भारतीय जनता युवा मोर्चा उ0प्र0 के तत्वाधान में प्रदेष मुख्यालय पर प्रदेष पदाधिकारियों, विभाग संयोजक व सह-संयोजकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने की एवं बैठक का संचालन प्रदेष महामंत्री सोमेन्द्र तोमर ने किया।
बैठक के दौरान गंगा आन्दोलन की राष्ट्रीय संयोजक उमा भारती का मार्गदषर्न भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि प्रदेष में युवाओं के दम पर अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी तथा किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान के साथ समझौता नही किया जायेगा तथा आगामी चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी सुनीष्चित की जायेगी।
बैठक में भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने विगत कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक गठन की समीक्षा की एवं साथ ही साथ आगामी कार्यøमों की घोषणा का भी ऐलान किया जिसमें छात्रसंघ बाहली, भ्रष्टाचार, आंतकवाद, प्रवेष प्रक्रिया एवं् समाज कि स्थानीय समस्याओं को लेकर दिनांक 25, जुलाई को तहसीलो पर, 29, जुलाई को जिला मुख्यालयों पर तथा 01, अगस्त को कमिष्नरियों पर धरना प्रदर्षन करने की रणनीति तय की गई।
आगमी 09, अगस्त 2011 को देष एवं प्रदेष की विभिन्न जन मानष की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ताओं संसद का घेराव करेगें जिसमें उत्तर प्रदेष से हजारों भाजयुमों के कार्यकर्ता के जाने की संभावना है।
बैठक में मुख्यरूप से प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी प्रदेष उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आजाद, षिवभूषण सिंह, विभूवंषल, मनोज कोसवाल, अविनाष सिंह चैहान, प्रदेष महामंत्री श्रीकृष्ण दीक्षित, डा0 शौमेन्द्र तोमर प्रदेष मंत्री योगेष प्रताप सिंह, प्रत्यूषमणि, राकेष श्रीवास्तव, बृजभूषण सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा, सह-मीडिया प्रभारी सोनू सिंह, आनन्द शाही, कार्यालय मंत्री आषोक द्विवेदी, प्रदेष संयोजक चेतन भैयया, क्षेत्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, शंषाक पाण्डेय, विजय सैनी, रूपेन्द्र सैनी, एंव् सह-क्षेत्रीय प्रभारी अनुराग मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विभाग संयोजक सुदेष शुक्ला, विजय कुमार शुक्ल, विवेकानन्द मिश्र, हरवेन्द्र सिंह यादव, एवं् आखण्ड प्रताप सिंह, वरूण कुमार राय, अरूण बीर यादव, शरद शर्मा, अक्षय पूणदीर, मनीष कुमार, विरेन्द्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
उक्त आषय की जानकारी प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी सोनू सिंह ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com