Categorized | कानपुर

कानपुर-बिठूर के समेकित विकास हेतु घोषित 1340 करोड़ रू0 की 105 परियोजनाओं में से अवशेष 24 परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा करें-माननीया मुख्यमंत्री जी

Posted on 24 December 2010 by admin

कानपुर-बिठूर में विद्युत उपकेन्द्रों, आवासों, रेलवे उपरगामी सेतु, पेयजल योजनाएं तथा सीवरेज सम्बन्धी कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाये
माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एवं
मुख्य सचिव ने कानपुर-बिठूर में विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने कानपुर-बिठूर के समग्र विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे विद्युत उपकेन्द्रों, आवासों, रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण, पेयजल योजनाएं तथा सीवरेज सम्बन्धी कार्यों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कानपुर-बिठूर शहर हेतु घोषित एवं शिलान्यास की गयीं 1340 करोड़ रूपये लागत की 105 विभिन्न  कार्यों का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये अधोमानक कार्यों पर गम्भीर रूख अपनाते हुए सम्बन्धित अभियन्ताओं के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही तथा ठेकेदार से आवश्यक धनराशि की कटौती करने के निर्देश दिये हैं।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने अवशेष कार्यों के अन्तर्गत बिठूर में 220@132 के0वी0ए0 उपकेन्द्र, कानपुर दक्षिण में 220@132 के0वी0ए0 उपकेन्द्र के निर्माण को समय से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार डूडा द्वारा निर्मित कराये जा रहे 155 आवासों का निर्माण, कानपुर-इलाहाबाद मार्ग पर रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण, पतारा ब्लाक के ग्राम बरनाव में रिन्द सेतु का निर्माण, कानपुर नगर के पेयजल योजना-1 और 2 तथा कानपुर नगर की सीवरेज योजना-1 और फेज-2 को भी प्राथमिकता से पूरा करने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने 105 स्वीकृत परियोजनाओं में से अवशेष 24 कार्यों को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने शहरी अवस्थापना सुविधाओं से जुड़े नगर विकास, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे कानपुर-बिठूर में अपने-अपने विभागों से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से सुनिश्चिता करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि कानपुर-बिठूर  शहर के लिए घोषित व शिलान्यास की गयीं सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाए, जिससे आम जनता को इन योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित एवं शिलान्यास की गयीं 105 विभिन्न परियोजनाओं में 81 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देष तब दिये जब राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र तथा मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कल माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कानपुर-बिठूर जाकर, वहां संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण व समीक्षा करने के उपरान्त उनके निश्कर्शों से उन्हें अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत 27 नवम्बर, 2010 को श्री मिश्र को विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया था।

श्री मिश्र ने सबसे पहले बिठूर में बाल्मीकि आश्रम व लवकुश आश्रम के उच्चीकरण तथा पर्यटकों को सस्ते एवं भोजन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यात्री निवास के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कानपुर एवं बिठूर में आधुनिक स्वागत एवं सूचना केन्द्र, पर्यटकों के वाहन हेतु निर्मित कराये गये वाहन पार्किंग की व्यवस्था, बिठूर में बस स्टैण्ड व टैम्पों स्टैण्ड के उच्चीकरण, सुलभ काम्पलेक्स एवं जनसुविधाओं की व्यवस्था तथा लक्ष्मीबाई तिराहे पर निर्मित कराये गये दो मनु-द्वारों का भी निरीक्षण किया।

श्री मिश्र ने बिठूर के उपरान्त कानपुर नगर की विभिन्न परियोजनाओं@कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कानपुर नगर के पनकी में निर्मित सॉलिड वेस्ट परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। सॉलिड वेस्ट परियोजना का क्रियान्वयन मे0 ए टु जेड द्वारा किया जा रहा है, जिसके द्वारा शहर के दो जोन से घर-घर से कूड़ा एकत्रित करके लाया जा रहा है। इससे शहर में विभिन्न स्थानों पालीथीन एवं अन्य प्रकार से कूडे़ से होने वाले प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं से लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने इसके पश्चात् चिड़ियाघर चैराहे से बीमा चैराहा होते हुए कम्पनीबाग चैराहे तक बनने वाली 2.50 कि0मी0, जी0टी0रोड गुरूदेव पैलेस चैराहे से चिड़ियाघर होते हुए गंगा बैराज तक 2.60 कि0मी सड़क निर्माण, कानपुर नगर की जलापूर्ति योजना फेज-1 तथा फेज 2 का निरीक्षण किया।

इसके अतिरिक्त श्री मिश्र ने सरसैयाघाट के सौन्दर्यीकरण के कार्य, सरसैयाघाट की वर्तमान प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं नये प्रकाश बिन्दु लगाने के कार्य तथा सरसैयाघाट से बड़ा चैराहा मेस्टन रोड लाटूश रोड होते हुए बांस मण्डी तक की 2.8 कि0मी0 के सड़क निर्माण कार्य को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने कानपुर नगर की सीवरेज योजना फेज-1 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में श्री मिश्र को अवगत कराया गया कि कानपुर एवं बिठूर के लिए माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं@शिलान्यास के अन्तर्गत ऊर्जा विभाग-3, डूडा-3, उ0प्र0राज्य सेतु निर्माण निगम कानपुर-4, उ0प्र0 जल निगम बैराज इकाई-2, उ0प्र0जल निगम बैराइ निर्माण खण्ड(2)-1, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई-2, आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड (20)-1, लोक निर्माण विभाग-14, नगर निगम-8, तथा कानपुर विकास प्राधिकरण के-67 कार्य स्वीकृत हैं। जिनमें डूडा-1, उ0प्र0राज्य सेतु निर्माण निगम-2, उ0प्र0जल निगम बैराइ निर्माण खण्ड(2)-1, आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड(20)-1, लोक निर्माण विभाग-7, नगर निगम-8 तथा कानपुर विकास प्राधिकरण के-61 कार्य शामिल हैं। ये समस्त कार्य पूरे हो चुके हैं।

श्री मिश्र को बताया गया कि अब तक पूरे किये गये कार्यों से विभिन्न कार्यों की तकनीकी जांच करायी गयी। इनमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में सावित्री बाई फुले, महिला छात्रावास का निर्माण, ब्रम्हावर्त घाट बिठूर के दोनों ओर घाटों का चैड़ीकरण, चिड़ियाघर चैराहे से बीमा चैराहा होते हुए कम्पनीबाग चैराहा तक सड़क निर्माण, जी0टी0 रोड गुरूदेव पैलेस चैराहे से चिड़ियाघर होते हुए गंगा बैराज तक सड़क निर्माण तथा गुमटी नं0-9 से नमक फैक्ट्री चैराहा होते हुए विजय नगर चैराहा कालपी रोड तक के सड़क निर्माण की तकनीकी जांच करायी गयी है। इसके अतिरिक्त दादा नगर चैराहे से नहर होते हुए बाईपास तक के सड़क निर्माण, बिठूर के आन्तरिक मार्गों के ड्रेनेज सहित सुधार कार्य तथा मैनावती बिठूर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की भी तकनीकी जांच करायी जा चुकी है।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री रवीन्द्र सिंह, माननीया मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव श्री आर0पी0 सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, मण्डलायुक्त कानपुर श्री अमित कुमार घोष, जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in