- प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने, खास तौर से संवेदनशील जनपदों में सतर्कता बरतने के माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश
- तीनों जोन के प्रभारी अधिकारी माह में कम से कम छः दिन अपने जोन का भ्रमण करते हुए दो माह में सारे मण्डलों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें
- संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपदों में राहत एवं बचाव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था तथा कमजोर तटबंधों की मरम्मत के कार्य युद्ध स्तर पर पूरे किये जाए
- खरीफ के लिए उर्वरक एवं बीज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
- डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत चयनित ग्रामों में सी0सी0रोड, के0सी0ड्रेन व अन्य सभी निर्माण कार्य 30 नवम्बर, 2011 तक पूरे किये जाएं
- किसान गोष्ठी एवं जनपदीय स्वास्थ्य समिति की बैठकें प्रत्येक माह आयोजित करने के निर्देश
- समस्त पेंशन व छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समस्त लाभार्थियों को समय से पहुंचाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आम जनता से सीधे जुड़ी विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने को जोर देते हुए कानून-व्यवस्था में और सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील तटबंधों पर सतत् निगरानी रखने तथा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपदों में राहत एवं बचाव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था तथा कमजोर तटबंधों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के भी निर्देश दिये हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश तब दिये जब आज विधान भवन के तिलक हाल में सम्पन्न कानून-व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के निष्कर्षों से मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह एवं मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने उन्हे अवगत कराया। बैठक में समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, आई0जी0, डी0आई0जी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाने, खास तौर से संवेदनशील जनपदों में सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सावन मेला तथा आगेे शुरू होने वाले रमज़ान के महीने के दौरान व्यापक सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ ही असामाजिक तत्वों, अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित करके इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बी0पी0एल0 कार्ड धारकों एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों से सम्बन्धित ऐसे मुकदमों, जिनमें राज्य सरकार पार्टी नहीं है, में सरकारी वकीलों द्वारा निःशुल्क पैरवी की समीक्षा करते हुए कहा कि मुकदमा चाहे जिस भी स्टेज पर हो, गरीबों को राज्य सरकार की इस योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने फील्ड में तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना की अन्य इलाकों में प्रतिक्रिया होने से कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ऐसी घटनाओं की सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंचकर उन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करें। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चियों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के उत्पीड़न के मामलों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग अथवा समुदाय की महिलाओं एवं बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं के मामले में समय से प्राथमिकी दर्ज कराकर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश को तीन जोन में बांटते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी सौंपी है। यह अधिकारी 01 अगस्त, 2011 से विभिन्न जोनों का भ्रमण कर मौके पर ही कानून-व्यवस्था एवं विकास सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को आम जनता को और बेहतर प्रशासन देने के लिये आवश्यक मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश भी देंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि तीनों जोनो के अधिकारी एक माह में कम से कम छः दिन अपने जोन का भ्रमण करेंगे तथा दो माह में सारे मण्डलों का भ्रमण पूरा कर अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे। उन्होंने जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे शासन के इन वरिष्ठ अधिकारियों को छोटी से छोटी समस्या व दिक्कत बताने में कोई संकोच न करें, यदि किसी प्रकरण में अन्र्तविभागीय अथवा अन्र्तजनपदीय समन्वय की आवश्यकता महसूस होती है तो इसके सम्बन्ध में भी जोन के प्रभारी अधिकारियों को अवगत करा दें।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने मनरेगा के तहत जनपदों में कराये जा रहे कार्याें की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सिंचाई, पी0डब्लू0डी0, लघु सिंचाई, वन आदि विभागों द्वारा जो कार्य मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने हैं, उनको और अधिक गति प्रदान की जाए। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ने प्रदेश के समस्त जनपदों में उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम 2011 को क्रियान्वित करने तथा बी0पी0एल0 कार्ड धारक तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों को विभिन्न न्यायालयों में वादों की निःशुल्क पैरवी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जल निगम द्वारा लगाये जाने वाले 41 हजार नये हैण्डपम्प तथा रिबोर होने वाले 41 हजार हैण्डपम्प का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जापानी इन्सेफलाटिस, आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित ग्रामों में हैण्डपम्प लगाने व कम्युनिटी पाइप लाइन की योजना का कार्य शीघ पूर्ण कर लिया जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कृषि भूमि व आवासीय भूमि का आवंटन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पट्टा भूमि पर अवैध कब्जों की घटनाओं पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पट्टो की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराने और आवंटी को कब्जा दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील दिवस व थाना दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता तथा प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक माह की 22 तारीख को प्रत्येक जनपद में किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु किसान बैठक प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ की बुआई हेतु पर्याप्त उर्वरकों की मात्रा उपलब्ध कराने तथा नेपाल बार्डर के जनपदों में उर्वरकों की तस्करी रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खेती-किसानी कार्य हेतु लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने किसानों के आर्थिक उत्थान हेतु उद्यानीकरण की योजना को प्रभावी ढ़ग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपदों में ड्रिप इरीगेशन व स्प्रिंकलर योजना को बेहतर ढ़ग से संचालित करने को कहा। उन्होंने बालिका शिक्षा के विकास हेतु सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। योजना के तहत बालिकाओं को धनराशि तथा साइकिल एक साथ ही दी जाये। उन्होंने कहा कि अब इस योजना का लाभ मदरसों तथा व्यवसायिक शिक्षा की छात्राओं को भी मिलेगा। उन्होंने समस्त लाभार्थी परक पेंशन व छात्रवृत्ति योजनाओं का सत्यापन कर यथाशीघ्र समस्त लाभार्थियों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सभी सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि सभी नगर निगम में वर्षा ऋतु के दौरान सड़कों की मरम्मत के लिए रैपिड एक्शन टीम का गठन कर लें, जिससे कहीं से भी सड़क खराब होने की सूचना पर तत्काल मरम्मत का कार्य कराया जा सके। पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को योजना का लाभ तत्काल दिया जाए। डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत चयनित ग्रामों में सी0सी0रोड, के0सी0ड्रेन व अन्य कार्य 30 नवम्बर, 2011 तक पूरे कर लिये जाये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने फील्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व उपलब्धता हेतु प्रत्येक माह जनपदीय स्वास्थ्य समिति की बैठकें आयोजित करने के साथ चिकित्सकों, ए0एन0एम0, आशा व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने को कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com