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर आयुक्त पी.के. अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in