Archive | December 24th, 2010

मलेशिया में काम करने की शतोंZ और कानूनों को जान लें

Posted on 24 December 2010 by admin

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि मलेशिया में कोई वैध रोजगार करने से पहले मलेशिया में काम करने की शतोंZ और कानूनों को जान लें। इसकी विस्तृत जानकारी  www.mohr.gov.my पर प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने सलाह दी है कि मलेशिया में अवैध रूप से काम न करें, क्योंकि ऐसा करने पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है और काफी भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यदि आप मलेशिया में वैध रोजगार करना चाहते है तो आपके पास एक मान्य भारतीय पासपोर्ट हो,जो आपके राज्य के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। पासपोर्ट कम से कम छ: माह के लिए मान्य होना चाहिए। आपके पास मान्य बीजा होना चाहिए जो दिल्ली में मलेशिया उच्चायोग या चेन्नई अथवा मुम्बई में मलेशिया के वाणिज्य दूतावास द्वारा आपके पासपोर्ट पर अंकित किया गया हो, हमेशा अपने पासपोर्ट और बीजा की मूलप्रति से अलग एक फोटोकापी भी अवश्य रखें। भारत छोड़ने से पहले आप यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि आपके पास मलेशिया में अपने नियोक्ता की पूरी सम्पूर्ण जानकारी है। अंग्रेजी में रोजगार अनुबंध की एक प्रति भी अवश्य लें जिसे लाइसेंस रिक्रुटिंग एजेन्ट द्वारा प्रमाणित किया गया हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की यात्रा सम्पन्न

Posted on 24 December 2010 by admin

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा 90 दिवसीय “वैश्य राजनैतिक अधिकार यात्रा´´ जौनपुर शहर के व्यस्तम मार्गों पर स्वागत के लिए उमड़ी जनसमूह के साथ नगर पालिका प्रागण के टाउन हाल मैदान में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमन्त गुप्ता, मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों क्षेत्रपंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हमारे पास क्वालिटी और क्वािन्टटी दोनों है, हम भामासाह रहे है फिर भी हमें इस 21 वीं सदी में पीसा जा रहा है हम 16 प्रतिशत की संख्या बल रखते हुए एकजुट नहीं है हमें अपनी शक्ति को पहचान कर आने वाले 2012 के विधान सभा चुनाव में राजनीति का मुख अपनी तरफ मोड़ने का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा एक राजा जो 172 करोड़ का घोटाला करके घूम रहा है और हम खड़ी हल्दी और साबूत नमक की सैम्पलिंग में जेल के सीकचों के पीछे है एसा हमारे साथ इसलिए हो रहा है कि हमारी सत्ता में राजनीति में कोई विशेष भागीदारी नहीं है उन्होने कहा एफ.डी.आइ के द्वारा भारत सरकार हमको नेस्तनाबूत करना चाहती है, किसानों का बकाया माफ हो सकता है हम छोटे व्यापारियों का क्यों नही। उदारता पूर्ण हाथ खोलने वाले सामाजिक कार्याे को करने वाले हम वैश्य समाज जो राष्ट्रीय आपदा-निपदा की घड़ी में राजनेताओं को थैलियां भेट करने में आगे रहते है फिर राजनीति में क्यों पीछे है वैश्य समाज का नोट और वोट अब दोनों ही वैश्य समाज को जायेगा। राजनीति के इस अपराधीकरण से अब हम उब चुके है कबतक हम थैलियां देगे मेरे वैश्य समाज के बन्धुओं उठो-जागो और 2012 के चुनाव के मुंह को अपनी तरफ मोड़ दो। उन्होने कहा हमारी शक्ति के गलत प्रयोग से आनेवाले 27 मार्च 2011 की लखनऊ रैली में राजनैतिक पार्टी की घोषण की जोयगी जिसमें भारी से भारी संख्या में पहुंचन की अपील की गई। विशिष्ट अपिथि अमित गुप्ता ने कहा जब यादव समाज मुलायम सिंह को , ठाकुर समाज राजनाथ सिंह को, हरिजन समाज सुश्री मायावती को मुख्यमन्त्री बना सकता है तो क्या वैश्य समाज एकजुट होकर डा0 सुमन्त गुप्ता को मुख्यमन्त्री क्यों नही बना सकता। जिसने संख्या बल को दिखाया है वही अधिकार पाया है। कार्यक्रम अध्यक्ष आ0सी0 गुप्ता ने कहा देश में हमारे पास सब कुछ है 65 प्रतिशत रोजगार हम देते है, राजस्व एवं राजनेताओं को थैलियां हम देते है। हमारे पास सिर्फ राजनैतिक शक्ति नहीं है जिसके कारण हम उपेक्षित है एकता की शक्ति को पहचान कर उठो और एकजुट होकर इतिहास बनाओ। सभा में जिला प्रभारी महेन्द्र नाथ सेठ, श्याम चरण गुप्ता, पंकज जायसवाल, अरविन्द बैंकर, डा0 मंजू जायसवाल, विक्रम गुप्ता, संजय जायसवाल, डा0 कृष्ण चन्द्र जायसवाल, मायासाहू, इत्यादि उपस्थित रहे। सभा का संचालन सुशील वर्मा ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

