जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम मौजमपुर, लालपुर, अर्करा रसूलपुर, सरथौली एवं कुर्रिया कलां में हो रहे विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अवधेश कुमार वर्मा ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के निदान हेतु कड़े निर्देश दिये।
श्री वर्मा ने इस दौरान विद्युत कार्याे की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को गांवों में 63 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिये। ताकि ग्रामवासियों को अच्छी बोल्टेज और ज्यादा बिजली मिल सके। घरों के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज की लाइन को हटाने और खुले तारों के स्थान पर बंद केबिल डालने के निर्देश दिये। ग्रामवासियों को विद्युत के नये कनेक्शन देने हेतु गांवों में ही शिविर लगाने के भी निर्देश दिये।
अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि शासन द्वारा विद्युत के बकाया बिलों की धनराशि को जमा करने हेतु एक योजना चलाई है जिसके अंतर्गत 15 सितम्बर से पूर्व विद्युत का बकाया जमा करने पर कोई भी ब्याज नहीं लिया जायेगा, इसका लाभ उठायेे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य को मानक के अनुरूप पूरी निष्ठड्ढा और पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिये। क्षतिग्रस्त खम्बो को हटाकर नये खम्बे लगवाने और ट्रांसफार्मर सुरक्षित स्थान पर लगवाने के निर्देश दिये।
ग्राम कुर्रिया कलां में ग्रामवासियो ने अवर अभियंता विद्युत के कार्याे से संतुष्टड्ढ न होने की जानकारी दी। जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सर्वेश वर्मा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com