Archive | July 11th, 2011

माननीया मुख्यमंत्री जी ने फतेहपुर की रेल दुर्घटना में 24 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 11 July 2011 by admin

fatehpur-pix-july-10-dpfa-2मृतकों के परिवारजनों को एक लाख, गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार व मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की
माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर वरिष्ठ मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा मुख्य सचिव दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य देख रहे हैं

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने जनपद फतेहपुर में आज हुई रेल दुर्घटना में 24 व्यक्तियों की मृत्यु होने तथा सैकड़ों यात्रियों के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये व मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र को तत्काल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया। श्री मौर्य और श्री मिश्र मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य अपनी देख-रेख में करा रहे हैं। श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिला चिकित्सालय, फतेहपुर जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं का निरीक्षण किया।

fatehpur-pix-july-10-dpfa-31उल्लेखनीय है कि आज फतेहपुर के मलवां रेलवे स्टेशन के पास कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सवार 24 यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा लगभग 180 लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जनपद फतेहपुर के जिला अस्पताल, प्राइवेट नर्सिंग होम्स और कानपुर भेजा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Gallery

Posted on 11 July 2011 by admin

lucknow-pix-july-09-dpna-5aligarh-pix-july-09-dpna-3aligarh-pix-july-09-dpna-4

Comments (0)

दुर्घटना या रंजिषन हत्या

Posted on 11 July 2011 by admin

तहसील जलालाबाद के सिकंदरपुर निवासी महताब खान उर्फ सद्दफ की रहस्यमय परिस्थितियों में कांट थाना क्षेत्र में किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। उधर मृतक के पिता अशफाक खान का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गयी है। हालांकि पुलिस उसके बयान को निराधार बता रही है।

शुक्रवार को महताब किसी काम से बाइक एमएच 43 बी 7592 से शहर आया था। रात में लौटते समय कांट रोड पर नहर के पास किसी वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। मोबाइल से मिले नम्बर के आधार पर पुलिस ने रात्रि ही उसके परिवार को सूचना दी।

अस्पताल पहुंचकर उसके पिता अशफाक खान ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि उसका कत्ल किया गया है। उसने आरोप लगाया कि उनका बेटा जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ने जा रहे एक प्रत्याशी के पक्ष में काफी दिन से चुनाव प्रचार कर रहा था। इसलिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उसके मुखालिफ थे और उन्होंने ही उसकी हत्या करा दी। उसने यह भी कहा कि काफी दिनों से उनके बेटे को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कार के लिए बहू को मार डाला

Posted on 11 July 2011 by admin

थाना  रोजा में दहेज में कार नहीं दे पाने पर बहू की हत्या कर दी। पिता ने पति, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हरदोई के गांव बेहटा गोकुल निवासी सत्यप्रकाश ने अपनी बेटी सीमा की शादी रोजा की चर्च कालोनी निवासी सीमा से चार साल पहले की थी। उनका आरोप है कि साल भर पहले से ससुराल वाले वैगनआर की डिमांड करने लगे थे। जब उसने असमर्थता जताई तो दो जुलाई को उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया। सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने सीमा के पति देवेश शुक्ला, ससुर रामगोपाल, सास, जेठ विवेक व राजीव के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गाजीपुर गावं के लोग ने शेखर अस्पताल का घेराव किया

Posted on 11 July 2011 by admin

img_0323इंदिरानगर में शेखर अस्पताल द्वारा हो रहे निर्माण कार्य में गाजीपुर गावं के पुराने मंदिर कि मूर्तियाँ गायब कर मंदिर कि जमीं पर कब्ज़ा कर निर्माण करने पर गाजीपुर गावं के लोग ने शेखर अस्पताल का घेराव  किया शेखर अस्पताल द्वारा पीछे का एक प्लाट लेकर निर्माण हो रहा है ; अस्पताल , पीछे के  नए प्लाट , और नाले के  बगल  एक नर्सिंग  हॉस्टल को आपस में जोड़ने के लिए - मंदिर   कि मूर्तियाँ हटा  दिया और निर्माण कर दिया  , नाले को ढक  दिया  गया.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in