काग्रेंस का स्थापना दिवस मनाया

Posted on 24 December 2010 by admin

देश के सबसे पुराने व बड़े राजनैतिक दल भारतीय राश्ट्रीय काग्रेंस जिसने भारतीय स्वन्तत्रा सग्रांम मे त्याग और तपस्या के स्विर्णम इतिहास के साथ ही स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद देश  समाज को एकता के सूत्र में बांध कर लोकतान्त्रिक व सुद्रढ समवैधानिक शासन व्यवस्था व सदियों से परन्तत्र रहे भारत देश को सामृद्वि शाली राश्ट्र बनाने मे मनश वाचा कर्मणा के सारस्त सिद्वान्त को अंगीकार कर आज अपने स्थापना दिवस के 125 वशZ पूरे करने के  बाद आगामी 28 दिसम्बर 2010 को 126 वें वशZ की ओर अग्रसर होगी। कानपुर की काग्रेंस का गठन विगत सन 1888 मे नगर के लब्ध प्रतििश्ठत विधि वेत्ता प्रथ्वीनाथ चक की अध्यक्षता मे हुआ था।अपने अतीत के गौरव पूर्व इतिहास को अक्षण रखने के दायित्व को पूर्ण करते हुये महानगर काग्रेंस कमेटी कानपुर मातृ संस्था भारतीय राश्ट्रीय काग्रेंस के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर पूर्व की भंाति इस वशZ भी बडे ही हशZ व उल्लास से दो दिवसीय समारोह के रूप में मनाने जा रही है।  जिसके अन्तर्गत स्थापना दिवस की काग्रेंस तिलकहाल में भव्य समारोह के साथ ही नगर के वरिश्ठ काग्रेंस जनों को सम्मानित भी किया जायेगा। जिसकी मुख्य अतिथि केन्द्रीय व प्रदेश सरकार की पूर्व मन्त्री सुशीला रोहतगी और वििशश्ठ अतिथियों में अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के सचिव श्री अब्दुल मन्नात राजराम पाल सासन्द व विधायक द्वय अजय कपूर व संजीव दरियावादी होंगे। स्थापना दिवस 28 दिसम्बर को प्रात: महानगर में स्थापित श्रद्वेह स्वतन्त्रता सग्रांम के महारथियों शहीदों व गणमान्य महापुरूशों की चििन्हत की गई सभी 130 प्रतिमाओं की धुलाई सफाई करने के बाद पूर्ण सम्मान के साथ माल्यार्पण करके उन्हे श्रद्वा सुमन समर्पित करने का कार्यक्रम सुनििश्चत किया गया है। काग्रेंस स्थापना दिव के सम्पूर्ण कार्यक्रम को पूर्ण गरिमा एंव सुनियोजित ढंग सेे सम्पन्न करने हेतु सैयद फजल महमूद को कार्यक्रम सयोंजक बनाया गया है। वही सभी महापुरूशों की प्रतिमाओं पर निर्धारित समयानुसार एक साथ माल्यार्पण पुश्पांजलि अर्पित करने के लिए वरिश्ठ काग्रेंस जन श्री शंकर दत्तमिश्र के नेतृत्व मे शहर व वार्ड स्तरीय कागें्रस जनों के समावेश के साथ 100 सदस्यीय टास्कफोर्स का भी गठन किया गया है। निजामुद्वीन खंा महेश दीक्षित आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मा. अटल जी के दीघाZयु के लिये हुआ हवन पूजन

