- श्री शेर बहादुर सिंह बी0एस0पी0 से निलम्बित
- श्री सिंह आम जनता की दुःख तकलीफों पर ध्यान न देकर अपने परिवारजनों के हितों को साधने में ही लगे रहते थे
- श्री सिंह विभिन्न गतिविधियों के बारे में तमाम गम्भीर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनकी वजह से पार्टी ने श्री सिंह को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए टिकट न देने का फैसला पहले ही ले लिया था
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के वर्तमान बी0एस0पी0 विधायक श्री शेर बहादुर सिंह द्वारा आज सपा में शामिल होने पर उन्हें बी0एस0पी0 से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने कहा कि श्री शेर बहादुर सिंह का यह आचरण दल-बदल कानून की परिधि में आता है और बी0एस0पी0 उनकी सदस्यता समाप्त कराने के लिए विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका दायर करेगी।
माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री शेर बहादुर सिंह को सपा की सदस्यता ग्रहण करने से पहले अपनी विधान सभा सीट से इस्तीफा देना चाहिए था, क्योंकि वे बी0एस0पी0 के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 के टिकट पर निर्वाचित श्री सिंह चार वर्ष से अधिक समय तक बी0एस0पी0 के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक के रूप में सारी सुविधायें एवं उससे जुड़े अन्य विशेषाधिकारों का उपभोग करते रहे हैं।
माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री सिंह अपने विधान सभा क्षेत्र में आम जनता की दुःख तकलीफों पर ध्यान नहीं देते थे और अपने परिवार के हितों को साधने में ही व्यस्त रहते थे। इस प्रकार श्री सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा एवं विश्वासघात किया है। श्री सिंह के क्षेत्र से उनके कार्यकलापों एवं विभिन्न गतिविधियों के बारे में तमाम गम्भीर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनकी वजह से पार्टी ने श्री सिंह को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए टिकट न देने का फैसला ले लिया था। उन्होंने कहा कि यदि सिंह बी0एस0पी0 के निष्ठावान, जुझारू एवं नीतियों में आस्था रखने वाले कार्यकर्ता होते तो पार्टी छोड़ने का फैसला न लेते। इससे साफ जाहिर है कि श्री शेर बहादुुर अपने स्वार्थ के लिए सपा में शामिल हुए हैं।
माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री शेर बहादुर सिंह जैसे दल-बदलुओं के लिए बी0एस0पी0 में केाई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के मतदाता श्री सिंह को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में श्री सिंह का चुनाव जीतना तो दूर की बात होगी, बल्कि बी0एस0पी0 यह भी सुनिश्चित करेगी कि श्री शेर बहादुर सिंह अपने कृत्यों के चलते जनता के सामने बेनकाब हों। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 एक राष्ट्रीय पार्टी है और अनुशासनहीनता तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com