कोतवाली नगर के विवेकनगर मेाहल्ले निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव ने एस0ओ0 कूरेभार सहित तीन सिपाहियों के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एस.ओ. कूरेभार एवं तीनो सिपाहियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज निलम्बित कर दिया ।
मृतक के पिता विजय कुमार श्रीवास्तव की दी गयी तहरीर के अनुसार पुत्र सन्दीप उम्र 22 वर्ष धनपतगंज गांव गया हुआ था । जिसे पुलिस के दो सिपाहियो ने थाने में ले जाकर मारा पीटा, हालत खराब हेाने की दशा मे थाने से उसे छोड दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के भाई ने प्रदीप ने मीडिया केा बताया कि बाबा योगेन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना देकर शिकायत की थी कि सन्दीप उन्हे मारपीट रहा है। जिस पर पुलिस 17 तारीख को पकड कर थाने ले गयी थी। जहां पर उसे लात घूसों एंव बेल्ट से मारा पीटा जिसकी पुष्टि मृतक के बाबा योगेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे सामने दरोगा बाल उखाड कर, केहुनी से मारा पीटा, मृतक के बाबा ने मीडिया केा बताया कि हमंे थानेदार व सिपाहियों ने धमका कर कहा कि यदि मारपीट की बात किसी के सामने कहोगे तो तुम्हे गोली से मार दूॅगां। आज सुबह जैसे ही लोगो को पता चला तो मृतक के घर पर लोगो का तांता लग गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, महामंत्री सन्त बक्श सिंह, राम चन्द्र मिश्रा, भावना सिंह, नागेन्द्र सिंह, राम भुवन मिश्रा, डा0 एम0 पी सिंह सहित अन्य नेता सैकडो की सख्या में भाजपाईओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी दरोगा केा गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। छात्र संघ के युवा नेता संजीव की अगुआई में माया तेरे जमाने में,हत्या हो रही थाने में‘‘ का नारा लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट का ताला बन्द कर दिया। एडीएम प्रशासन के आरोपियों कि खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देने पर मामला शान्त हुआ। वहीं समाजसेवी लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह व शोहरत अली ने संदीप श्रीवास्तव की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करतेे हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने की मांग की।
मृतक के पिता की तहरीर पर एस0ओ0 कूरेभार अभिमन्यु सिंह, सिपाही लालचन्द्र, पारस, तथा एक अन्य सिपाही के खिलाफ मुकदमा संख्या 1199/11 के तहत धारा 304 गैर इरादतन हत्या का पंजीकृत किया गया। पोस्टमार्टम के लिये जिला प्रशासन ने तीन डाक्टरो का पैनल बनाया जिसमे डाक्टर एससी गुप्ता, डा. आरके पाण्डेय,व आर.ए सरोज केा अधिकृत किया। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के अनुसार दोनो कुहनी एंव पीठ पर निशान पाये गये, नाखून नीले हो गये तथा पेट मंे 100 ग्राम का केाई तरल पदार्थ पाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com