Posted on 24 December 2010 by admin

राष्ट्र गौरव भारत के पूर्व यशस्वी प्रधानमन्त्री मा. अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 24 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हीरो बाजपेई के द्वारा हनुमान मिन्दर आम्रपाली मार्केट इिन्दरा नगर में हवन पूजन एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही एवं  पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह विशेड्ढ रूप से उपस्थित थे।

dsc_4497मा. अटल जी के 86 वड्ढZ पूरे होने तथा 87 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा हीरो बाजपेई की अगुवाई में हनुमान मिन्दर पर हवन पूजन  किया गया ।  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले श्रद्वेय बाजपेई जी का कल जन्म दिवस है उनके  दीघाZयु के लिये पूरा देश कामना कर रहा है उनके दिशा निर्देश की वर्तमान समय में भारत को  काफी आवश्यकता है।
पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि पोखरन में विस्फोट कर मा. अटल जी ने भारत को शक्तिशाली बनाया।  प्रधानमन्त्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने ऐतिहासिक कार्य 5 वड्ढोZ में किये।  जो कि कांग्रेस ने 50 वड्ढZ के शासनकाल रहते नहीं किये।  वर्तमान में महंगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है।  जबकि अटल जी के शासनकाल में महंगाई पर पूरी तरीके से नियन्त्रित थी।

dsc_4527आज के कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हीरो बाजपेई ने कहा कि अटल जी दीघाZयु हों ऐसा पूरा देश चाहता है।  अटल जी के स्वास्थ्य लाभ के लिये हम सभी कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन करके ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे हम सबके बीच जल्दी ही सक्रिय राजनीति में लौटे।  ऐसी ही कामना है।   कार्यक्रम में महापौर डा.ं दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, अशोक तिवारी, अमित पुरी, सह मीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, अन्जू रामचन्दानी, मीना तिवारी, चन्द्रशिला सिंह, शशि जोशी, पाड्ढZद अरूण तिवारी, रमेश कपूर बाबा, मुन्ना मिश्रा, रामकृष्ण यादव, चन्दन सिंह नेगी, नरेन्द्र शर्मा, उमाशंकर त्रिपाठी, संजय सिंह राठौर, राजू द्विवेदी, जितेन्द्र बाल्मीकि, वीरेन्द्र बाल्मीकि, वेद प्रकाश, निखिलेश्वर सिंह, ऋिड्ढ आनन्द जायसवाल, के.सी.सिंह मनीड्ढ वर्मा, अशोक उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।  प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने इस अवसर पर लोगों को मिष्ठान वितरित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के प्रशासन और पुलिस बल के भारी दुरूपयोग का आरोप लगाया

Posted on 24 December 2010 by admin

8भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य  प्रताप शाही ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मायावती सरकार पर पंचायत चुनाव में सत्ता, धनबल, बाहुबल और प्रदेश के प्रशासन और पुलिस बल के भारी दुरूपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने उ0प्र0 के राज्यपाल से न्यायिक जांच की मांग करते हुये कहा कि जिस तरह से मायावती सरकार ने प्रदेश भर में पंचायत चुनाव में हुई व्यापक धांधली, पंचायत प्रतिनिधियों एवं उनके प्रस्तावक समर्थकों का अपहरण तथा उनके साथ मारपीट, प्रशासन और पुलिस के दुरूपयोग और संवैधानिक व्यवस्थाओं को तहस-नहस कर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की हत्या की गई तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ व्यापक तौर पर फर्जी मुकदमें दर्ज किये गये वह घोर निन्दनीय है। श्री शाही ने राज्यपाल से मांग की कि पंचायत चुनाव की न्यायिक जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को दण्डित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे कोई भी सरकार आम जनता के अधिकारों के साथ सत्ता के बल पर इस तरह का पुनः खिलवाड़ न कर सके।

पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न तथा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी धांधली को लेकर शहीद स्मारक,लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक धरना आयोजित किया गया। धरने का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। धरने को संबोधित करते हुये कहा बसपा सरकार ने सपा सरकार से भी बढ़कर जिस तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या की, संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई, और चुनाव आयोग को अपने इशारे पर नचाया इससे पूरे प्रदेश में भारी आक्रोश है। यह एक गम्भीर मुद्दा है। प्रदेश की जनता ने मुलायम सिंह को भी सबक सिखाया था और आने वाले चुनाव में जनता मायावती को भी इस बात का सबक सिखा देगी कि सत्ता का दुरूपयोग का परिणाम क्या होता है ?

