परिजनो ने बीएसए तथा पुलिस से लगाई जान माल की गुहार
वजीफे के कागजात पर दस्तखत करवाकर विद्यलाय के बच्चो का वजीफा जमुनीपुर निवासी अकरम सुत इस्लाम ने हडपने व प्रबन्धक द्वारा पूंछे जाने पर मारपीट करने का मामला विकास खण्ड जयसिंहपुर मे प्रकाश में आया है।
बताते चले कि विकास खण्ड के जयसिंहपुर के ग्राम जमुनीपुर का थाना गोसाईगंज के स्थाई निवासी मो0 अकरम सुत इस्लाम खां ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केा लिखित शिकायती पत्र में बताया कि प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन टीचर एकेडमिक स्कूल हयातनगर में उसके चार बच्चेे अरबाज खां कक्षा 1, सैफ अली कक्षा 3,साविया बानों कक्षा 3,साफिया कक्षा 4 पढते है। स्कूल के प्रबन्धक नागेन्द्र सिंह वहां के बच्चो को लिवाकर दूसरे सम्बद्ध स्कूल केवला देबी कारीबहार ग्राम जासापारा विकास खण्ड जयसिंहपुर के पास वजीफा दिलवाने के लिये ले गये, लेकिन हुआ यूं कि बच्चों को न तो वजीफा दिये और न कागजात पर दस्तखत ही करवाये। परिजनो ने मामला संदिग्ध देख वजीफे की मांग व जानकारी स्कूल के प्रवन्धक नागेन्द्र सिंह से लेनी चाही तो, प्रवन्धक समेत मौजूद भाई व सहयेागी उबलकर मरपीट पर उतर आये। मामले की जानकारी आग की तरह पूरे गावं में फैल गयी, प्रधान भी मौके पर पहुचकर जब इसकी जानकारी जानी तो वितरित हो रहे वजीफे को रूकवा दिया। परिजनो के पूछने पर बताया गया कि लिस्ट में बच्चो का नाम नहीं है, जिससे बच्चो को वजीफा नही मिल पाया। आरोपी ने बताया है बच्चो का नाम दर्ज है वजीफा न देने की हेराफेरी करते हुए नागेंन्द्र सिंह व उनके सहयोगी सिर्फ बच्चे खडा कर वजीफे की पूरी राशि हजम कर जाने की नियत से मारपीट पर लोग उतारू हुए।
उक्त सम्बन्ध में पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया है कि वजीफे न मिलने का विरोध करने पर प्रवन्धक नागेन्द्र सिंह व उनके भाई सुशील शर्मा,ने अकरम खां को पटक कर लात घूंसोे व थप्पड से मारने लगे, अपने केा पिटता देख उक्त की गुहार पर मौजूद लोगो में जुल्फखार खां,मो0 अजीज,मो0हनीफ मिलकर बीच बचाव किये । पीडित बीएसए तथा थाना गोसाईगंज को लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com