मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि मण्डलीय टास्क फोर्स तथा निरीक्षण अधिकारियों की फीड बैक रिर्पोट के अलावा मण्डलीय अधिकारी अपने अधीनस्थ जिला स्तरीय एवं फील्ड स्तरीय अधिकारियों से भी फीड बैक लेकर स्व-मूल्यांकन कर लें और पाई गयी कमियों को तत्परता से ठीक भी करा लें। मण्डलीय अधिकारी अपना पाक्षिक भ्रमण कार्यक्रम और गत पक्ष के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण टिप्पणी भी निर्धारित तिथि तक उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में जून में न्यूनतम 25 प्रातिशत कार्य पूरा करने के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट दें।
कमिश्नरी सभागार में आहूत बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त वी.एल. अग्रवाल ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत कन्वर्जन मद में लाइन डिपार्टमेन्टो के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवमुक्त धनरशि और अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की जानकारी दीं
बैठक का संचालन करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डा0 रोहनलाल ने बताया कि निरीक्षण हेतु नामित 37 अधिकारियों में से 31 के द्वारा निरीक्षण टिप्पणी प्रस्तुत कर दी गई है। निरीक्षण में मुख्य रूप से पाई गयी कमियों में हैण्डपम्प रिवोर, विद्युत आपूर्ति, ग्रामों में सफाई व्यवस्था न होना, नाली/के.सी. ड्रेन सम्पर्क मार्ग मरम्मत योग्य न पाया जाना, शौचालय, टी.टी.एस.पी. की टंकियों,ग्राम पंचायतों में अभिलेख पूर्ण न पाया जाना, नहरों की सफाई की आवश्यकता पाया जाना तथा सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत घर में विद्युत के सम्बन्ध में कमियां पाई गई है। बैठक में विभागीय अधिकारियों को इंगित कमियों को दूर करा कर आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर आयुक्त पी.के. अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com