प्रदेश अध्यक्ष ने बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज ब्लाक में मतगणना में धांधली कर बसपा प्रत्याशी को जिताने, भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जबरदस्ती हराने और पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित उनके पुत्र और समर्थकों पर फर्जी अपराधिक मुकदमें दर्ज करने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये कहा कि समूचे प्रदेश में हुई इन घटनाओं को पार्टी गांव चलों अभियान के माध्यम से घर-घर ले जा रही है। अन्याय और जुर्म के खिलाफ सत्ता को उखाड़ फेंकने और भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प करते हुये उन्होंने श्री सुभाष त्रिपाठी सहित फर्जी मुकदमें वापस लेने हेतु राज्यपाल से मांग की है।

9वरिष्ठ नेता श्री लालजी टण्डन ने धरने को संबोधित करते हुये उ0प्र0 की जनता को आह्वान किया कि जितना जल्दी  संभव हो इस अत्याचारी शासन का अन्त होना चाहिए और अधिकारों का दुरूपयोग करने वाले शासन के अधिकारियों को इस बात की चेतावनी दी कि यदि वे आम जनता के संवैधानिक अधिकारों का इसी तहर हनन करते रहेंगे तो आने वाले दिनों में उसके दुष्परिणाम उनको भोगना पड़ेगा। डा0 दिनेश शर्मा, विन्ध्यवासिनी कुमार, वरिष्ठ विधायक सुरेश श्रीवास्तव, गोमती यादव, दिवाकर सेठ, राजेन्द्र तिवारी ने भी धरने को संबोधित किया एवं महामहिम राज्यपाल, उ0प्र0 को एक ज्ञापन भेजा। धरने में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री संगठन नागेन्द्र नाथ, सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, आशुतोष टण्डन, संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीशचन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, महानगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष भिखारी सिंह, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक डा0 अनुपम आलोक, संयोजक अन्तोदय राजकेशर सिंह,जे ऊर्जा के संयोजक सुधाकर त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सुर्य प्रकाश पाल, चुनाव प्रबन्धन के रामकुमार शुक्ला, विरेन्द्र तिवारी, अनिल बाजपेई, राजीव मिश्रा, अभय सेठ, गोविन्द पाण्डेय, रमेश तुफानी, संजय शुक्ला, प्रदीप भार्गव, विपिन मिश्रा, मनीष शुक्ला, विनोद सिंह, सुषमा खरगवार, रांगिनी रस्तोगी आदि प्रमुख थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर-बिठूर के समेकित विकास हेतु घोषित 1340 करोड़ रू0 की 105 परियोजनाओं में से अवशेष 24 परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा करें-माननीया मुख्यमंत्री जी

Posted on 24 December 2010 by admin

कानपुर-बिठूर में विद्युत उपकेन्द्रों, आवासों, रेलवे उपरगामी सेतु, पेयजल योजनाएं तथा सीवरेज सम्बन्धी कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाये
माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एवं
मुख्य सचिव ने कानपुर-बिठूर में विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने कानपुर-बिठूर के समग्र विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे विद्युत उपकेन्द्रों, आवासों, रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण, पेयजल योजनाएं तथा सीवरेज सम्बन्धी कार्यों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कानपुर-बिठूर शहर हेतु घोषित एवं शिलान्यास की गयीं 1340 करोड़ रूपये लागत की 105 विभिन्न  कार्यों का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये अधोमानक कार्यों पर गम्भीर रूख अपनाते हुए सम्बन्धित अभियन्ताओं के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही तथा ठेकेदार से आवश्यक धनराशि की कटौती करने के निर्देश दिये हैं।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने अवशेष कार्यों के अन्तर्गत बिठूर में 220@132 के0वी0ए0 उपकेन्द्र, कानपुर दक्षिण में 220@132 के0वी0ए0 उपकेन्द्र के निर्माण को समय से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार डूडा द्वारा निर्मित कराये जा रहे 155 आवासों का निर्माण, कानपुर-इलाहाबाद मार्ग पर रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण, पतारा ब्लाक के ग्राम बरनाव में रिन्द सेतु का निर्माण, कानपुर नगर के पेयजल योजना-1 और 2 तथा कानपुर नगर की सीवरेज योजना-1 और फेज-2 को भी प्राथमिकता से पूरा करने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने 105 स्वीकृत परियोजनाओं में से अवशेष 24 कार्यों को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने शहरी अवस्थापना सुविधाओं से जुड़े नगर विकास, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे कानपुर-बिठूर में अपने-अपने विभागों से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से सुनिश्चिता करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि कानपुर-बिठूर  शहर के लिए घोषित व शिलान्यास की गयीं सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाए, जिससे आम जनता को इन योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित एवं शिलान्यास की गयीं 105 विभिन्न परियोजनाओं में 81 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देष तब दिये जब राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र तथा मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कल माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कानपुर-बिठूर जाकर, वहां संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण व समीक्षा करने के उपरान्त उनके निश्कर्शों से उन्हें अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत 27 नवम्बर, 2010 को श्री मिश्र को विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया था।

