भारतीय जनता युवा मोर्चा के आवाह्न पर आज प्रदेष भर के तहसील केन्द्रों पर मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर युवाओं ने प्रदर्षन किया। प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने बताया कि केन्द्र की कांग्रेस व प्रदेष की बसपा सरकार को आम जनता के दुःख दर्द से कोई सरोकार नही रह गया है। देष की आम जनता महंगाई एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है। भ्रष्टाचार एवं मंहगाई अहम मुद्दा है।
शैक्षिक संस्थानों में प्रवेष की समस्या एक बड़ी समस्या है। छात्र प्रवेष के लिए दर-दर भटक रहा है। प्रवेष के नाम व्यवसायिक षिक्षण प्रतिष्ठानों में मनमानी फीस अवैध रूप से वसूली जा रही है। छात्रों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नव युवक बेरोजगार एवं हताष धूम रहा है। सरकार रोजगार के साधन उपलब्ध कराने में पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है। केन्द्र व प्रदेष सरकारें आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने खसोटने में लगी हुई हैं। चारो तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है।
केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की नीतियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेष के लगभग 65 जिलों के तहसील केन्द्रों पर प्रदर्षन किया। प्रदेष मीडिया प्रभारी ने बताया कि महंगाई, भ्रष्टाचार एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 29, जुलाई को जिला केन्द्रों एवं 1, अगस्त को कमिष्नरी केन्द्रों पर प्रदर्षन करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com