- लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) के कार्यालय में बरती गयी वित्तीय अनियमितताओं के क्रम में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के मामलों की अग्रेतर (Further) जांच भी सी0बी0आई0 को सौंपी गयी जिससे डा0 सचान की हत्या से इनका सम्बन्ध भी सामने आ सके
- राज्य सरकार द्वारा सी0बी0आई0 को पत्र प्रेषित
उत्तर प्रदेश सरकार ने डाॅ0 विनोद कुमार आर्या तथा डाॅ0 बी0पी0 सिंह की हत्या के मामलों की भी अग्रेतर जांच सी0बी0आई0 को सौंपने का फैसला लिया है, ताकि सी0बी0आई0 डाॅ0 वाई0एस0 सचान की हत्या के मामले की तह में जा सके और यदि डाॅ0 आर्या व डाॅ0 सिंह की हत्या का डाॅ0 सचान की हत्या से कोई सम्बन्ध है तो यह सच भी उजागर हो सके।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) के कार्यालय में बरती गयी वित्तीय अनियमितताओं के क्रम में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के मामलों की अग्रेतर जांच भी सी0बी0आई0 को सौंपने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में दिनांक 05 अप्रैल, 2011 तथा 07 अप्रैल, 2011 को दर्ज हुई एफ0आई0आर0 के मामलों को अग्रेतर जांच सी0बी0आई0 को इस आशय से सौंपी गयी है, ताकि यह सच भी सामने आ सके कि क्या डाॅ0 सचान की हत्या का इन वित्तीय अनियमितताओं से कोई सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलांे के सम्बन्ध में सी0बी0आई0 को पत्र भेज दिया गया है।
यद्यपि राज्य की पुलिस द्वारा इन चारों मामलों में विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिये गये हैं, परन्तु फिर भी इन मामलों की अग्रेतर (थ्नतजीमत) विवेचना इस आशय से सी0बी0आई0 को सौंपी गयी है कि यदि डा0 सचान की हत्या के मकसद का सम्बन्ध इन मामलों से हो तो वह सामने आ सके, तथा डा0 सचान की हत्या में संलिप्त सभी दोषियों के नाम उजागर हो सके।
राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय इस आशय से लिया गया है कि डा0 सचान की हत्या के तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं इसका पता लग सके। इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्णय का एक यह भी उद्देश्य है कि सी0बी0आई0 पूरे मामले की तह में जा सके ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। डा0 सचान के प्रकरण में राज्य सरकार सी0बी0आई0 को पूरा-पूरा सहयोग प्रदान कर रही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने डाॅ0 योगेन्द्र सिंह सचान की मृत्यु से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कराने के लिए डाॅ0 सचान के परिवार की इच्छा के मुताबिक सी0बी0आई0 से जांच कराने का निर्णय लिया था। सी0बी0आई0 द्वारा इस प्रकरण की जांच की जा रही है तथा राज्य सरकार द्वारा इस मामले में सी0बी0आई0 का पूरा सहयोग किया जा रहा है और इस प्रकरण से सम्बन्धित सभी अभिलेख सी0बी0आई0 को उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि विवेचना में उसे कोई असुविधा न हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com