श्री मिश्र ने सबसे पहले बिठूर में बाल्मीकि आश्रम व लवकुश आश्रम के उच्चीकरण तथा पर्यटकों को सस्ते एवं भोजन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यात्री निवास के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कानपुर एवं बिठूर में आधुनिक स्वागत एवं सूचना केन्द्र, पर्यटकों के वाहन हेतु निर्मित कराये गये वाहन पार्किंग की व्यवस्था, बिठूर में बस स्टैण्ड व टैम्पों स्टैण्ड के उच्चीकरण, सुलभ काम्पलेक्स एवं जनसुविधाओं की व्यवस्था तथा लक्ष्मीबाई तिराहे पर निर्मित कराये गये दो मनु-द्वारों का भी निरीक्षण किया।

श्री मिश्र ने बिठूर के उपरान्त कानपुर नगर की विभिन्न परियोजनाओं@कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कानपुर नगर के पनकी में निर्मित सॉलिड वेस्ट परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। सॉलिड वेस्ट परियोजना का क्रियान्वयन मे0 ए टु जेड द्वारा किया जा रहा है, जिसके द्वारा शहर के दो जोन से घर-घर से कूड़ा एकत्रित करके लाया जा रहा है। इससे शहर में विभिन्न स्थानों पालीथीन एवं अन्य प्रकार से कूडे़ से होने वाले प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं से लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने इसके पश्चात् चिड़ियाघर चैराहे से बीमा चैराहा होते हुए कम्पनीबाग चैराहे तक बनने वाली 2.50 कि0मी0, जी0टी0रोड गुरूदेव पैलेस चैराहे से चिड़ियाघर होते हुए गंगा बैराज तक 2.60 कि0मी सड़क निर्माण, कानपुर नगर की जलापूर्ति योजना फेज-1 तथा फेज 2 का निरीक्षण किया।

इसके अतिरिक्त श्री मिश्र ने सरसैयाघाट के सौन्दर्यीकरण के कार्य, सरसैयाघाट की वर्तमान प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं नये प्रकाश बिन्दु लगाने के कार्य तथा सरसैयाघाट से बड़ा चैराहा मेस्टन रोड लाटूश रोड होते हुए बांस मण्डी तक की 2.8 कि0मी0 के सड़क निर्माण कार्य को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने कानपुर नगर की सीवरेज योजना फेज-1 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में श्री मिश्र को अवगत कराया गया कि कानपुर एवं बिठूर के लिए माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं@शिलान्यास के अन्तर्गत ऊर्जा विभाग-3, डूडा-3, उ0प्र0राज्य सेतु निर्माण निगम कानपुर-4, उ0प्र0 जल निगम बैराज इकाई-2, उ0प्र0जल निगम बैराइ निर्माण खण्ड(2)-1, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई-2, आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड (20)-1, लोक निर्माण विभाग-14, नगर निगम-8, तथा कानपुर विकास प्राधिकरण के-67 कार्य स्वीकृत हैं। जिनमें डूडा-1, उ0प्र0राज्य सेतु निर्माण निगम-2, उ0प्र0जल निगम बैराइ निर्माण खण्ड(2)-1, आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड(20)-1, लोक निर्माण विभाग-7, नगर निगम-8 तथा कानपुर विकास प्राधिकरण के-61 कार्य शामिल हैं। ये समस्त कार्य पूरे हो चुके हैं।

श्री मिश्र को बताया गया कि अब तक पूरे किये गये कार्यों से विभिन्न कार्यों की तकनीकी जांच करायी गयी। इनमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में सावित्री बाई फुले, महिला छात्रावास का निर्माण, ब्रम्हावर्त घाट बिठूर के दोनों ओर घाटों का चैड़ीकरण, चिड़ियाघर चैराहे से बीमा चैराहा होते हुए कम्पनीबाग चैराहा तक सड़क निर्माण, जी0टी0 रोड गुरूदेव पैलेस चैराहे से चिड़ियाघर होते हुए गंगा बैराज तक सड़क निर्माण तथा गुमटी नं0-9 से नमक फैक्ट्री चैराहा होते हुए विजय नगर चैराहा कालपी रोड तक के सड़क निर्माण की तकनीकी जांच करायी गयी है। इसके अतिरिक्त दादा नगर चैराहे से नहर होते हुए बाईपास तक के सड़क निर्माण, बिठूर के आन्तरिक मार्गों के ड्रेनेज सहित सुधार कार्य तथा मैनावती बिठूर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की भी तकनीकी जांच करायी जा चुकी है।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री रवीन्द्र सिंह, माननीया मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव श्री आर0पी0 सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, मण्डलायुक्त कानपुर श्री अमित कुमार घोष, जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्षतिग्रस्त वितरण ट्रांसफार्मरों के बदले जाने की प्रक्रिया का सरलीकरण

Posted on 24 December 2010 by admin

प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्री रामवीर उपाध्याय के निर्देश पर पावर कारपोरेशन ने क्षतिग्रस्त वितरण ट्रांसफार्मरों के बदले जाने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया है।

इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को सर्वप्रथम स्टोर में जमा कराने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। अब ट्रांसफार्मर जलने या क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर अवर अभियन्ता (जे0ई0) द्वारा 24 घंटे के अन्दर क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को सम्बंधित वर्कशाप में जमा कराया जायेगा। वर्कशाप खण्ड से ही क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की प्राप्ति तथा क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर प्रमाण पत्र रिपोर्ट (डी0टी0सी0) अवर अभियन्ता को उपलब्ध कराया जायेगा। डी0टी0सी0 रिपोर्ट के आधार पर वर्कशाप से ही मरम्मतशुदा ट्रांसफार्मर अवर अभियन्ता को उपलब्ध कराया जायेगा।

मरम्मतशुदा ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराये जाने का उत्तरदायित्व विद्युत कार्यशाला (वक्र्स) का होगा। मरम्मतशुदा ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने पर ही कार्यशाला द्वारा नये ट्रांसफार्मरों की मांग आकिस्मक परिस्थितियों में ही स्टोर खण्ड (भण्डार) से की जायेगी। ट्रांसफार्मरों के प्रतिस्थापन एवं उपलब्धता के अनुश्रवण हेतु डिस्कामों के मुख्य अभियन्ता (सामग्री प्रबंध) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।    डिस्कामों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिये गये हैं कि जिन जनपदों में ट्रांसफार्मरों की वर्कशाप नहीं है, उन जनपदों में नये कार्यशालाओं (वर्कशाप) को खोलने की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ कर दी जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद देवरिया में 25 बोरी मिथ्याछाप तम्बाकू जब्त ,हमीरपुर में 300 किग्रा0 सरसों का तेल, 420 किग्रा0 तम्बाकू जब्त

Posted on 24 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक 506 मामलों में दर्ज एफ.आई.आर. में 786 व्यक्तियों को नामित करते हुए 485 दोशियों को गिरफ्तार किया गया।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम आई.पी.सी. की धारा-272, 273 के तहत कार्रवाई करते हुए आज 15 जनपदों- बाराबंकी, हमीरपुर, अम्बेडकर नगर, रायबरेली, प्रतापगढ़, महोबा, कांशीराम नगर, देवरिया, रामपुर, उन्नाव, बहराइच, बदायूं, गाजियाबाद, सीतापुर एवं लखनऊ में एफ.डी.ए.टीम द्वारा छापे मारकर 30 नमूने संग्रहीत करते हुए लगभग 01 लाख 36 हजार रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि आज बाराबंकी में 02 कुन्तल सड़े-गले केले एवं सेब जब्त कर नश्ट किये गये। जनपद हमीरपुर में 03 कुन्तल अपमश्रित सरसों का तेल, 420 किग्रा0 तम्बाकू, 40 किग्रा. पपीता एवं 01 कुन्तल बैंगन जब्त करते हुए 08 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद अम्बेडकर नगर में 50 किग्रा0 केला जब्त कर नश्ट किया गया। इसी प्रकार जनपद रायबरेली में 10 दर्जन केले एवं 20 किग्रा0 टमाटर, प्रतापगढ़़ में 20 किग्रा0 फल एवं सब्जी, जनपद महोबा में 01 कुन्तल फल एवं सब्जी तथा जनपद दवेरिया के कोतवाली शहर क्षेत्र में 25 बोरी मिथ्याछाप तम्बाकू जब्त करते हुए एफ.आई.आर.दर्ज करायी गई। एफ.आई.आर. में ब्रजेश, मुकेश, हीरालाल एवं दयानन्द को नामित करते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद रामपुर में 02, उन्नाव में 01, गाजियाबाद में 01, सीतापुर में 02, लखनऊ में 5, बहराइच एवं बदायूं में 03-03 नमूने संग्रहीत किये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आई.पी.सी. की धारा-272, 273 के अन्तर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध मारे गये छापों में अब तक लगभग 451.43 लाख रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाईयों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। एफ.डी.ए. टीम को सन्दिग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिश्ठानों से नमूने संकलित करने के साथ ही उन्हें यह निर्देश दिये गये हैं कि नमूनों में अपमिश्रण की पुिश्ट होने पर अपराधियों के विरूद्ध अधिनियम कि सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई की जाये। प्रवक्ता ने बताया कि मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में िशथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियोें के विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू महासभा को राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद

Posted on 24 December 2010 by admin

अखिल भारत हिन्दू महासभा राम जन्मभूमि मामले में उच्च न्यायालय लखन खण्डपीठ के आये निर्णय के खिलाफ अपील दाखिल करने के बाद पार्टी के उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष कमलो तिवारी आज यहां उच्चतम न्यायालय से न्याय मिलने की उम्मीद जताते हुये कहा कि भगवान राम के मन्दिर निर्माण के लिये सम्पूर्ण भूमि मिल जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखन खण्डपीठ ने अपने निर्णय में राम जन्मभूमि को तीन हिस्सों में बांट दी थी जिसके खिलाफ पार्टी की ओर पैरोकारी करते रहे हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदो इकाई के अध्यक्ष कमलो तिवारी ने बीते 22 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट में भगवान श्रीराम लला विराजमान, सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा का विपक्षी पार्टी बनाते हुये अपील दाखिल की थी। अपील दाखिल होने के बाद यहां जारी बयान में हिन्दू महासभा के नेता श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी उच्च न्यायालय के आये निर्णय में श्रीराम जन्म भूमि के बंटवारे का विरोध करती आ रही है, और इसी विरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी अपील में पार्टी ने कहा है कि जब सुन्नी वक्फ बोर्ड का दावा उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था तो किस कानूनी आधार पर उसे एक तिहाई भूमि दी गयी है। इसके साथ ही यह भी अपील की गयी है कि निर्मोही अखाड़ा एवं राम लला विराजमान को एक-एक तिहाई जमीन देना भी गलत है। पार्टी ने कहा है कि उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार भविय में कभी भी राम मन्दिर का निर्माण सम्भव ही नहीं हो सकता है। अपील में हिन्दू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि हिन्दुओं के आराध्य देवता भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण के लिये पूरी जमीन हिन्दुओं को मिले क्योंकि वह पूरी जमीन श्रीराम की है। इसके साथ ही श्री तिवारी ने कहा कि दो में अन्य कई राम मन्दिर की तरह धार्मिक स्थलों को लेकर न्यायालय में दस्तक देने की योजना तैयार कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे -नसीमुद्दीन सिद्दीकी ,जन्म दिवस पर कृषि मंत्री की श्रद्धांजलि

Posted on 24 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं कृषि मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से चौधरी साहब की किसानों के बीच अलग पहचान बनी हुई है।

श्री सिद्दीकी ने आज यहां पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर विधान भवन के मुख्य द्वारा पर स्थापित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जाति या धर्म से महान नहीं होता बल्कि वह अपने गुणों से महान होता है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके बताये रास्ते पर चले।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि श्री संजय अग्रवाल, निदेशक सूचना श्री अजय कुमार उपाध्याय सहित जन प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in